India vs England Ka Match Kaise Dekhe 2022 | इंडिया और इंग्लैंड का मैच कैसे देखें

India vs England Live Kaise Dekhe 2022 | Ind vs Eng Live Kaise Dekhe | इंडिया-इंग्लैंड का लाइव मैच कैसे देखें फ्री में

 

आईपीएल 2022 के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के साथ टी20 सीरीज खेलने के बाद उसी के घर में हराने के लिए इंग्लैंड पहुँच चुकी है। आईपीएल खत्म होने के बाद पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम किसी बड़ी टीम के साथ मैच खेलने उतर रही है। ऐसे में लोगों के बीच India vs England का Live Cricket Match देखने के लिए लोग कितने आतुर होंगे ये बात आप खुद समझ सकते हैं।

 

India vs England का live match देखने के लिए लोग इसलिए भी अधिक आतुर है क्योंकि 5वें और अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने जिस तरह से जीत दर्ज 15 साल बाद अपने धरती पर इंडिया को कोई टेस्ट सीरीज जितने से वंचित कर दिया था। उस बड़े हार का बदला जरूर भारतीय टीम लेना चाहेगी। लेकिन बहुत सारे लोगों को मालूम नहीं है कि India vs England Ka Live Match Kaise Dekhe. जिसके कारण उनको इंडिया और इंग्लैंड के लाइव मैच देखने में काफी परेशानी होती है।

 

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Ind vs Eng Live Kaise Dekhe तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ियेगा, क्योंकि हम आपको इस पोस्ट में बिल्कुल फ्री में India vs England का Live Cricket Match देखने के बहुत सारे बताये है। तो आइए बिना देर किए जानते हैं कि इंडिया vs इंग्लैंड का क्रिकेट मैच कैसे देखें?

 

India vs England Live Kaise Dekhe 2022 | इंडिया vs इंग्लैंड का लाइव मैच कैसे देखें फ्री में

 

1 जुलाई 2022 से पांचवे और अंतिम टेस्ट के साथ इंग्लैंड दौरे की शुरुआत करने वाली भारतीय टीम इस बार इतिहास रचने के बिल्कुल करीब है। अगर भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को ड्रा भी करा लेती है तो इंडियन क्रिकेटर्स इतिहास रच देंगे।

 

लेकिन इतने बड़े मैच को देखने के लिए बहुत सारे लोग बेचैन होंगे। पर बहुत कम लोगों को पता है कि India vs England का लाइव मैच फ्री में कैसे देखें?

 

अगर आपको भी नहीं पता है कि India vs England Ka Match Kaise Dekhe तो आइए हम आपको बहुत सारे ऐसे apps के बारे में बता रहे हैं जिसके मदद से बिल्कुल फ्री में मैच देख सकते हैं।

 

Jio TV Par Live Cricket Match Kaise Dekhe

 

अगर आप जिओ यूजर है तो आप बिलकुल फ्री में इंडिया vs इंग्लैंड का मैच देख सकते हैं। लेकिन कई सारे ऐसे लोगों को जिओ का यह सीक्रेट पता ही नहीं है कि इंडिया बनाम इंग्लैंड का मैच कैसे देखे?

परन्तु हम आपके जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप जिओ का सिम कार्ड use करते हैं तो आपको India vs England का मैच देखने के लिए न तो एक भी पैसे खर्च करने की जरूरत है और नहीं आपको किसी दूसरे app को download करने को जरूरत है।

 

India vs England का Live Cricket Match देखने के लिए आपको अभी नीचे दिए गए लिंक या प्ले स्टोर से jio tv app को download कर लेना है। इसके बाद आपको अपना जिओ नम्बर डालकर लॉगिन कर लेना है।

 

फिर आपको ऊपर में ही India vs England का मैच देखने के लिए ऊपर ही ऑप्शन दिखाई देगा। लेकिन अगर आप अन्य किसी भाषा में मैच का आनंद उठाना चाहते हैं तो सर्च बार में जाकर Sony Six, Sony Six HD, Sony Ten 3, Sony Ten 4 HD में से किसी भी चैनल पर जाकर इंडिया और इंग्लैंड का मैच देख सकते हैं। इस तरह अगर आप मैच देखना चाहते हैं तो आपको एक भी रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं है।

 

Pikashow App पर मैच कैसे देखें

 

अगर आप फ्री में आईपीएल देखते होंगे तो Pikashow app का नाम जरूर सुने होंगे। अगर आप अभी तक इस app के बारे में नहीं जानते होंगे तो आपको बता दें कि Pikashow app कोई भी लाइव मैच देखने के लिए सबसे बेस्ट app में से एक है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इस app को use करने के लिए आप कोई भी कम्पनी का सिम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

इस app पर न सिर्फ India vs England का Live Cricket Match देख सकते हैं, बल्कि कोई भी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। ऐसे में अगर आपने अभी तक इस app को download नहीं है तो India vs England का लाइव मैच देखने के लिए अभी इस app को अपने डिवाइस में इनस्टॉल करें।

 

लेकिन आपको इस app के बारे में एक और जरूरी जानकारी देते चलें कि यह app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। Pikashow app को इसके ऑफिसियल वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Pikashow App

 

AirTel और VI यूजर्स इंडिया का मैच कैसे देखें

 

अगर आप जिओ का सिम कार्ड use नहीं करते हैं तो लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए Pikashow app का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर आप किसी वजह से इस app का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं तो कोई बात नहीं। हम आपको और भी कई तरीके बता रहे हैं जिसके मदद से बिल्कुल फ्री में AirTel और VI यूज़र्स India vs England के लाइव मैच का आनंद उठा सकते हैं।

 

इसके लिए एयरटेल का सिम कार्ड use करने वाले लोग play store से Airtel XStream और VI का सिम कार्ड use करने वाले लोग Vi Movies & TV ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

आप जिस भी कम्पनी का सिम कार्ड use करते हैं उसके अनुसार इन दोनों में से कोई भी ऐप को download कर लेना है। इसके बाद आपको अपना नम्बर डालकर लॉगिन कर लेना है। इतना करने के बाद आपको सर्च बार में जाकर Sony Six, Sony Six HD, Sony Ten 3, Sony Ten 4 HD इत्यादि इनमें से कोई भी चैनल पर चले जाना है इसके बाद आप आसानी से इंडिया और इंग्लैंड का लाइव मैच देख सकते हैं।

 

SonyLiv App पर इंडिया और इंग्लैंड का मैच कैसे देखें फ्री में

 

जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि India vs England के बीच होने वाले मैचों के लाइव प्रसारण का अधिकार Sony Sports नेटवर्क के पास है। इसलिए अगर आप इंडिया और इंग्लैंड का लाइव मैच देखना चाहते हैं तो प्ले स्टोर से SonyLiv एप्प को डाउनलोड करें।

 

SonyLiv app लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए बहुत ही शानदार app है। इसका इस्तेमाल करना बिल्कुल सुरक्षित है। हालांकि इस पर लाइव मैच देखने के लिए इसका सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य है।

 

इंडिया और इंग्लैंड का मैच किस चैनल पर आएगा

 

आज के समय में बहुत सारे लोग मोबाइल पर मैच देखना पसंद करते हैं तो कुछ लोग टीवी पर मैच देखना पसंद करते हैं। अगर आपको भी टीवी पर ही क्रिकेट मैच देखना पसंद करते हैं लेकिन आपको नहीं पता है कि India vs England Ka Live Match Kis Channel Par Aayega तो इसकी पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए इस पोस्ट को जरूर पढ़ें।

 

आप इस पोस्ट के माध्यम से कोई भी डिश क्यों न हो चाहे फ्री वाला हो या रिचार्ज वाला सब पर इंडिया का मैच देखने का बिल्कुल आसान तरीका जान पाएंगे।

ये भी पढ़ें: इंडिया इंग्लैंड का मैच किस चैनल पर आएगा

 

India vs England 2022 Schedule

 

● टेस्ट मैच – 1 जुलाई से 5 जुलाई – शाम 3:30 बजे से

● 1st टी20 – 7 जुलाई – रात 11 बजे से

● 2nd टी20 – 9 जुलाई – शाम 7 बजे से

● 3rd टी20 – 10 जुलाई – रात 11 बजे से

● 1st वनडे मैच – 12 जुलाई – शाम 3:30 बजे से

● 2nd वनडे मैच – 14 जुलाई – शाम 5:30 बजे से

● 3rd वनडे मैच – 17 जुलाई – शाम 5:30 बजे

 

India vs England Squad 2022

 

टेस्ट सीरीज (भारतीय टीम): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

 

टेस्ट सीरीज (इंग्लैंड की टीम): बेन स्टोक्स (कप्तान), एलेक्स लीस, हैरी ब्रुक, जो रुट, ओली पोप, जैक क्रेवेली, बेन फॉक्स, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), जैक लीच, क्रेग ओवरटन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, मैथ्यू पॉट्स।

 

India vs England T20 & One Day Squad Of India 2022

 

1st टी20 के लिए भारतीय टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

 

2nd & 3rd टी20 के लिए भारतीय टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक।

 

One Day मैचों के लिए भारत की टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

 

India vs England Head to Head in Test Match

टेस्ट मैच130
भारत31 जीत, 49 हार
इंग्लैंड49 जीत, 31 हार
ड्रा मैच50

India vs England Head to Head in T20

कुल टी20 मैच20
भारत10 जीत, 9 हार
इंग्लैंड9 जीत और 10 हार
ड्रा मैच0

India vs England Head to Head in ODI

कुल ODI मैच103
भारत55 जीत, 43 हार
इंग्लैंड43 जीत और 55 हार
टाई मैच2

दोस्तों, हमें पूरी उम्मीद है कि आपको India vs England Ka Match Live Kaise Dekhe से सम्बंधित हर जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। फिर भी अगर आपको इंडिया इंग्लैंड का मैच कैसे देखें से सम्बंधित किस प्रकार का कोई दिक्कत हो तो कमेंट करके जरूर पूछें। साथ ही अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें धन्यवाद।

Disclaimer: इंडिया vs इंग्लैंड का मैच देखने के लिए हमेशा sonyliv app, jio tv इत्यादि लीगल app का ही इस्तेमाल करें। किसी भी थर्ड पार्टी app का इस्तेमाल करने के लिए हम इजाजत नहीं देते हैं और न ही हम किसी तरह का पायरेसी को बढ़ावा देते हैं। पायरेसी करना कानूनन जुर्म है। ऐसा करने से हमेशा दूर ही रहें।

FAQ

इंडिया इंग्लैंड का मैच कब शुरू होगा?

1 जुलाई 2022 से।

इंडिया इंग्लैंड का टी20 मैच कब है?

7 जुलाई से 10 जुलाई 2022 तक 3 टी20 मैच खेला जाएगा।

भारत और इंग्लैंड का वनडे मैच कब है?

12 जुलाई 2022 से 17 जुलाई 2022 तक भारत और इंग्लैंड के बीच तीन एकदिवसीय मैच खेला जाएगा।

इंडिया इंग्लैंड का मैच किस चैनल पर आएगा?

Sony Six, Sony Six HD, Sony Ten 3, Sony Ten 4 इत्यादि चैनलों पर इंडिया बनाम इंग्लैंड के मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

Share this article on

Leave a Comment