eSIM क्या है और ये कैसे काम करता है | eSIM Full Details In India In Hindi
![]() |
eSIM Kya Hai |
एक जमाना था जब मोबाइल के सिम कार्ड काफी बड़ा हुआ करता था। फिर आया मिनी सिम कार्ड या फिर पहले वाले सिम कार्ड को कार्ड कर मिनी बनाया जाता था। जिनके पास पुराने फोन थे उनको सिम डालने के लिए अतिरिक्त माथापच्ची करनी पड़ती थीं।
सिम कार्ड के छोटा होने का सिलसिला यहीं नहीं खत्म हुआ। फिर ये मिनी सिम कार्ड मैक्रो सिम कार्ड बन गया और अंत में नैनो। अभी जो सिम कार्ड का हम Use करते हैं उससे और छोटा नहीं हो सकता, लेकिन क्या आप जानते हैं अब ये इतना छोटा सिम कार्ड भी नहीं रहने वाला है।
ये कोई सपना नहीं बल्कि हकीकत है। जी हाँ अब मोबाइल में किसी सिम कार्ड को डालने की जरूरत ही नहीं रहेगी। इसका जगह पर eSIM कार्ड ले लेगा।
eSIM का मतलब ये है कि फोन में सिम कार्ड डालने की जरूरत ही नहीं होगी। बिना किसी सिम कार्ड के कहीं पर भी फोन लगाया जा सकता है, मैसेज भेजा जा सकता है और इंटरनेट भी चला सकते हैं।
ये सब कैसे होगा इसकी पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को ध्यान से पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि हम आपको यहाँ बताएंगे कि eSIM क्या है, eSIM कार्ड कैसे काम करता है और आप इस eSIM कार्ड को अपने फोन में कैसे चालू कर सकते हैं?
eSIM क्या होता है – What Is eSIM Card In Hindi
सबसे पहले जानते हैं कि eSIM क्या होता है। इसको जानने पहले से ये जान लेते हैं कि SIM कार्ड क्या होता है? SIM कार्ड क्या फूल फॉर्म Subscriber Identity Module होता है। इसके अंदर आपकी वो जानकारी छिपी होती है जो टेलीकॉम ऑपरेटर को आपकी पहचान बताती है।
एक बार टेलीकॉम कंपनी आपकी पहचान को सही से वेरीफाई कर लेती है उसके बाद ही टेलीकॉम कंपनी आपको अपने सिम कार्ड को Use करने की इजाजत देता है। तभी आप अपने फोन से किसी को कॉल कर पाते हैं, इंटरनेट चला पाते हैं।
eSIM बस इसी का एक इलेक्ट्रॉनिक रूप है। यानी कि एक ऐसा सिस्टम जिसमें फिजिकल सिम कार्ड डालने की जरूरत नहीं होती है। आजकल के नए फोन में एक चिप पहले से ही लगी हुई आती है। इसे टेलीकॉम नेटवर्क पर रजिस्टर करवाना होता है। eSIM का फुल फॉर्म Embedded Subscriber Identity Module होता है।
सिम कार्ड और eSIM कार्ड में क्या अंतर है?
सिम कार्ड और eSIM कार्ड में क्या अंतर है? आपको एक उदाहरण देकर समझाते हैं?
DTH टीवी के सेटअप बॉक्स में एक फिजिकल कार्ड लगता है। ये कार्ड कम्पनी को आप और उसके रिचार्ज आदि सम्बंधित जानकारी देता है। वहीं पर Netflix देखने के लिए कोई फिजिकल कार्ड नहीं लगाना पड़ता है।
ये भी पढ़ें:- भारत की अपनी स्वदेशी व्हाट्सऐप Sandes App के बारे में पूरी जानकारी।
आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करता है। बस इतना ही फर्क एक सिम कार्ड और eSIM कार्ड में होता है। स्मार्टफोन में बैटरी और दूसरी चीजों के जगह को बनाने के लिए सिम कार्ड को छोटा किया गया था।
eSIM कार्ड को लाने का मकसद यहीं है कि फोन के अंदर और भी ज्यादा जगह बनाई जा सकें। पहले eSIM कार्ड का फंक्शन सिर्फ महंगे फोन में ही आता था, लेकिन अब मोबाइल कम्पनियां सस्ते फोन में भी eSIM कार्ड का ऑप्शन देने को सोच रही है।
जिन स्मार्ट वाच में फोन करने का सिस्टम होता है उनमें भी eSIM का सिस्टम होता है। स्मार्टवॉच में सिम कार्ड डालने का कोई ऑप्शन नहीं होता है इसलिए उसमें eSIM का Use किया जाता है।
How To Activate eSIM In Hindi | eSIM कार्ड को एक्टिवेट कैसे करें
आइये अब जानते हैं कि eSIM कार्ड को एक्टिवेट कैसे करते हैं?
आपके जानकारी के लिए बता दें कि वोडाफोन, आईडिया, एयरटेल, जिओ आदि सारी कम्पनियां eSIM पहले से ही देती है।
वोडाफोन, आईडिया और एयरटेल में eSIM लेने के लिए आपको सबसे पहले सर्विस प्रोवाइडर के पास eSIM की रिक्वेस्ट डालना पड़ता है। उसके बाद आपको एक QR कोड मिलता है। उस QR कोड को अपने फोन से स्कैन करने के बाद eSIM चालू हो जाता है। जिओ में eSIM चालू करने का प्रक्रिया थोड़ा लम्बा है। आइये इन सभी कम्पनियों के बारे में एक-एक करके eSIM के बारे में जानने की कोशिश करते हैं।
वोडाफोन और आईडिया पर eSIM का रिक्वेस्ट कैसे डालें और इसे Activate कैसे करें?
अगर आपके पास eSIM वाला फोन है तो एक मैसेज लिखने की जरूरत है। eSIM लिखकर स्पेस दीजिये, फिर अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी लिखें और इसको 199 पर भेज दीजिये। अगर आपका ईमेल आईडी सही है तो आपके पास ईमेल कंफर्मेशन के लिए एक मैसेज आएगा।
ये भी पढ़ें:- Signal App क्या है और इसके फायदे क्या है यहाँ जानें।
इस SMS पर ESIMY लिखकर रिप्लाई कर दीजिए। इसके बाद आपको 199 नम्बर से एक दूसरा SMS आएगा। इस SMS में आपको बताया जाएगा कि आपको कॉल करके कंफर्मेशन लेना होगा। इतना करने के बाद आपके पास एक और SMS आएगा जो QR कोड के बारे में जानकारी देगा। QR कोड आपको ईमेल के जरिये मिल जाएगा। बस इसको स्कैन कर लें फिर आपका eSIM चालू हो जाएगा।
एयरटेल पर eSIM का रिक्वेस्ट कैसे डालें और Activate कैसे करें
आप अपने eSIM वाले फोन से एक मैसेज लिखिए कि जिसमें eSIM लिखकर स्पेस दीजिये, अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी डालें और इसको 121 नम्बर पर भेज दीजिये।
अगर आपका ईमेल एड्रेस सही है आपको 121 नम्बर से प्रोसेस चालू होने का SMS आएगा। आपको इस पर 1 लिखकर रिप्लाई करना है। रिप्लाई करने के बाद आपको 121 से एक दूसरा SMS आएगा। जिसमें आपको बताया जाएगा कि आपको फोन पर कंफर्मेशन लेना होगा।
इतना करने के बाद आपके पास 121 नम्बर से आखिरी बार SMS आएगा जो QR कोड के बारे में बताएगा। ये QR कोड आपको ईमेल आईडी के जरिये मिल जाएगा। बस इसे स्कैन करके eSIM को चालू कर सकते हैं।
JIO पर eSIM कैसे Activate करें | How To Activate eSIM On Jio
अब बात करते हैं कि Jio का eSIM कैसे चालू करें?
जिओ में eSIM का रिक्वेस्ट डालने के लिए आपको नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।
● सबसे पहले फोन के Settings में जाइये। फिर About वाले हिस्से में जाकर EID और IMEI नम्बर देखकर उसको अलग कहीं पर नोट कर लीजिए।
● अब अपने फोन से मैसेज में GET eSIM लेकर स्पेस दीजिये। फिर 32 अंकों वाला EID नम्बर डालिये फिर एक स्पेस दीजिये और 15 अंकों वाला IMEI नम्बर 199 पर भेज दीजिये। आपको 19 अंकों का eSIM नम्बर और उसका डिटेल्स मिलेगा।
● इसी में आपको एक एक्टिवेशन कोड मिलेगा। इतना करने के बाद एक और मैसेज लिखिए। जिसमें SIMCHG लिखकर स्पेस दीजिये और eSIM नम्बर लिखकर 199 पर भेज दीजिये।
● अब आपको eSIM की प्रोसेसिंग के लिए दो घण्टे में एक SMS आएगा। मैसेज आने के बाद 1 लिखकर 183 पर भेज दीजिये।
● जिसके बाद आपको एक कॉल आएगा, जिसमे आपसे 19 अंकों वाला eSIM नम्बर पूछा जाएगा। जिसके बाद नए eSIM के एक्टिवेट होने की जानकारी आपको SMS के जरिये मिलेगी।
ये भी पढ़ें:- कम पढ़ें-लिखें लोग भी सफल कैसे हो जाते हैं?
Samsung के फोन पर eSIM कैसे चालू करते हैं?
आपको अपने Menu बार को ओपन करना है, फिर Settings पर क्लिक करना है, फिर कनेक्शन पर जायें, इसके बाद सिम कार्ड मैनेजर पर जाकर Add Mobile Plan पर क्लिक करें।
आपको यहाँ एक Add Using QR Code का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करके ईमेल आईडी पर मिला हुआ QR कोड को स्कैन कर लीजिए। स्कैनिंग के बाद Add New Mobile Plan ऑप्शन में ऐड कर लीजिए। कोड स्कैन करते समय आपका फोन मोबाइल इंटरनेट या किसी भी Wi-Fi से कनेक्ट जरूर होना चाहिए।
Google के फोन में eSIM कैसे चालू करें?
इसके लिए आप Settings पर क्लिक करें, फिर Network & Internet पर जाइये। उसके बाद Wi-Fi में जाकर किसी भी नेटवर्क से जुड़ जाइये। मोबाइल नेटवर्क पर क्लिक कीजिए।
फिर Advance में जाइये और Career पर क्लिक करके Add Career पर क्लिक कीजिए। अब ईमेल पर मिला QR कोड स्कैन कर लें। उसके बाद डाउनलोड पर क्लिक करके Done कर दीजिए। आपका eSIM चालू हो जाएगा।
Apple iPhone पर eSIM कैसे चालू करें | What is eSIM in Apple iPhone In Hindi
Apple iPhone में eSIM चालू करने के लिए सेटिंग्स पर क्लिक करें। Mobile Data में जाइये उसके बाद Add Data पर क्लिक कीजिए और स्कैन QR कोड सेलेक्ट करके ईमेल पर आए हुए कोड को स्कैन कर लीजिए। स्कैन करते समय आपका फ़ोन मोबाइल इंटरनेट या फिर Wi-Fi से कनेक्ट होना चाहिए। अब इस eSIM को कोई भी नाम दे दीजिए और आपका eSIM चालू हो जाएगा।
eSIM के लिए फोन पर QR कोड कैसे स्कैन करते हैं?
आइये अब जानते हैं कि इस QR कोड को फोन से स्कैन कैसे करना है?
इतना सब करने के बाद आपको eSIM प्रोफाइल को अपने फोन में जोड़ना है। SAMSUNG, GOOGLE और iPhone के लिए ये प्रोसेस अलग-अलग है। इनको भी हम एक-एक करके जानते हैं।
Samsung के फोन में Settings में जाकर Connections पर क्लिक कीजिए। फिर Sim Card मैनेजर में जाइये और Add Mobile Plan पर क्लिक करें। इसके बाद Scan Career QR Code सेलेक्ट कीजिये। फिर Enter Code Instant पर क्लिक करें। अब आपको यहाँ पर LPA:1$smdprd.jio.com$ लिखकर स्पेस दीजिये और अपना 32 अंकों वाला एक्टिवेशन कोड डालिये और Connect पर क्लिक कर दीजिए आपका काम हो जाएगा।
ये भी पढ़ें:- दुनिया के सबसे बुद्धिमान व्यक्ति अल्बर्ट आइंस्टीन का जीवन परिचय।
Google के फोन में Settings में जाइये। Network & Internet पर क्लिक कीजिए, Mobile Network पर क्लिक कीजिए फिर Download Us Sim पर क्लिक कीजिए। इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करके कर कोड स्कैन करने के जगह Need Help पर क्लिक कीजिए।
इसके बाद पहले ऑप्शन Enter it Manually पर क्लिक कीजिए। इसके बाद बॉक्स में LPA:1$smdprd.jio.com$ लिखकर स्पेस दीजिये और 32 अंकों का एक्टिवेशन कोड लिख दीजिये। फिर एक्टिवेट पर क्लिक करके Done पर क्लिक कर दीजिए। आपका eSIM चालू हो जाएगा।
Apple iPhone में सेटिंग्स में जाइये, Mobile Data पर क्लिक कीजिए, फिर Add Data Plan पर क्लिक कीजिए और फिर दी हुई डिटेल्स को भरिये। SM-DP+Adress वाले हिस्से में LPA:1$smdprd.jio.com$ लिखिए और एक्टिवेशन कोड वाले हिस्से में एक्टिवेशन कोड लिखिए। इसके बाद Next पर क्लिक कीजिए। अब Add Data Plan पर क्लिक करके अपनी पसंद का Data Plan Label’s चुन कर Continue पर क्लिक कर दीजिए। आपका eSIM तुरन्त चालू हो जाएगा।
eSIM के फायदे | Advantage Of eSIM In Hindi
अब जानते हैं कि eSIM के क्या फायदे हैं?
1. आप eSIM का नेटवर्क जब मर्जी अपने अनुसार अपने टेलीकॉम कंपनी को बदल सकते हैं। इसके लिए बार-बार आपको नया सिम लेने की जरूरत नहीं होती है।
2. SIM कार्ड के लिए फोन में किसी अतिरिक्त जगह का जरूरत नहीं पड़ेगा और न ही बार-बार डालने या निकालने की जरूरत नहीं होगी।
3. eSIM के वजह से फोन बैटरी बैकअप भी ज्यादा होगा क्योंकि इसमें फिजिकल सिम कार्ड का use नहीं होता है, बल्कि ये सॉफ्टवेयर के मदद से काम करता है।
4. नए सिम कार्ड के लिए किसी दूसरे सिम की जरूरत नहीं पड़ता है बल्कि eSIM के मदद से बिना बदले ये सब हो जाता है।
5. कुछ एक्सपर्ट की मानें तो eSIM सिम कार्ड के तुलना में ज्यादा secure है।
ये भी पढ़ें:- English बोलने के लिए बस ये चीज याद कर लें।