Freelancing क्या है | Freelancer से पैसे कैसे कमाए? Freelancer Kaise Bane | फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के 100 तरीके | फ्रीलांसर जॉब क्या होती है?
![]() |
Freelancing se paise kaise kamaye |
Hello Friends! आज हम जानेंगे कि Freelancing से पैसे कैसे कमाये जा सकते हैं ? आज हर कोई चाह रहा है कि ज्यादा से ज्यादा पैसे कैसे कमायें। हर कोई पैसे कमाने के लिए हजारों तरके अपना रहा है। लोग पैसे कमाने के लिए internet पर बहुत तरीके खोजते है कि पैसे कैसे कमाये जा सकते हैं।
वैसे तो internet पर पैसे कमाने के ढेरों तरीके हैं पर आज जिस तरीके की बात हम करने जा रहें है,उससे आप घर बैठे आसानी से जो आपको अच्छा लगे उस काम को करके लाखों रुपये आसानी से कमा सकते हैं । इसमें आपको कोई प्रतिबंध नहीं है कि एक ही काम को करना है।
आपको कुछ तो आता होगा कोई भी काम होगा, जिसमें आप अच्छा कर सकते हैं। आप कभी सोचे हैं कि हम किसी क्षेत्र में असफल क्यों हो जाते हैं? हम क्यों सफल नहीं हो पाए जबकि उसी काम को कर के लोग लाखो कमा रहे हैं?
इसका सबसे बड़ा कारण है कि हम अपनी ताकत को नहीं पहचान पाते। हम जो काम को अच्छी ढंग से कर पाते वो तो हम करते ही नहीं। आज आपको सारी समस्याएं दूर होगी। ऐसा इसलिए बोल रहा हूं कि जो भी आप करना चाहते हैं, उसी काम को करके लाखों रुपए कमा सकते हैं।
जिस platform की बात हम कर रहे हैं उसका नाम है Freelancer। ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपको अनेकों option देता है पैसे कमाने के लिए बस आपको उसी काम को करना है जिसमें आपका मन लगता है आपका दिल लगता है।
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Freelancing से पैसे कैसे कमाये तो आज आपको freelancing से पैसे कमाने के 100 से ज्यादा ऐसे tips देंगे जो आप करना चाहते हैं। आज के समय में अगर कोई सबसे आसान और अनूठा platform है पैसे कमाने के तो वो है Freelancing।
आज पूरी दुनिया में लाखों लोग Freelancing से पैसे कमा रहे हैं। तो चलिये पूरे विस्तार से इसके बारे में बताते हैं कि Freelancing क्या है कैसे काम करता है और इससे पैसे कैसे कमायें?
Freelancing क्या है | What Is Freelancing in Hindi
बहुत लोगों को इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है। लेकिन आज आपको पूरी details में समझाते हैं।मान लीजिये आपको किसी काम को करने में आप बहुत talented है। आप उस काम को बहुत अच्छी तरह से करना जानते हैं। जैसे आपको बहुत अच्छी Marketing, Consulting, writing, designing और भी बहुत कुछ जो आपको आती है।
किसी व्यक्ति को इन सबमें से किसी चीज को करवानी है, तो यदि उस व्यक्ति को जिसे ये सब करना आता है, वो दुसरे व्यक्ति के लिए ये सब काम करे तो दुसरे व्यक्ति का इससे काम बन जायेगा और उसके बदले में वो व्यक्ति आपको को पैसे दे देगा। इस तरह से आपको अपने talent के अनुसार पैसे कमा सकते हैं। साथियों इसी काम को freelancing कहते हैं।
मेरे कहने का मतलब यहीं है कि Freelancing से यदि आपके पास किसी काम को करने का कोई talent है, कोई कला है तो उसी को अपना ताकत बना कर पैसे कमा सकते हैं। freelancing का सबसे बड़ा benefits यही है कि चाहे कैसा भी काम हो जैसे voice editing हो, web designing हो, designing हो मतलब आप हर काम freelancing पर कर सकते हैं।
आपको मालुम हो कि Already बहुत से लोग freelancing business कर रहें है और freelancing business आजकल इतना ज्यादा बढ़ गया है कि बड़ी बड़ी कंपनियां freelancing के जरिए अपना काम करवा रही है और लोग पैसे कमा रहे हैं।
ये जरूर पढ़ें:● घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके।
● इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
Freelancing Business का मतलब क्या है?
फ्रीलांसिंग बिजनेस का मतलब होता है कि अपनी मर्जी का समय, अपनी मर्जी का जगह, अपनी मर्जी का काम, अपनी मर्जी का दाम दुनिया लेगी सुबह शाम पूरे सम्मान के साथ आपका नाम।
Freelancing Business कैसे शुरू करें?
फ्रीलांसिंग शुरू करने से पहले इन बातों का जरूर ध्यान दे जल्दी सफलता मिलेगी-
◆ सबसे पहले अपना High Quality Website बनाइये।
◆ उसमें बेस्ट Marketing Headline डालिये।
◆ अपना बेस्ट impression बनाइये।
◆ अपना बढ़िया सा photo डाल कर अपनी personalty branding कीजिये, व्यक्तिगत पहचान बनाइये।
◆ अपना skill, education अपने profile में डाल दीजिए।
◆ आप बताइए कि आपके साथ लोग काम क्यों करे।
◆ अपना project, service जो जो आप देंगे वो सब अपने profile के homepage पर डालिये।
◆ अपना कोई contact no. दो, कोई email id दो, कोई form दो ताकि customer आपके साथ बात कर सके।
Freelancing Business के लाभ
![]() |
Benefits of freelancing |
● इसमें पैसा आसानी से बचता है।
● आपको न तो कहीं जाने की जरूरत है।
● आपको कोई office खोलने की जरूरत है।
● आपको किसी फिक्स समय की भी जरूरत नहीं है।
● जब मन करें रात में,जब मन करें रात मतलब कभी भी आप अपना काम कर सकते हैं।
● आप कुछ भी पहन कर काम कर सकते हैं।
● काम और जीवन के बीच सही संतुलन प्रदान करता है।
● जब मर्जी छुट्टी लेकर holiday पर जा सकते हैं।
अब आपके मन में ये सवाल जरूर आएगा कि कौन सा business करें मैं आपको 100 से ज्यादा business ideas दूंगा। तो चलिए फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के 100 tips बताते हैं।
List of Top 10 Best Freelancing Websites to Earn Money Online In Hindi
1. Fiverr
2. Upwork
3. Crowded
4. Guru
5. Skyword
6. Flexjobs
7. Nexxt
8. 99designs
9. Aquent
10. Freelancer
Freelancing से पैसे कमाने के 100 सबसे बेहतरीन tips | Best 100 Tips To Earn Money Online From Freelancing In Hindi
Freelancing जॉब्स इन इंडिया इन हिंदी
Writing के क्षेत्र में-
1. Blog writer
2. Copywriter
3. Article Writer
4. E-book Writer
5. Web Content Writer
6. Writing Translator
7. Fiction Writer
8. Ghost Writer(किसि और कि किताब लिखना)
9. Press Release Writer
10. Legal Writer
11. Resume Writer
12. Technical Writer
13. Transcriptor Writer
14. Academic Writer
15. Guest Writer
◆ Designing :-
16. Logo designer
17. Photoshop editor
18. Website Mock-up Designer
19. Photo editor
20. Photo Retouching
21. Graphic/Poster Designer
22. Icon Designer
23. Book Cover Designer
24. T-shirt Designer
25. Infographic Designer
26. Vector Designer
27. Cartoon Artist
28. Banner/Ads Designer
29. Wedding Album Designer
30. Sketch Artist
31. Digital Artist
32.Vector Illustrator
33. Print Designer
34. Concept Artist
35. Cad Designer
36. Oil Painter
37. Flyer Designer
38. Brochure Designer
◆ Web Development :-
39. Front-End Designer
40. Back-End Developer
41. UX/UI Designer
42. Plugin Developer
43. WordPress Expert
44. Web Front Designer
45. Bug Fixing
46. Server Administrator
◆ Consulting :-
47. Financial Advisor,
48. Legal Advisor,
49. SEO Consultant,
50. Health & Fitness Consultant,
51. Parenting Advisor,
52. Career Advisor,
53. HR Consultant,
54. Strategy Consultant,
55. Technology Consultant,
56. Public Relations Consultant,
57. Marketing Consultant,
58. Social Media Consultant,
59. Investment Consultant,
◆ Audio Production :-
60. Voice Over Artist,
61. Audio Translator,
62. Audio Editor,
63. Music Productions,
64. Record Podcast Ads
◆ Virtual Assistant :-
65. Virtual Assistant,
66. Data Entry,
67. Marketing Strategist,
68. Social Media Manager,
69. Live Chat Agent,
70. Recruitment Agent,
71. Customer Support Representative,
72. Accounting & Bookkeeping,
73. Technical Assistant,
◆ Marketing :-
74. Presentation Designer,
75. Online Advertising Expert,
76. Social Media Editor,
77. E-mail Designer,
78. Traffic Designer,
79. E-mail Outreach,
80. Lead Generator,
81. Keyword Researchers,
82. PR Submission,
83. Market Researchers,
84. Branding Services,
85. Outdoor Advertising
86. Content Strategist,
87. Product Reviewer,
88. Content Marketers
◆ Other Area में:-
89. Data Analyst,
90. Documents Creator,
91. Property Manager Agent
92. Makeup Lessons
93. Cooking Lessons
94. Personal Fitness Training
95. Freelance Photographer
96. Private Tutor
97. Pet Trainer
98. Computer Training
99. Remote Computer Repair
100. Travel Planner
ये भी पढें:> टेलीग्राम से Online पैसे कैसे कमाएं
दोस्तों और भी ऐसे बेहतरीन तरीके हैं जिससे आप घर बैठे Freelancing के जरिये आसानी से लाखों कमा सकते हैं। उम्मीद करता हूं कि आपको Freelancing से पैसे कमाने की ये जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी । आपको जानकारी कैसी लगी हमें comment कर के जरूर बताइयेगा।
धन्यवाद।