India vs England Live Kis Channel Par Aayega 2022 | इंडिया इंग्लैंड का मैच किस चैनल पर आएगा

India vs England Ka Match Kis Channel Par Aayega | Ind vs Eng Kis Channel Par Aayega | इंडिया इंग्लैंड का मैच किस चैनल पर आएगा

 

आईपीएल 2022 का सीजन खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार कोई बड़ी टीम के साथ विदेशी पिच मैच खेलने पर उतरेगी। India vs England का मैच कितना रोमांचक होता है ये आप सब भली-भांति जानते हैं।

 

7 जुलाई 2022 से शुरू हो रहे क्रिकेट की दो बड़ी टीम जब आमने सामने उतरेगी तो रोमांच अपने चरम सीमा पर होगा। हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी इस बार टीम से 5वें और अंतिम टेस्ट मैच में मिली करारी हार का बदला लेने के लिए आतुर होंगे।

 

एक तरफ जहाँ भारतीय टीम के लिए 5वें टेस्ट मैच को जीतकर इतिहास रचने का मौका था लेकिन दूसरी तरफ इंग्लैंड इस मैच को जीतकर भारतीय टीम के सारे मनसूबों पर पानी फेर दिया था। उस हार को कोई भी क्रिकेट प्रेमी भुला नहीं होगा। इंडियन टीम हर हाल में 3 टी20 मैचों के इस सीरीज को जीतने के इरादे से उतरेगी और 5वें टेस्ट मैच में मिली हार का बदला जरूर लेना चाहेगी।

 

ऐसे में 7 जुलाई से शुरू होने वाली यह India vs England का T20 सीरीज काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। लेकिन अभी बहुत सारे क्रिकेट प्रेमी अभी तक नहीं जान पाए हैं कि India vs English Ka Match Kis Channel Par Aayega?

 

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Ind vs Eng Live Match Kis Channel Par Aayega ताकि हम फ्री में देख सके तो आइए इसके बारे में हम पूरी विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।

 

Ind vs Eng Kis Channel Par Aayega 2022 | इंडिया और इंग्लैंड का मैच किस चैनल पर आएगा

 

अगर आप भी लाखों क्रिकेट प्रेमियों के तरह इंडिया का हर मैच देखना पसंद करते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर है। यहाँ पर आपको इंडिया का कोई भी मैच बिल्कुल फ्री में देखने के अनेकों तरीके बताए जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी कोई ऐसा वेबसाइट ढूंढ रहे हैं जहाँ India vs England का Live Match देखने के तरीका बताया गया हो तो यह वेबसाइट आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

 

एक बात तो आप भी जानते होंगे कि हर सीरीज के लिए लाइव मैचों के प्रसारण करने का अधिकार अलग-अलग चैनलों के पास होता है। ऐसे में बहुत सारे क्रिकेट प्रेमी पैसों की कमी के वजह से India का Cricket match live नहीं देख पाते हैं।

 

बहुत सारे लोग हर चैनल का रिचार्ज करवाने में असमर्थ होते हैं। कुछ लोगों के पास रिचार्ज वाला डिश टीवी होता है तो कुछ लोगों के पास फ्री डिश टीवी होता है। ऐसे में सवाल आता है कि आखिर हर आदमी फ्री में इंडिया इंग्लैंड का लाइव मैच कैसे देखें?

 

कोई बात नहीं हम आपको नीचे पूरी विस्तार से बताये हैं कि India vs England Ka Live Match Kis Channel Par Aayega? बस आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

 

India vs England Ka Match Kis Channel Par Aa Raha Hai | इंडिया बनाम इंग्लैंड किस चैनल पर आ रहा है

 

7 जुलाई से भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 7 जुलाई  और अंतिम टी20 मैच 10 जुलाई को खेला जाएगा। वही वनडे मैच 12 जुलाई से शुरू होगा और अंतिम मैच 17 जुलाई को खेला जाएगा।

 

लेकिन सबसे बड़ी बात है कि इतने बड़े होने वाले सीरीज के लिए बहुत सारे लोगों को पता नहीं है कि india vs england का मैच किस चैनल पर आएगा? हम आपके जानकारी के लिए बता दें कि India vs England के लाइव क्रिकेट मैचों के प्रसारण का अधिकार Sony Sports नेटवर्क के पास है।

 

इसलिए अगर आप इंडिया इंग्लैंड का live cricket match देखना चाहते हैं तो आप बिलकुल फ्री में Sony Sports नेटवर्क के टीवी चैनल पर देख सकते हैं। आप Sony Six, Sony Six HD पर बिल्कुल मुफ्त में इंडिया इंग्लैंड का मैच देख सकते हैं। आपको इन चैनलों पर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में मैच देखने को मिलेगा। अगर आप मोबाइल पर India vs England का Live Cricket Match देखना चाहते हैं तो आप SonyLiv app पर आसानी से देख सकते हैं।

 

वहीं अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर पर इंडिया बनाम इंग्लैंड का मैच देखना चाहते हैं तो आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट Sonyliv.com पर जाकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

 

लेकिन आपको एक बात तो पता ही होगा कि SonyLiv app पर Live Cricket Match देखने के लिए एक साल का महंगा सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता है। लेकिन अगर आप जानना चाहते हैं कि SonyLiv पर फ्री में Live Cricket Match कैसे देखें तो इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए पोस्ट को जरूर पढ़ें।

 

जरूर पढ़ें: इंडिया और इंग्लैंड का मैच कैसे देखें

 

इंडिया और इंग्लैंड का मैच किस चैनल पर आएगा फ्री डिश पर

 

अगर आपके पास रिचार्ज वाला डिश टीवी नहीं है लेकिन आपको क्रिकेट देखना पसंद है तो हम आपको बताएंगे कि आप इंडिया और इंग्लैंड का लाइव मैच किस चैनल पर देख सकते हैं। आपको बस Free Dish के DD Sports चैनल पर चले जाना है। आपको india vs england के हर मैच का लाइव प्रसारण बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाएगा।

 

इंडिया vs इंग्लैंड लाइव टीवी चैनल लिस्ट | India vs England Live Telecast Channel List 2022

 

चैनलभाषा
Sony SIXEnglish
Sony SIX HDEnglish
Sony Ten 3Hindi
Sony Ten 3 HDHindi
Sony Ten 4Tamil, Telugu
Sony Ten 4 HDTamil, Telugu
DD SportsHindi & English

India vs England Schedule 2022 | इंडिया इंग्लैंड का schedule

मैचतारीखस्थानसमय
1 जुलाई5वां टेस्टएजबेस्टन, बर्मिंघम3:30 pm
7 जुलाईपहला टी20रोज बाउल, साउथम्पटन11 pm
9 जुलाईदूसरा टी20एजबेस्टन, बर्मिंघम9 pm
10 जुलाईतीसरा टी20ट्रेंट ब्रिज, नाटिंघम11 pm
12 जुलाईपहला वनडेओवल, लदंन3:30 pm
14 जुलाईदूसरा वनडेलॉर्ड्स,लंदन5:30 pm
17 जुलाईतीसरा वनडेओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर5:30 pm

इंडिया vs इंग्लैंड के लिए भारतीय टीम 2022

टेस्ट सीरीज: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

टी20 सीरीज:

पहले टी20 के लिए भारतीय टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

2nd और 3rd टी20 के लिए भारतीय टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक।

वनडे के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

दोस्तों, हमें पूरी उम्मीद है कि आपको India vs England Live Kis Channel Par Aayega से सम्बंधित हर जानकारी बिल्कुल आसान भाषा में समझ आ गया होगा। फिर भी अगर आपको ind vs eng kis channel par aayega से सम्बंधित और कोई जानकारी प्राप्त करना हो तो कमेंट करके जरूर पूछें। साथ ही अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:● SBI से पर्सनल लोन कैसे लें?

अंग्रेजी बोलना कैसे सीखें?

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

FAQ

इंडिया इंग्लैंड का मैच कब है?

7 जुलाई से पहला टी20 और 12 जुलाई से वनडे मैच खेला जाएगा।

इंडिया इंग्लैंड का मैच कौन से चैनल पर आएगा?

भारत इंग्लैंड का पूरा मैच Sony Sports नेटवर्क के Sony Six, Sony Six HD, Sony Ten3, Sony Ten 3 HD, Sony Ten 4 HD इत्यादि चैनलों पर प्रसारित होगा।

भारत और इंग्लैंड का टी20 मैच कब है?

7 जुलाई से पहला टी20, 9 जुलाई और 10 जुलाई को दूसरा एवं तीसरा टी20 मैच है।

भारत और इंग्लैंड का पहला वनडे मैच कब है?

12 जुलाई 2022 को पहला वनडे और 17 जुलाई को तीसरा वनडे मैच है।

भारत और इंग्लैंड का मैच कितने बजे से चालू होगा?

टेस्ट मैच 3:30 pm, टी20 मैच 7 pm और 9 pm बजे से खेला जाएगा।

Share this article on

Leave a Comment