Baby AB Dewald Brevis Biography Wikipedia in Hindi

Baby AB Dewald Brevis Biography Wikipedia in Hindi, Career, Stats, Wiki, Age, Father Name, Height, IPL 2022 | देवाल्ड ब्रेविस का जीवन परिचय, करियर, आईपीएल नीलामी

 

अगर आप क्रिकेट फैंस है तो पिछले कुछ दिनों से आपको एक नाम काफी चर्चा में सुनाई देता होगा। अचानक से यह नाम इतना तेजी से पूरी दुनिया में पॉपुलर हुआ कि हर कोई इस नाम के बारे में जानने के लिए बेचैन हो गया। यह चर्चित नाम है – बेबी एबी (Baby AB). अर्थात देवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis).

 

लेकिन आखिर बेबी एबी अर्थात dewald brevis का नाम इतना तेजी से क्यों पूरी दुनिया में छा गया, आखिर इस नाम के पीछे की सच्चाई क्या है ये जानने के लिए लोग काफी समय से बेचैन है। अगर आप Dewald Brevis के बारे में पूरी विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें, क्योंकि इस पोस्ट में आपको पूरी विस्तार से जानकारी मिलेगी की आखिर Dewald Brevis कौन है, इनकी जीवनी क्या है? तो आइए बिना देर किए Dewald Brevis biography in hindi के बारे में पूरी विस्तार से जानते हैं।

 

बेबी एबी देवाल्ड ब्रेविस कौन है | Who is Dewald Brevis in Hindi

 

देवाल्ड ब्रेविस एक दक्षिण अफ्रीका के एक युवा बल्लेबाज हैं। पहली बार यह नाम पूरी दुनिया के नजरों में चर्चा में तब आया जब अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में अपने बेखौफ बल्लेबाजी से दुनिया के तमाम गेंदबाजो के छक्के छुड़ा दिए थे। अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर इस खिलाड़ी ने खूब चर्चाएं बटोरी हैं। मैदान के चारों तरफ शॉट लगाने के इनके विशेष शैली के कारण ही इनका नाम baby AB (बेबी एबी) पड़ गया।

 

आप एक बात तो भली भांति जरूर जानते होंगे की क्रिकेट की दुनिया में एबी डिविलियर्स का नाम कितना प्रचलित है। क्रिकेट मैदान के चारों तरफ शॉट लगाने के मामले में शायद ही किसी बल्लेबाज का एबी डिविलियर्स से तुलना की जा सकती है। ठीक एबी डिविलियर्स के शैली में ही देवाल्ड ब्रेविस बल्लेबाजी कर रहे हैं और संयोग ही है कि ये भी दक्षिण अफ्रीका से आते हैं।

 

एबी डिविलियर्स की बल्लेबाजी शैली और दक्षिण अफ्रीका से आने के कारण इनका नाम बेबी एबी पड़ गया। एबी डिविलियर्स जैसे बड़े नाम को ब्रेविस ने बखूबी अंजाम दे रहे हैं और विस्फोटक बल्लेबाजी से लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं।

 

अगर आप पहले से क्रिकेट के बारे में जानकारी रखते होंगे तो आपको दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बारे में जरूर पता होगा। एक समय इस टीम को दुनिया का सबसे मजबूत टीम माना जाता था। इस दक्षिण अफ्रीकी टीम में एबी डीविलियर्स, जैक्स कैलिस, डेल स्टेन, ग्रीम स्मिथ जैसे धुंआधार बल्लेबाज इस टीम का हिस्सा रह चुके है।

 

लेकिन इन दिग्गजों के सन्यास लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम में इनके जैसे बल्लेबाजों की बहुत कमी खल रही थी। लेकिन आने वाले समय में dewald brevis के खेल को देखते हुए लग रहा है कि वे इस कमी को जरूर पूरा कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें:● वेंकटेश अय्यर का जीवन परिचय

साई सुदर्शन का जीवन परिचय।

Dewald Brevis Bio, Wiki, Age, Net Worth, Girlfriend, Height, IPL 2022 Price | देवाल्ड ब्रेविस का जीवन परिचय

Baby AB Dewald brevis biography in hindi
Baby AB Dewald Brevis Biography
पूरा नामदेवाल्ड ब्रेविस
निकनेमबेबी एबी या AB 2.0
जन्म29 अप्रैल 2003
जन्मस्थानजोहांसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका
उम्र19 वर्ष
प्रोफेशनक्रिकेटर
बैटिंगदांये हाथ के बल्लेबाज
बोलिंगलेग स्पिनर
घरेलू टीमदक्षिण अफ्रीका-19
आईपीएल टीममुंबई इंडियंस
आईपीएल प्राइस3 करोड़
पसंदीदा आईपीएल टीमरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
पसंदीदा खिलाड़ीएबी डिविलियर्स और विराट कोहली
धर्मक्रिश्चियनिटी
राष्ट्रीयताभारतीय

Dewald Brevis Family | देवाल्ड ब्रेविस का परिवार

Father NameJack Devis
Mother NameYolanda Devis
BrotherReinard
GirlfriendLindy Maree

देवाल्ड ब्रेविस आईपीएल नीलामी | Dewald Brevis IPL Auction 2022

 

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी बल्लेबाजी से दुनिया भर के क्रिकेट फैंस का ध्यान खींचने में कामयाब रहे जब आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन आया तो इसमें इन्होंने अपना नाम दिया। जहाँ इनका बेस प्राइस 20 लाख रखा गया। लेकिन इनके शानदार प्रतिभा को देखते हुए ये पहले से ही तय हो गया था कि इनके लिए बड़ी बोली लगने वाली है।

 

हुआ भी ऐसा ही। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में कई टीमों ने इस युवा खिलाड़ी को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। लेकिन अंत मे मुंबई इंडियंस ने तीन करोड़ की बोली लगाकर ब्रेविस को खरीद लिया।

 

देवाल्ड ब्रेविस आईपीएल 2022 | Dewald Brevis IPL 2022

 

आईपीएल नीलामी में बड़ी रकम में खरीदे जाने के बाद देवाल्ड ब्रेविस के सामने अच्छा प्रदर्शन करने की चुनौती थी। इनको मुंबई इंडियंस ने पहले ही मैच से मौका देना शुरू कर दिया। लेकिन पहले 4 मैचों में देवाल्ड ब्रेविस अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे। लेकिन आईपीएल के अपने 5वें मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ ऐसी पारी खेली जिससे काफी लंबे समय तक याद किया जाएगा।

 

इस मैच में भले ही मुंबई इंडियंस की टीम हार गई हो लेकिन ब्रेविस ने अपने तूफानी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। इस मैच में बेबी एबी के नाम से मशहूर देवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंदों में 49 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपना परिचय दिया।

 

लेकिन इनके इस पारी में सबसे बड़ा मजा तब आया जब आईपीएल में बुधवार को मुंबई इंडियंस (MI) रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) से हार गई, लेकिन मुंबई के युवा बल्लेबाज और जूनियर एबी के नाम से मशहूर देवाल्डइन्होंने पंजाब किंग्स के स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर के एक ही ओवर में 1 चौकों और 4 छक्कों की बारिश करते हुए 28 रन जड़ दिए। इस ओवर में ब्रेविस ने 5 गेंदों का सामना किया जिसमें 4, 6, 6, 6, 6 लगाए।

 

उनके इस तूफानी बल्लेबाजी ने एबी डिविलियर्स की याद दिला दिया। उनके इस तूफानी पारी से हर कोई हैरान रह गया। उनके बल्लेबाजी के दौरान खुद सचिन तेंदुलकर, महेला जयवर्धने, मुख्य कोच रॉबिन सिंह, सहायक कोच और कप्तान रोहित शर्मा जैसे दिग्गज मैदान पर हौसला बढ़ाने के लिए आ गए।

 

बेबी एबी यहीं पर रुकने वाले नहीं थे। लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ अगले मैच में इन्होंने फिर से केवल 13 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के के मदद से 31 रन ठोक डाले। हम सभी उम्मीद करते हैं कि आने वाले मैचों में बेबी एबी के नाम से मशहूर देवाल्ड ब्रेविस इसी तरह दर्शकों का मनोरंजन करते रहे। Dewald Brevis के प्रतिभा को देखते हुए खुद एबी डिविलियर्स कई बार इनकी तारीफ कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें:● आईपीएल फ्री में कैसे देखें?

फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप

 

Baby AB Dewald Brevis IPL Stats

 

विपक्षी टीमरनगेंद
vs KKR2919
vs RCB811
vs PBKS4925
vs LSG3113

Dewald Brevis Under 19 World Cup Stats

 

विपक्षी टीमरनचौकेछक्के
बांग्लादेश U19138117
इंग्लैंड U199794
इंडिया U196562
आयरलैंड U199674
श्रीलंका U19610
युगांडा U19104111
वेस्टइंडीज U192440

देवाल्ड ब्रेविस की पसंदीदा आईपीएल टीम

 

Dewald Brevis को भले ही 3 करोड़ में मुंबई इंडियंस की टीम ने खरीदकर अपने टीम में शामिल कर लिया हो लेकिन आईपीएल में इनका पसंदीदा टीम मुंबई इंडियंस नहीं बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। इनका हमेशा से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में खेलने का सपना रहा है।

 

इसका सबसे बड़ा कारण है कि इनके आदर्श रहे एबी डिविलियर्स भी 2011 से 2021 तक इस टीम का हिस्सा रहे। जिसके बाद इनका सपना एबी डिविलियर्स के रिप्लेसमेंट के रूप में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में शामिल होना है।

 

Dewald Brevis Unknown Facts in Hindi

 

  • देवाल्ड ब्रेविस 2021 में टाइटंस क्लब टीम के सदस्य रहे हैं।
  • इनका सपना अपने देश के महान खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के जैसे बनना है।
  • एबी डिविलियर्स के जैसा शॉट लगाने के कारण लोग इनको इनके असली नाम से ज्यादा Baby AB अथवा AB 2.0 के नाम से जानने लगे हैं।
  • एबी डिविलियर्स के सहमति के बाद इनका भी जर्सी नम्बर 17 रखा गया है।
  • देवाल्ड ब्रेविस एक तूफानी बल्लेबाज के साथ-साथ एक अच्छे लेग स्पिनर भी है।
  • किसी एक अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड देवाल्ड ब्रेविस ने 506 रन बनाकर अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के शिखर धवन के नाम था जिन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप के एक सीजन में 505 रन बनाए थे।

निष्कर्ष: दोस्तों, इस पोस्ट में हमने पूरी विस्तार से बेबी एबी Dewald Brevis की जीवनी, आईपीएल करियर, फैमिली, आईपीएल निलामी, बैटिंग स्टाइल के बारे में जाना। फिर भी अगर आपको Baby AB Dewald Brevis Biography in Hindi के बारे में और कोई जानकारी प्राप्त करना हो तो कमेंट करके जरूर पूछिये।

Share this article on

Leave a Comment