India vs New Zealand Live Match Kaise Dekhe | भारत न्यूजीलैंड का मैच कैसे देखें

India vs New Zealand Live Match Kaise Dekhe | IND vs NZ Live Kaise Dekhe | मोबाइल पर इंडिया न्यूजीलैंड Live Cricket Match फ्री में कैसे देखें?

 

दोस्तों, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खुमार अब उतर गया है। जहाँ एक तरफ इंग्लैंड ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया तो वहीं दूसरी तरफ फीफा विश्व कप 2022 की शुरुआत भी 20 नवंबर से होने जा रहा है।

 

लेकिन इन सबके बीच India vs New Zealand Ka Match 18 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। टी20 क्रिकेट में हमेशा से मजबूत टीम रही न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद भारत के साथ अपने ही धरती पर 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज की सबसे खास बात यह होगी कि इस बार नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है।

 

हार्दिक पांड्या को आगामी 2024 टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है। ऐसे में सभी क्रिकेट प्रेमी इस सीरीज को लेकर काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बहुत सारे लोग इस सीरीज के हर मैच को लाइव देखने के लिए कोई फ्री तरीका खोज रहे होंगे।

 

अधिकांश लोग India vs New Zealand का मैच देखने के लिए इसलिए भी परेशान है क्योंकि इस सीरीज का कोई भी मैच न तो Hotstar पर देगा और न ही किसी टीवी चैनल पर। लेकिन हम आपको इस पोस्ट में ऐसे apps के बारे में बताने वाले हैं जिसके मदद से आप बिल्कल फ्री में India New Zealand T20 Match Live देख सकते हैं।

 

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि IND vs NZ 2022 Live Kaise Dekhe (इंडिया vs न्यूजीलैंड का टी20 मैच कैसे देखें)? अगर आप भी यहीं जानना चाहते हैं तो आइए हम आपको इंडिया और न्यूजीलैंड लाइव मैच देखने वाला ऐप के बारे में बता रहे हैं। जिसकी मदद से आप बिल्कुल आसानी से India vs New Zealand Live T20 Match Free Me देख सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें:- फीफा वर्ल्ड कप फ्री में कैसे देखें?

 

India New Zealand T20 2022 Live Kaise Dekhe – इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड लाइव कैसे देखें

 

दोस्तों, आइये हम आपको कुछ ऐसे Apps के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके मदद से आप बिल्कुल फ्री में इंडिया और न्यूजीलैंड के मैच लाइव देख सकते हैं। आपको यहाँ पर जितने भी India & New Zealand Live Match Dekhne Ke Free Tarike बताये जाएंगे आपको इसके लिए एक भी पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 

एक बात और आप इन सभी apps के मदद से कोई भी live streaming show बिल्कुल मुफ्त में देख सकेंगे। इसलिए आप इस पोस्ट को बिल्कुल ही ध्यान से पढ़ियेगा। आज का ये पोस्ट आपके लिए बहुत जरूरी होने वाला है।

 

तो आइए बिना देर किए जानते हैं कि मोबाइल पर फ्री में इंडिया न्यूजीलैंड का मैच कैसे देखें – IND vs NZ T20 Match Live Kaise Dekhen?

 

GHD Sports App

 

GHD Sports App कोई भी Live Streaming बिल्कुल फ्री में देखने के लिए सबसे बेस्ट Apps में से एक है। यह app बिल्कुल फ्री है। इसमें आपको किसी भी तरह के कोई भी live telecast देखने के लिए एक भी पैसे चुकाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 

इस app के बदौलत आप न सिर्फ भारत और न्यूजीलैंड के टी20 मैच लाइव देख सकते हैं, बल्कि कोई भी टीवी शो, सीरियल, वेब सीरीज,नई मूवी सब कुछ बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। इस App की सबसे खास बात यह होगी कि यह बिल्कुल सुरक्षित App है। आपको अपने Data Security के लिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। यह App बिल्कुल सेफ है।

 

हालांकि यह app आपको Google Play Store पर नहीं मिलेगा। इसे आप गूगल पर से डाउनलोड कर सकते हैं। अथवा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। मेरे हिसाब से GHD Sports आज के समय में फ्री में Live Cricket Match Online देखने के लिए सबसे बेस्ट app है।

 

इसलिए अगर आप किसी ऐसे apps की तलाश में है जिस पर बिल्कुल मुफ्त में India vs New Zealand Live Match Free Mein Online देख सके तो अभी अपने फोन में GHD Sports App को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके download करें।

 

Amazon Prime

 

वर्तमान समय में नई नई मूवी अथवा वेब सीरीज देखने के लिए सबसे popular apps में से एक Amazon Prime के बारे में कौन नहीं जानता होगा? आज के समय में अधिकांश मूवी अथवा वेब सीरीज इसी पर रिलीज होता है।

 

यह app भी बिल्कुल सुरक्षित है। लेकिन India vs new zealand के सभी मैचों का लाइव प्रसारण का राइट्स पहली बार amazon prime के पास है। इसलिए भारत और न्यूजीलैंड मैच का लाइव स्ट्रीमिंग का आधिकारिक ऐप amazon prime ही है। जिस पर इस पूरे दौरे का मैच लाइव टेलीकास्ट किया जायेगा।

 

हालांकि इस app पर इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड का मैच सिर्फ वहीं लोग देख सकते हैं जिनके पास amazon prime का सब्सक्रिप्शन होगा। इस पर मूवी अथवा मैच देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य है। ऐसे में अगर आप थोड़े पैसे खर्च करने में सक्षम है अथवा आपके पास पहले से ही amazon prime का सब्सक्रिप्शन है तो India vs New Zealand ka Live Match देखने के लिए किसी दूसरे ऐप की कोई जरूरत नहीं है।

 

इसलिए अगर मोबाइल पर इंडिया न्यूजीलैंड का मैच देखना चाहते हैं तो प्ले स्टोर पर जाकर इस app को download कर सकते हैं।

 

कंप्यूटर पर India vs New Zealand का मैच कैसे देखें

 

अगर आपके पास किसी तरह का कोई डेस्कटॉप है अथवा लैपटॉप और कंप्यूटर है तो primevideo.com वेबसाइट पर जाकर आसानी से मैच का आनंद ले सकते हैं। लेकिन हम आपके जानकारी के लिए बता दें कि primevideo.com वेबसाइट पर मैच देखने के लिए सब्सक्रिप्शन होना आवश्यक है।

 

India vs New Zealand Live Kis Channel Par Aayega

India vs New Zealand मैच को देखने के लिए सबसे ज्यादा लोग यही जानने के लिए परेशान है की इंडिया न्यूजीलैंड का मैच किस चैनल पर आएगा? क्योंकि भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच न तो star sports पर देगा और नहीं sony sports चैनल पर देगा। जबकि अगर आप क्रिकेट मैच देखने के शौकीन होंगे तो आप जरूर जानते होंगे की भारत में Live Cricket Match का लाइव टेलीकास्ट हमेशा से इन्हीं दो चैनलों पर होता है।

लेकिन इस सीरीज के लाइव टेलीकास्ट का राइट्स Amazon Prime के पास होने के कारण भारत में किसी भी चैनल पर इसका लाइव टेलीकास्ट नहीं होगा। परंतु माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार इंडिया के सभी अंतराष्ट्रीय मैच का लाइव प्रसारण सबको दिखाना अनिवार्य है।

इसलिए अगर आप india vs new zealand live cricket match टीवी पर देखना चाहते हैं तो DD Sports पर बिलकुल मुफ्त में देख सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि आपको DD Sports चैनल फ्री वाला और रिचार्ज वाला दोनों डिश पर मिल जायेगा।

 

Facebook पर इंडिया न्यूजीलैंड का मैच कैसे देखें?

 

अगर आप फेसबुक चलाने के शौकीन हैं और आप चाहते हैं कि फेसबुक पर ही live cricket match देखना चाहते हैं लेकिन आपको ये पता नहीं है कि Facebook पर IND vs NZ Live Cricket Match Kaise Dekhe तो आइए हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

 

Facebook पर लाइव मैच देखने के लिए आपको सबसे पहले facebook account में लॉगिन कर लेना है। इसके बाद आपको ऊपर search का ऑप्शन दिखाई देगा।

 

आप ind vs nz live match today लिखकर सर्च कर लेना है। इतना सर्च करते ही आपके सामने लाइव क्रिकेट मैच दिखाने वाले कई सारे ग्रुप दिखाई देने लगेंगे। आप किसी भी ग्रुप में अपने हिसाब से किसी भी वीडियो पर क्लिक करके लाइव मैच बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं।

 

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड टी20 सीरीज 2022 का शेड्यूल

 

आइये अब आपको बता देते हैं कि इंडिया और न्यूजीलैंड का मैच कब है और किस स्टेडियम में खेला जाएगा।

 

 

दिनांकमैचसमय
18 नवंबरपहला टी2012:00 PM
20 नवंबरदूसरा टी2012:00 PM
22 नवंबरतीसरा टी2012:00 PM
25 नवंबर1st ODI7:00 AM
27 नवंबर2nd ODI7:00 AM
30 नवंबर3rd ODI7:00 AM

 

इंडिया vs न्यूजीलैंड 2022 स्क्वाड लिस्ट

 

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

 

हमें पूरी उम्मीद है कि आपको IND vs NZ T20 Live Kaise Dekhe, Kis Channel Par Aayega, Schedule, Squad 2022 इत्यादि के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी। फिर भी अगर आपको IND vs NZ T20 Live Cricket Match Kaise Dekhe में कोई दिक्कत आ रही हो तो कमेंट बॉक्स में लिखना न भूलियेगा।

 

FAQ About India vs New Zealand Live Kaise Dekhe

इंडिया न्यूजीलैंड का मैच कैसे देखें?

इंडिया vs न्यूजीलैंड का मैच आप न तो hotstar पर देख सकते हैं और नहीं Sony Sports पर देख सकते हैं। इस पूरे सीरीज का लाइव मैच amazon prime पर सकते हैं।

इंडिया vs न्यूजीलैंड का मैच किस चैनल पर आएगा?

इंडिया न्यूजीलैंड का मैच DD Sports चैनल पर आएगा।

इंडिया न्यूजीलैंड का मैच कितने बजे से है?

इंडिया न्यूजीलैंड का टी20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 pm से शुरू होगा। वहीं वनडे मैच सुबह 7 बजे से शुरु होगा।

 

Disclaimer:- We only provide detailed tutorials about Android apps. We do not host any APK files. We are not promoting any of the content. We are just providing the information which is available on google. Amazon prime is a genuine platform where you can watch IND vs NZ Match.

Share this article on

Leave a Comment