इंडिया में Online पैसे कैसे कमायें इन हिंदी 2021 | ऑनलाइन पैसे कमाने के 5 बेहतरीन टिप्स
![]() |
ऑनलाइन पैसे कमायें |
कुछ लोग ये कह कर रो रहे हैं कि 2021 में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये? इंग्लिश आती नहीं, कमायेंगे कैसे, जॉब कैसे करेंगे, आगे कैसे बढ़ेंगे वहीँ पर कुछ लोग बहाने बनाने के बजाय हिंदी के दम पर लाखों कमा रहे हैं।
आपको 3 ऐसी बाते बताऊंगा जिससे आने वाले समय में घर बैठे online पैसे कमाने के लिए आपको बहुत बड़ी अवसर मिलेगा।
कुछ दिनों पहले Google के एक अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जो लोग Internet पर आ रहे हैं उसमें से 90 प्रतिशत यूजर्स भारतीय भाषा का उपयोग करते हैं। दूसरी बात कि भारत में उपयोग की जाने वाली भाषा में हिंदी दूसरे नम्बर है और अगले कुछ दिनों में यानी लगभग 2021 में इंग्लिश को पार कर सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला भाषा बन जायेगा।
तीसरा बात दुनिया की टॉप कंसल्टिंग कम्पनी KPMG ने बताया कि 2021 में हिंदी यूजर्स 21 करोड़ से ज्यादा होंगे और इंग्लिश यूज़र्स 19 करोड़ होंगे। मतलब की जितने यूजर्स इंग्लिश के होंगे उससे कहीं ज्यादा यूजर्स हिंदी भाषा के होंगे।
आप इसका मतलब समझ रहे हो कि मैं इतना उत्सुक क्यों हूँ। इसका मतलब कि जिस तेजी से हिंदी बढ़ रही है। अगर इंटरनेट के गर्म लोहे के ऊपर हिंदी का हथौड़ा मारोगे तो ऐसे कई मौके हैं जिसमें आप पचास हजार से एक लाख रुपया घर बैठे आसानी से कमा सकते हैं।
भारत में 2021 में घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें?
साथियों मैं आपको सारे उपाय बताता हूँ लेकिन एक सच बात आपसे कहना चाहूंगा इसका कोई शॉर्टकट नहीं है। ये कभी नहीं बताऊँगा कि आज शुरू किया और लाखों रुपये आना शुरू हो जाएगा ऐसा कोई भी फॉर्मूला नहीं बताता।। मैं दूसरे की तरह झूठ नहीं बोलूंगा की एक दिन में लाखों कमाओ ऐसी फ्रॉड बातें आपको कभी नहीं बताऊँगा जो ऐसा बता रहा है वो केवल आपको धोखा दे रहा है।
ये भी पढ़ें:- इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के टॉप 5 तरीकें जानें।
पर जो बताऊँगा उससे आपको निश्चित तौर पर बहुत फायदा होगा और आप पैसे कमा कमा पाओगे। साथियों रास्ते मैं बताता हूँ उस रास्ते पर मेहनत करके आप चलोगे। अगर आप ऐसा करते हैं तो सफलता जरूर मिलेगी।
2021 में ऑनलाइन पैसे कमाने के 5 टिप्स आपको बताऊँगा आपको जो मन करें जो आप कर सकते हैं उसको कीजिये। आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के 5 तरीकें बताता हूँ इसे देख कर आप निर्णय कीजिये कि आपको करना क्या है, आप किस काम को कर सकते हैं ?
आप सोच रहे होंगे कि किसी के पास कम्प्यूटर होगा की नहीं होगा। ये भी सच है कितने लोगों के पास कम्प्यूटर नहीं होगा। पर हाँ एक बात सच है कि मोबाइल सबके पास मौजूद है। बात थोड़ी कड़वी बोलूंगा पर सही बोलूंगा। अगर आपके पास मोबाइल या कम्प्यूटर नहीं होता तो शायद आप जो पढ़ रहे हैं वो नहीं पढ़ पाते।
इसलिए आप बहाने बनाना छोड़िए और अपने मोबाइल या कम्प्यूटर को पैसे कमाने का यंत्र बनाइये न की केवल पैसे खर्च करने का। कब तक आप दूसरों के ऑनलाइन पैसे कमाने का जरिया बने रहेंगे। आप कुछ ऐसा कीजिये कि आप भी ऑनलाइन पैसे कमा सकें।
अब आप सोच रहे होंगे कि कम्प्यूटर के बिना भारत में ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कैसे कमाये, मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके क्या है, इंटरनेट से पैसे कैसे कमायें तो आपको कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। जो आपको काम बताऊँगा वो सारा काम मोबाइल या कम्प्यूटर दोनों से भी कर सकते हैं। तो बस आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है।
एक-एक बात बारीकी से बताऊँगा बस आपको पूरी पोस्ट पढ़नी है। आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो चलिए आपको बताता हूँ कि घर बैठे 2021 में ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें जा सकते हैं।
Online मोबाइल और इंटरनेट से पैसे कमाने के टॉप 5 बेहतरीन तरीकें | Internet से पैसे कैसे कमायें?
![]() |
Make money online |
1. ब्लॉगिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें ? Top tips to earn money from blogging in hindi
Blogging (ब्लॉगिंग):- दोस्तों ब्लॉगिंग का मतलब होता है कि आपने किसी टॉपिक के बारे में हिंदी में कोई आर्टिकल लिखा और उसको इंटरनेट पर डाल दिया। लोग जब आपके ब्लॉग पर आकर उसको पढ़ते हैं तो उससे आप कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं।
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तरीकें
● गूगल एडसेंस का ऐड लगा सकते हैं। मान लिया कि कोई आपके आर्टिकल को पढ़ रहा है। कुछ आदमी ऐड पर क्लिक किये उसके बदले आपको गूगल की तरफ से पैसा मिलता है। दोस्तों 2014 तक तो बहुत कम लोग हिंदी में ब्लॉग लिखते थे पर उसके बाद तो हिंदी में लिखने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।
आज भी हिंदी का डिमांड काफी तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन आप सोचों अगर हिंदी ब्लॉगर बढ़ रहे हैं तो हिंदी पढ़ने वाले भी तो बढ़ रहे हैं। साथियों अगले कुछ सालों में 30 करोड़ से भी ज्यादा इंटरनेट यूजर्स बढ़ेंगे। जाहिर सी बात है कि यूज़र्स बढ़ेंगे तो हिंदी में पढ़ने वालों की संख्या भी बढ़ेगी।
अब तो सरकार भी मातृभाषा को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने में लगी हुई है। इसका कानून भी पास कर दिया है। दूसरे देशों की तरह अब भारत में भी घरेलू भाषा का उपयोग सरकार बढ़ा रही है। अब जाहिर सी बात है हिंदी यूजर्स की भी संख्या बहुत बढ़ने वाली है। दोस्तों हिंदी blogging बहुत तेजी से बढ़ रहा है। कुछ हिंदी ब्लॉगर तो एक या दो लाख रुपये महीने घर बैठे आसानी से कमा रहे हैं।
● दुनिया की बड़ी बड़ी कम्पनी धीरे धीरे अपनी हिंदी की साइट बनाती जा रही है। ये बड़ी कम्पनियां ये सोच कर तेजी से हिंदी की तरफ बढ़ रही है कि ताकि वो इस प्रतियोगिता में पीछे नहीं रह जाये और पहले के ही जैसा मार्केट में अपनी धाक बनाये रहे।
english news paper अपनी साइट हिंदी में बनाने की तैयारी कर रहे हैं। कई इंग्लिश पब्लिशर तो इंग्लिश से हिंदी में अपने कंटेंट को ट्रांसलेट कर उसको पोस्ट कर रहे हैं। अब आपको बताता हूँ कि आपको इससे कितना फायदा हो सकता है।
● इसके अलावा आप अपने ब्लॉग पर affiliate marketing से भी पैसे कमा सकते हैं।
● आप अपने ब्लॉग पर किसी के समान को स्पॉन्सर करके भी पैसे कमा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- टेलीग्राम से Online पैसे कैसे कमाएं बहुत ही आसान तरीके।
2. Content Writing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये?
कंटेंट राइटिंग (Content Writing):- इसका पूरा मतलब समझाता हूँ। जब आप अपने वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिख रहे हैं तो उसको ब्लॉगिंग कहा जाता है। पर यदि आप किसी और आदमी के लिए आर्टिकल लिख रहे हैं, दूसरे के ब्लॉग के लिए कुछ लिख रहे हैं तो इसको कंटेंट राइटिंग जॉब कहा जाता है।
मान लो किसी को अपनी वेबसाइट के लिए कोई हिंदी कंटेंट लिखवाना है तो किसी को कपङे सोशल मीडिया के लिए, किसी को ads के लिए, किसी को पॉलिटिक्स में हिंदी कंटेंट की जरूरत है,कोई फिल्मों के लिए लिखवाना चाहता है, कोई स्पोर्ट्स से रिलेटेड लिखता है, कोई Technology के बारे में लिखता है। तो जब आप किसी के लिए इन सबके बारे में लिखते हैं तो इसके बदले सामने वाला व्यक्ति आपको पैसे देता है।
आप कंटेंट राइटिंग का काम घर बैठे ही पार्ट टाइम या फुल टाइम दोनों में से कोई भी कर सकते हैं। साथियों शुरुआत में आपको थोड़ा मेहनत करना पड़ेगा पर अगर आप लगातार काम करना जारी रखते हैं तो आसानी से घर बैठे बहुत अच्छा पैसे कमा सकते हैं।
अब आपको बताता हूँ कि आपको कंटेंट राइटिंग का जॉब मिलेगा कहाँ पर। इसके लिए दोस्तों बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जिनकी मदद से आप इस काम को ढूंढ सकते हैं। आप गूगल पर हिंदी कंटेंट राइटिंग सर्च कर सकते हैं बहुत सारी मौके उपलब्ध है। जैसे:- shine.com,naukry help,shine job और भी बहुत सारी वेबसाइट है जहाँ आप इसके बारे में सर्च करके काम आसानी से ढूंढ सकते हैं।
इसके अलावा facebook पर ऐसे कई ग्रुप है जिनको आप जॉइन कर सकते हैं। यहाँ बहुत सारे लोग जॉब के बारे में पोस्ट करते हैं। फुल टाइम या पार्ट टाइम जो आप कर सकते हो उसके लिए अप्लाई कीजिये और जॉब ढूंढ कर पैसे कमाइये।
3. Youtube क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें ?
Youtube (यूट्यूब):- ऑनलाईन पैसे कमाने का तीसरा सबसे बेस्ट तरीका है जो आज के समय में सबसे तेजी से बढ़ रहा है वो है हिंदी वीडियो बनाने का। इसका मतलब हिंदी में वीडियो बना कर पैसे कमा सकते हैं।
क्या आपको पता है केवल भारत में 26 करोड़ लोग हर महीने सिर्फ यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं। बाकी तो सब अलग है। दुनिया का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया जाने वाला चैनल कोई इंग्लिश चैनल नहीं है बल्कि T-series हिंदी चैनल है। और दुनिया के टॉप चैनल्स में हर साल हिंदी चैनल की लिस्ट बढ़ती ही जा रही है।
दुनिया में सबसे सस्ता data भारत में मिलता है। इसीलिए लोग टेक्स्ट पढ़ने के बजाय वीडियो देखना पसंद करते हैं। इसीलिए ब्लॉगिंग से भी ज्यादा कोई चीज़ तेजी से बढ़ रही है तो वो है वीडियो। इसके लिए आपको कोई शुद्ध हिंदी आना जरूरी नहीं है। बस जैसे हम बात करते हैं इसी तरह से आप वीडियो बना सकते हैं।
4. Freelancing क्या है और इससे पैसे कमाने के तरीकें? How To Make Money Online In 2021 Without Investment
Freelancing (फ्रीलांसिंग):- दोस्तों ऑनलाईन पैसे कमाने का चौथा सबसे बेहतरीन तरीका है वो है फ्रीलांसिंग। दोस्तों मान लो किसी को कोई वीडियो का ही सबटाइटल लिखना है।
वो आदमी freelancing.com पर उसके बारे में लिख कर डाल दिया कि मुझे हिंदी सबटाइटल की जरूरत है। आपने उस आदमी से कांटेक्ट किया कि मैं ये सबटाइटल लिख देता हूँ। उस आदमी को आपका काम पसन्द आया तो उसके बदले आपको वो पैसे देगा।
ऐसे ही कई सारी कम्पनियां, मार्केटर, एडवरटाइजर, पब्लिशर्स जिनको हिंदी से रिलेटेड कुछ काम होता है और ये अपने काम को फ्रीलांसिंग पर डाल देते हैं। आप उनका काम करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
किसी को आपके हिंदी में आवाज की जरूरत है तो किसी को आपके हिंदी में लिखने की। मतलब कि आपको लगता है कि मैं अच्छी हिंदी बोल सकता हूँ, कुछ हिंदी में लिख सकता हूँ। सारा काम फ्रीलांसिंग पर पड़ा हुआ है। आप फ्रीलांसिंग पर जाकर अपने काबिलियत के अनुसार जॉब सर्च कीजिये और पैसे कमाइये।
फ्रीलांसिंग से सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़ें।
◆ फ्रीलांसिंग क्या है ? फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के 100 बेहतरीन तरीके
5. Online ट्यूशन पढ़ा कर पैसे कमायें
पांचवा सबसे बेहतरीन तरीका ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर पैसे कमाना है। जी हाँ आज के समय में बच्चे ऑनलाइन पढ़ने के बहुत शौकीन हो गए हैं। अगर आपको किसी विषय में अच्छी जानकारी है तो आप ऑनलाइन classes भी पढ़ा कर पैसे कमा सकते हैं।
आज लगभग सारे लोग इंटरनेट से जुड़े हुये हैं। वो चाहे social media या फिर इंटरनेट पर काम करने के लिए। आप जरा सोचिए जिस तरह से लोग इंटरनेट पर आ रहे है। आने वाले समय में ये संख्या और भी तेजी से बढ़ने वाली है। मतलब साफ है कि अब ऑनलाइन पढ़ने वालों की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ेगी। इसलिए अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो online tution एक बेहतरीन option है।
अब आप ये मत कहियेगा कि मेरे पास टाइम की कमी है। अगर आपका ये सवाल है तो एक बात कहना चाहूंगा रतन टाटा के पास भी उतना ही टाइम था जिन्होंने इस दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई। बिल गेट्स, वारेन बफेट,अब्दुल कलाम ,अल्बर्ट आइंस्टीन और भी ऐसे कितने लोग हैं जिनके पास आपके जितना ही टाइम था पर उन्होंने दुनिया को बदल कर रख दिया।
इन सबने बस केवल अपने टाइम को सही तरीके से मैनेज किया। आप भी अपने टाइम को सही तरीके से मैनेज कीजिये और बहाने छोड़कर पैसे कमाना शुरू कीजिए। अगर आपको टाइम मैनेजमेंट करने में परेशानी हो रही है तो आप मेरा टाइम मैनेजमेंट करने के सही तरीके को पढ़कर टाइम का सही उपयोग करना सीखिये।
उम्मीद करता हूँ कि आपको online पैसे कैसे कमायें, mobile से पैसे कैसे कमायें और इससे कमाने के तरीकें, इंटरनेट से पैसे कैसे कमायें,google से पैसे कैसे कमायें आदि सारे सवालों का जवाब मिल गया होगा। अगर आपको हमारी ये आर्टिकल अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
धन्यवाद।