जानिए पूरी जानकारी Snack Video App क्या और इससे पैसे कैसे कमायें?

Snack Video App से पैसे कमाने के तरीके की पूरी जानकारी | How To Make Money From Snack Video App In Hindi

Snack video app se paise kaise kamaye,snack video app se paise kamane ke tarike
Snack Video App Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों इस बेहतरीन tips & tricks में हम आपको बताने जा रहे हैं कि Snack Video App क्या है और इसको कैसे use करें? देखिये दोस्तों आप इस app को मनोरंजन के साथ-साथ ऑनलाइन पैसे कमाने का एक आसान जरिया भी बना सकते हैं।

आप कब तक दूसरे का वीडियो देखकर खुद का समय बर्बाद करते रहेंगे? इससे अच्छा होगा कि मनोरंजन के साथ स्मार्ट वर्क करके घर बैठे पैसे कमायें। तो चलिए हम आपको बताएंगे कि Snack Video App से पैसे कैसे कमायें?

Snack Video App क्या है और ये कैसे काम करता है?

दोस्तों आपको बता दें कि Snack Video App एक funny video application है जैसे कि tiktok, vigo, josh, Helo और भी बहुत सारे ऐसे app है। ठीक उसी तरह का ये app है। इस application में आप funny video के साथ-साथ कोई भी short वीडियो बनाकर आप अपलोड कर सकते हैं और बहुत सारे ऐसे वीडियो आप इस application के माध्यम से देख भी सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- घर बैठे Online पैसे कमाने के 10 सबसे आसान तरीके।

भारत में tiktok, helo, likee इत्यादि apps पर प्रतिबंध लगने के बाद से Snack video app आज के समय मे काफी popular app है। फिलहाल दोस्तों अगर आप Snack Video App को use करते हैं तो आप इस पर जल्दी पॉपुलर हो सकते हैं।

जी हाँ दोस्तों अगर आप वीडियो बनाते हैं और आपका कंटेंट सही होगा तो आप इस पर बहुत ही जल्दी पॉपुलर हो सकते हैं। इस application में video बनाने में ज्यादा परेशानी हो इसके लिए तरह-तरह के फिल्टर दिया है। जिसके मदद से आप आसानी से बहुत अच्छी-अच्छी वीडियो बिना ज्यादा मेहनत के बना सकते हैं और बहुत जल्दी snack video app पर पॉपुलर हो सकते हैं।

Snack Video App किस देश का है?

दोस्तों Snack Video App को चीन का app कहा जाता है क्योंकि आपको मालूम होगा कि kwai app भी चीन का था और जो snack video app कंपनी है उसका शेयर kwai app में था। इस तरह कहा जाता है कि यह app चीन का है।

लेकिन जब आप इस app को google play store में इसके privacy policy को open करके देखेंगे तो ये कम्पनी सिंगापुर की एक कम्पनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। इस कारण कुछ लोग इसको सिंगापुर का app भी कहते हैं।

Snack Video App कैसे Download और use करें?

दोस्तों अगर आप भी सोचते हैं कि Snack Video App को कैसे use करें ताकि अच्छी वीडियो बना सकें और जल्दी पॉपुलर हो सकें तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। यहाँ हम आपको पूरी विस्तार से बताएंगे कि Snack Video App कैसे download और use करें?

सबसे पहले आपको google प्ले स्टोर open करना है। प्ले स्टोर open करने के बाद आपको snack video लिखकर search करना है। जैसे ही आप snack video लिखकर सर्च कीजियेगा आपके सामने इस app को install करने का ऑप्शन आ जायेगा।

इसको install करने के बाद आप इसे open कीजिये। जैसे ही आप इसे open कीजियेगा video चलना शुरू हो जाएगा। इस Application में आपको बहुत ही अच्छा-अच्छा वीडियो देखने को मिल जाएगा। आप अपने इच्छानुसार कोई भी वीडियो देख सकते हैं।

Snack Video App को use करने का तरीका बस वहीं है जैसे आप tiktok, helo इत्यादि app को use करते हैं। इस एप्पलीकेशन में आपको ऊपर की तरफ तीन ऑप्शन nearby, trending, following दिखाई देगा।

ये भी पढ़ें:- Meesho App पर अपना Online दुकान खोलकर पैसे कमायें जाने पूरी जानकारी।

Nearby में आपके आसपास के जो वीडियो बनाये होंगे उस वीडियो को आप देख सकते हैं और आप जिनको इस app पर follow करते हैं उनका वीडियो following में देख सकते हैं। वहीं जो वीडियो वर्तमान में सबसे ज्यादा चल रहे हैं वो वीडियो आप trending में देख सकते हैं।

Snack Video App पर account कैसे create करें?

दोस्तों Snack Video App पर वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले आपको इस पर अपना account create करना होगा। इसके लिए आपको 👤 पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करने के बाद आपको तीन तरीके से account create करने का ऑप्शन मिलेगा।

1. अगर आप चाहे तो अपना फेसबुक एकाउंट से login करके account बना सकते हैं।
2. snack video app पर आप अपने google account से login करके भी account create कर सकते हैं।
3. आप चाहे तो इस पर अपना फोन नम्बर के द्वारा भी अपना account create कर सकते हैं।

एक बार इस पर account बनाने के बाद आप कभी भी इस अपना बॉयोडाटा देख सकते हैं कि आपका कितने फॉलोवर बढ़े और कितने वीडियो आपने अपलोड किए हैं। उन वीडियो पर कितने लाइक,कमेंट आये हैं।

Snack Video App पर वीडियो कैसे बनायें?

Snack Video App पर एकाउंट बनाने के बाद अब आप अपना भी वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं। अब आपके मन में एक सवाल जरूर आयेगा कि snack video app पर वीडियो कैसे बनायें तो चलिए हम आपको पूरी विस्तार से जानकारी देने की कोशिश करते हैं।

अपना खुद का वीडियो बनाने के लिए आपको【+】के icon पर क्लिक करना है। इस icon पर क्लिक करने के बाद आपको वीडियो बनाने के लिए MV, Camera, और Album का ऑप्शन मिल जाएगा।

अगर आप पहले से ही कोई वीडियो बनाकर रखे हैं तो आप album पर क्लिक करके अपलोड कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि कैमरा से रिकॉर्ड करके वीडियो बनाये तो आपको camera वाले ऑप्शन पर क्लिक करके वीडियो बना सकते हैं। वीडियो अच्छा बनाने के लिए आपको flip, timer, speed, beauty, music का ऑप्शन मिल जाएगा।

Snack Video App में video कैसे वायरल करें?

दोस्तों इस app पर ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपका फॉलोवर ज्यादा होना बहुत जरूरी है। इसके लिए आपका पोस्ट वायरल होना चाहिए। लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि snack video app में video कैसे वायरल करें तो सबसे पहले कोई भी वीडियो publish करते समय hashtag लगाना मत भूलिएगा।

ये भी पढ़ें:- Freelancing से पैसे कमाने के 100 बेहतरीन तरीके।

साथ ही आपको tagging का भी इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही आपको लगातार वीडियो अपलोड करते रहना चाहिए इससे आपका वीडियो जल्दी पॉपुलर होने में काफी मदद मिलेगा।

Snack Video App से पैसे कमाने के तरीके

दोस्तों अब हम आपको snack video app से पैसे कमाने के तरीके बताने जा रहे हैं ताकि अगर आप मेहनत कर रहे हैं तो अच्छा पैसा भी कमा सकें। आपको बताते चलें कि इस app से टिकटोक जैसे तो direct पैसे कमाने का ऑप्शन उपलब्ध नहीं है लेकिन और भी ऐसे कई सारे तरीके हैं जिससे कि आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। तो चलिए दोस्तों snack video app से पैसे कमाने के तरीके के बारे में पूरी विस्तार से जानते हैं।

Snack Video App पर Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें

दोस्तों आज के समय में affiliate marketing से पैसे कमाने का सबसे पॉपुलर तरीका बन चुका है। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि आप इसको किसी भी प्लेटफॉर्म पर कर सकते हैं। अगर आपके snack video app पर ज्यादा संख्या में फॉलोवर्स है तो आपके लिए इससे अच्छा बात कुछ हो ही नहीं सकता।

जी हाँ दोस्तों अगर आप इस app पर एक बार पॉपुलर हो गए तो किसी भी कम्पनी का समान affliate marketing के जरिये ऑनलाइन बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं।

Snack Video App पर Invite करके पैसे कमायें

अगर आप इस app को open करेंगे तो इसके Navigation मेनू में Setting आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो आपको Play & Earn का Option मिलेगा। इस option पर आपको Click करने के बाद आपको Invite & Get 10000 Coin Now का ऑप्शन दिखेगा।

ये भी पढ़ें:- Instagram से पैसे कमाने के 5 आसान तरीके।

जब आप किसी को invite करेंगे तो अगर कोई इस app पर रजिस्टर करता है तो आपको इसके बदले 25 से लेकर 70 रूपए या इससे भी ज्यादा मिल जाते है और जब आपके wallet में 5000 Coin हो जायेंगे तो आप इसे Paytm में Transfer करके अपने पैसे को निकाल सकते है।

Snack Video App में Sponsorship से पैसे कैसे कमायें

दोस्तों अगर आपके इस application पर ज्यादा संख्या में फॉलोवर्स है तो आज बड़ी-बड़ी कम्पनियां अपने प्रोडक्ट या फिर किसी वेबसाइट को आपके द्वारा sponshership के जरिये प्रोमोट करवाती है। इसके बदले आप अपने अनुसार मनचाहा पैसा चार्ज कर सकते हैं। Sponshership इस app से पैसे कमाने का एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

Contests से पैसे कमायें

दोस्तों इस तरह के apps पर हमेशा कोई न कोई contests चलते रहते हैं जिसमे कोई भी भाग ले सकता है। इस contests में जितने वाले contestent को फोन,टीशर्ट आदि कई सारे prize दिया जाता है। अगर आप भी इसमें भाग लेंगे तो प्राइज जीतकर पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष Final Word: Snack Video App से पैसे कैसे कमायें

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Snack Video App क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें? उम्मीद करता हूँ कि आपको इसके बारे में और जानकारी के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। जितना हो सके अच्छी और सटीक जानकारी दिया गया है।

फिर दोस्तों Snack Video App से पैसे कैसे कमायें के बारे में कोई सवाल हो आप हमसे बिना देरी किये हमसे पूछ सकते हैं। हम आपके हर सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे और अगर दोस्तों आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे share जरूर कीजियेगा।

Share this article on

Leave a Comment