India vs Ireland Ka Live Match Kaise Dekhe 2022

India vs Ireland Live Match Kaise Dekhe 2022 | Ind vs Ire Live Kaise Dekhe | इंडिया आयरलैंड का लाइव मैच कैसे देखें

 

अपनी धरती पर पहले आईपीएल और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच खेलकर भारतीय टीम लंबे समय बाद किसी दूसरे देश में कोई अंतराष्ट्रीय मैच खेलने उतर रही है। दो टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 26 जून को खेला जाएगा तो वही दूसरा मुकाबला 28 जून को डबलिन में खेला जाएगा।

 

अपने अनुभवी और बेहतरीन खिलाड़ियों के बिना इस सीरीज को जीतने के लक्ष्य से उतर रही भारतीय टीम के युवा बिग्रेड के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। लेकिन इस सीरीज की सबसे खास बात होगी कि टीम की कप्तानी का जिम्मा पहली बार हार्दिक पांड्या के कंधों पर होगी क्योंकि इस समय भारत की मुख्य टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलने में व्यस्त होगी।

 

इसका मतलब हुआ कि टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ी आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। टी-20 वर्ल्डकप 2021 के बाद से ही मैदान से दूर रहे हार्दिक पांड्या ने IPL 2022 में वापसी की और पहले ही सीजन में अपने शानदार नेतृत्व क्षमता के दम पर कमजोर आंकी जा रही गुजरात टाइटंस को विजेता बना दिया।

 

अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को पहले ही सीजन में IPL का खिताब दिलाने वाले हार्दिक पांड्या को पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम का उपकप्तान बनाया गया और फिर आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाकर बड़ा इनाम दिया गया है। अब इस सीरीज में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारतीय टीम किस तरह से प्रदर्शन करती है ये देखने वाली बात होगी।

 

लेकिन उससे पहले तमाम क्रिकेट प्रेमियों के तरह आप भी जानना चाहते हैं कि india vs Ireland ka match kaise dekhe फ्री में तो आइये हम बिना देर किए जान लेते हैं कि Ind vs Ire Live Match Kaise Dekhe (इंडिया आयरलैंड का मैच कैसे देखें)?

 

India vs Ireland Live Kaise Dekhe | इंडिया आयरलैंड का मैच लाइव कैसे देखें फ्री में

 

अगर आप india vs ireland t20 मैच फ्री में देखना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है कि india vs Ireland ka match kaha dekhe तो आइये हम आपको कुछ ऐसे फ्री apps के बारे में बता रहे हैं जिसको download करके आप बिलकुल फ्री में इंडिया बनाम आयरलैंड का पूरा मैच देख सकते हैं।

Pikashow App पर इंडिया आयरलैंड का मैच कैसे देखें

अगर आप कोई भी क्रिकेट मैच फ्री में देखना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे बेस्ट Pikashow app है। ये app उन लोगों के लिए है जो मैच देखना पसंद तो करते हैं लेकिन उनके पास किसी OTT ऐप का सब्सक्रिप्शन लेने के पैसे नहीं है। उनलोगों के लिए ही Pikashow app बना हुआ है।

ऐसे में अगर आप India vs Ireland का मैच फ्री में देखना चाहते हैं तो अभी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Pikashow App को download कर सकते हैं। इस ऐप की खासियत है कि कोई भी क्रिकेट मैच देखने के लिए किसी भी प्रकार का सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है। हालांकि यह app आपको google play store पर उपलब्ध नहीं है। इसे आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Pikashow Apk Download

 

Jio TV पर फ्री में Cricket मैच कैसे देखें

 

अगर आप जिओ का सिम कार्ड use करते हैं तो आपके लिए india vs ireland का match देखना बहुत ही आसान है। आप इस app का use करके बिल्कुल फ्री में india बनाम ireland का टी20 मैच देख सकते हैं।

 

ऐसे में अगर आप जिओ का सिम कार्ड use करते हैं लेकिन अभी तक आपने इस app को download नहीं किया है तो अभी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके jio tv app को downlaod करें। आप इस app को google play store से भी download कर सकते हैं।

Jio tv Download

 

इस app को download करने के बाद आपको अपने jio के नम्बर डालकर login कर लेना है इसके बाद जब आप इसे open करेंगे तो आपके सामने ही ऊपर में इंडिया और आयरलैंड का लाइव मैच देखने का ऑप्शन आ जायेगा।

 

अगर यहाँ आप लाइव मैच देखने का ऑप्शन नहीं आ रहा है तो आपको बस ऊपर दिख रहे search बार मे जाकर Sony Six या Sony Six Hd लिखकर सर्च करना है। जिसके बाद आपको Sony Six या Sony Six Hd चैनल का icon दिखाई देने लगेगा। आपको बस Sony Six या Sony Six Hd के icon पर क्लिक करना है और india vs ireland ka t20 match live चलना शुरू हो जाएगा।

 

Airtel यूजर्स India का मैच लाइव कैसे देखें

 

अगर आप jio का सिम कार्ड use नहीं करते हैं लेकिन आपको भी इंडिया का मैच देखना पसंद है लेकिन आपको नहीं पता है कि India vs Ireland T20 Match Live Kaise Dekhe तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

 

इंडिया बनाम आयरलैंड का लाइव मैच देखने के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Airtel Xstream app को download कर लेना है। या फिर आप प्ले स्टोर में भी जाकर इस app को डाउनलोड कर सकते हैं।

Airtel Xstream

 

डाउनलोड करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर login कर लेना है। इडक बाद आपको sports के सेक्शन में चले जाना है। फिर आपके सामने india vs ireland live match देखने के ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक कर देना है। या अगर आपको कोई option नजर नहीं आ रहा है तो search बार मे जाकर Sony Six या Sony Six Hd लिखकर सर्च करना है।

 

जिसके बाद आपको Sony Six या Sony Six Hd channel का ऑप्शन आ जायेगा। आपके उस पर क्लिक करते ही india vs ireland का मैच चलना शुरू हो जाएगा।

 

Sony Liv पर Live Cricket Match कैसे देखे

 

कोई भी Live Cricket match देखने के लिए सबसे बेस्ट अगर कोई mobile app है तो उसका नाम Hotstar है। इसके बाद अगर किसी app का नाम आता है तो उसका नाम Sony Liv है। India vs Ireland लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए SonyLiv बहुत ही बेहतरीन app है। इस app की सबसे बड़ी खासियत है कि आपको एक साथ कई भाषाओं में मैच देखने का मौका मिल सकता है।

 

आप अपने अनुसार कोई भी भाषा में cricket match देख सकते हैं। लेकिन आपको एक जरुरी बात बता दें कि SonyLiv पर Live cricket match देखने के लिए इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। ऐसे में अगर आप थोड़ा पैसा खर्च कर सकते हैं तो SonyLiv सबसे best ऑप्शन है। SonyLiv पर मैच देखने जितना मजा शायद ही किसी दूसरे app पर आपको मिलेगा। आप जिस कम्पनी का सिम कार्ड use करते हैं उसका सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान देखकर सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।

 

Tata Sky is Now Tata Play

 

अगर आपके घर पर Tata sky का dish tv है तो आपको India vs Ireland Live T20 Match Dekhne के लिए आपको किसी दूसरे app की कोई आवश्यकता नहीं है। आप किसी भी कम्पनी का सिम कार्ड use करते हैं उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

 

बस आपको अपने Tata Sky सेटअप बॉक्स का आईडी नम्बर डालकर login कर लेना है। जिसके बाद आप अपने mobile पर ही Sony Six और Sony Six HD चैनलों पर जाकर इंडिया आयरलैंड का लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं।

 

India vs Ireland T20 Squad 2022 | आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टी20 टीम

 

अगर आप इस पोस्ट को यहाँ तक ओढ़ लिए होंगे तो आपको जरूर पता चल गया होगा कि India vs Ireland Live Kaise Dekhe? आइये दोस्तों अब जान लेते हैं कि इस टी20 सीरीज में दोनों ही टीमों में कौन-कौन से खिलाड़ी को मौका दिया गया है।

 

भारतीय टी20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप कप्तान), इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

 

आयरलैंड की टीम: एंड्रयू बलबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टलिर्ंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर और क्रेग यंग।

 

हमें पूरी उम्मीद है कि आपको india vs Ireland live match kaise dekhe से सम्बंधित हर जानकारी मिल गयी होगी। फिर भी अगर आपको India vs ireland live kaise dekhen से सम्बंधित और कोई समस्या हो तो कमेंट करके जरूर पूछिये। साथ ही अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें धन्यवाद।

Disclaimer: India vs Ireland का लाइव मैच देखने के लिए हमेशा Legal तरीका ही अपनाये। हम किसी भी तरह से किसी भी प्रकार के piracy का बढ़ावा नहीं देते हैं और न ही इसका समर्थन करते हैं। इंडिया आयरलैंड का लाइव मैच देखने के लिए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क का ही उपयोग करें।

 

FAQ

इंडिया बनाम आयरलैंड का टी20 मैच कब शुरू होगा?

इंडिया आयरलैंड का पहला टी20 मैच 26 जून और दूसरा टी20 मैच 28 जून को खेला जाएगा।

इंडिया आयरलैंड का मैच कहाँ खेला जाएगा?

डबलिन में खेला जाएगा।

इंडिया आयरलैंड का मैच किस टीवी चैनल पर आएगा?

सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी पर।

इंडिया आयरलैंड टी20 सीरीज 2022 में भारत का कप्तान किसे बनाया गया है?

हार्दिक पांड्या को।

इंडिया आयरलैंड का मैच कितने बजे से शुरू होगा?

भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से इंडिया आयरलैंड का मैच शुरू होगा।

Share this article on

Leave a Comment