India Pakistan Match Kis Channel Par Aayega | Ind vs Pak किस चैनल पर आएगा

India Pakistan Match Kis Channel Par Aayega | Ind vs Pak Live Kis Channel Par Aayega | इंडिया पाकिस्तान का मैच किस चैनल पर आएगा

 

क्या आप पूरी दुनिया की तरह India vs Pakistan मैच के दीवाने हैं? क्या आप भारत पाकिस्तान का मैच देखें बिना नहीं रह पाते हैं और जानना चाहते हैं कि India vs Pakistan Ka Match Kis Channel Par Aayega, Ind vs Pak Kaha Dekhe, T20 वर्ल्ड कप में Ind vs Pak Live Kaun SE Channel Par Aayega तो आप बिल्कुल सही जगह पर है।

 

ऐसा इसलिए क्योंकि इस पोस्ट में हम पूरी विस्तार से जानने वाले हैं कि India vs Pakistan T20 World Cup Match Live Streaming Kis Channel Par Aayega (भारत पाकिस्तान का मैच किस चैनल पर आएगा)? इसलिए इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

 

हम इस आर्टिकल में पूरी विस्तार से जानेंगे कि चाहे फ्री वाला डिश हो या रिचार्ज वाला बिलकुल मुफ्त में India Pakistan Match Kis Channel Par Aayega – इंडिया पाकिस्तान का टी20 मैच किस चैनल पर आएगा?

 

Table of Contents

India vs Pakistan 2022 Live Kis Channel Par Aayega | इंडिया पाकिस्तान का मैच किस चैनल पर आएगा

 

T20 वर्ल्ड कप 2022 का सबसे कड़े और रोमांचक मुकाबले India vs Pakistan का मैच 23 अक्टूबर को ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा। एक बार फिर से पूरी दुनिया की निगाहें इन दो चिर प्रतिद्वंद्वी देशों के बीच T20 मुकाबले पर होगी।

 

एक बार फिर से सभी क्रिकेट फैंस की धड़कने इस मैच को लेकर बढ़ने वाली है। पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस की निगाहें इस महामुकाबले के हर एक गेंद को देखने के लिए बेताब है। लेकिन हमारे कई सारे फैंस को जानकारी नहीं है कि इंडिया vs पाकिस्तान लाइव किस चैनल पर आएगा (India versus Pakistan Live Match Kis Channel Par Aaega)?

 

ऐसे में अगर आपको भी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है कि India vs Pakistan T20 Kis Channel Par Aayega तो नीचे बताए गए चैनल लिस्ट पर आसानी से भारत पाकिस्तान का मैच देख सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें:- T20 वर्ल्ड कप फ्री में कैसे देखें

टी20 वर्ल्ड कप किस चैनल पर आएगा

Jio TV पर T20 World Cup कैसे देखें

 

Ind vs Pak Live Kis Channel Par Aayega

 

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस बार का T20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है। इसलिए अधिकांश इंडियन क्रिकेट फैंस टीवी या मोबाइल पर ही भारत पाकिस्तान का मैच देखने वाले हैं। इसलिए अगर आप india vs pakistan t20 cricket match live streaming देखना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।

 

जैसा कि आपके जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी के सभी मैचों का लाइव प्रसारण का राइट्स Star Sports के पास है। इसलिए भारत में T20 वर्ल्ड कप 2022 के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स के चैनल star sports 1, star sports 1 Hindi, star sports 2 इत्यादि चैनलों पर दिखाया जायेगा।

 

वहीं अगर आप अपने पसंदीदा भाषा में India vs Pakistan Cricket Match Live Telecast देखना चाहते हैं तो उन सभी चैनलों का लिस्ट नीचे दिया गया है। जिन पर आपके पसंदीदा भाषा में भारत पाकिस्तान मैच का लाइव स्ट्रीमिंग किया जाएगा।

 

Aaj Ka India Pakistan Match Kis TV Channel Par Aayega 2022

 

Ind vs Pak लाइव स्ट्रीमिंग चैनल लिस्ट नीचे दिया गया है। इन चैनलों पर आप निम्नलिखित भाषाओं में Live Cricket Match बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं।

 

1.Star Sports (English)
2.Star Sports 1 Hindi
3.Star Sports 1HD Hindi
4.Star Sports 2 (English)
5.Star Sports 2 HD (English)
6.Star Sports 1 Tamil
7.Star Sports 1 Telugu
8.Star Sports 1 Kannada

 

India vs Pakistan Live Cricket Match Kis Channel Par Aa Raha hai

 

अगर आपके घर पर फ्री वाला डिश है और आप जानना चाहते हैं कि Free Wala Dish TV Par India vs Pakistan Kis Channel Par Dekhe? तो आपको अपने टीवी के DD Sports चैनल पर चले जाना है।

 

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार इंडिया के सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट DD Sports पर करना अनिवार्य है। इसलिए आपके पास फ्री वाला डिश है तो DD Sports चैनल पर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में इंडिया पाकिस्तान का मैच बिलकुल फ्री में देख सकते हैं।

 

वहीं अगर आपके रिचार्ज वाला डिश है लेकिन star sports का रिचार्ज नहीं भी है तो DD Sports चैनल पर भारत पाकिस्तान का मैच देख सकते हैं।

 

मोबाइल पर Ind vs Pak Live Kis App Par Aayega

 

अगर आप आपके पास Mobile है अथवा आप मोबाइल पर ही भारत पाकिस्तान का मैच देखना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि Ind vs Pak Live Kis App Par Dekhe तो स्टार स्पोर्ट्स के ऑफिशियल ऐप Hotstar पर देख सकते हैं।

 

हॉटस्टार पर न सिर्फ India vs Pakistan Cricket Match का Live Streaming होगा बल्कि पूरे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सभी मैचों का लाइव प्रसारण होगा। लेकिन आप सभी जानते हैं कि hotstar पर मैच देखने के लिए इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। परंतु हमारे कई सारे क्रिकेट फैंस Hotstar का इतना महंगा सब्सक्रिप्शन लेने में सक्षम नहीं है।

 

ऐसे में जो लोग मोबाइल पर बिल्कुल मुफ्त में India vs Pakistan Live Cricket Match Online देखना चाहते हैं वे नीचे दिए गए पोस्ट को जरूर पढ़ें। इस पोस्ट में पूरे टी20 वर्ल्ड कप देखने के लिए कई सारे free apps के बारे में बताया गया है जिसपर बिलकुल फ्री में इंडिया vs पाकिस्तान का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।

 

जरूर पढ़ें:- India vs Pakistan का मैच फ्री में कैसे देखें?
Hotstar पर T20 वर्ल्ड कप कैसे देखें फ्री में

 

कंप्यूटर पर Ind vs Pak का Live Cricket Match कैसे देखें?

 

अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है और आप जानना चाहते हैं कि कंप्यूटर पर India Pakistan Ka Match Kaise Dekhen तो सबसे पहले hotstar.com पर जाएं। अथवा अगर आपके पास जिओ का सिम कार्ड है तो jiotv.com पर जाएं।

 

इस वेबसाइट पर अपने नम्बर से लॉगिन कर लें। इसके बाद जब इस वेबसाइट पर open करेंगे तो India vs Pakistan T20 World Cup Match Live Telecast का ऑप्शन मिल जायेगा। उस पर क्लिक करके आसानी से कंप्यूटर पर भारत पाकिस्तान का मैच देख सकते हैं।

 

India vs Pakistan Head to Head

 

• भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 11 टी20 मैच हुए हैं। जिसमें भारतीय टीम ने 8 बार जीत हासिल की है। जबकि पाकिस्तान ने सिर्फ 3 मैचों में जीत दर्ज की है।

 

• वहीं टेस्ट में दोनों टीमों का अब तक कुल 59 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 9 मैचों तो पाकिस्तान ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि 38 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।

 

• वनडे मैच में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 132 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 55 जबकि पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि 4 मैच बेनतीजा रहा है।

 

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान लाइव स्कोर कैसे देखें?

 

भारत बनाम पाकिस्तान लाइव स्कोर देखने के लिए Cricbuzz वेबसाइट पर जाएं। क्रिकेट स्कोर देखने के लिए यह वेबसाइट सबसे बेस्ट है। आप इसका app भी download कर सकते हैं। अथवा गूगल पर India vs Pakistan Live Score सर्च करें। इतना करने पर आसानी से भारत पाकिस्तान का लाइव स्कोर सबसे ऊपर ही मिल जायेगा।

 

ये भी पढ़ें:- T20 वर्ल्ड कप फ्री में देखने वाला app

प्रो कबड्डी लाइव कैसे देखें फ्री में

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन किसके हैं?

 

इंडिया पाकिस्तान टीम का प्लेइंग स्क्वाड 2022

 

T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए दोनों ही टीमों का प्लेयर्स लिस्ट जारी हो चुका है। दोनों ही टीमों का squad नीचे दिए गए हैं।

 

T20 वर्ल्ड कप के लिए India टीम का स्क्वाड 2022

 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

रिजर्व खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई।

 

नोट:- इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।

 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पाकिस्तानी टीम

 

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, ​​शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर.

रिजर्व खिलाड़ी: मोहम्मद हारिस, फखर जमां और शाहनवाज दहानी

 

FAQ : India Pakistan T20 Match Kis Channel Par Aa Raha hai

इंडिया-पाकिस्तान का मैच किस चैनल पर आएगा?

T20 वर्ल्ड कप 2022 में इंडिया पाकिस्तान का Live T20 Match स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 2एचडी, डीडी स्पोर्ट्स इत्यादि चैनल पर आएगा।

इंडिया पाकिस्तान का मैच कब है 2022?

T20 वर्ल्ड कप 2022 में इंडिया पाकिस्तान का मैच 23 अक्टूबर रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरु होगा।

इंडिया vs पाकिस्तान का मैच कैसे देखें?

इंडिया vs पाकिस्तान का लाइव मैच मोबाइल में Hotstar पर देख सकते हैं। वहीं कंप्यूटर पर देखना है तो hotstar.com वेबसाइट पर भारत पाकिस्तान का मैच देख सकते हैं।

पाकिस्तान का मैच कौन से चैनल पर आ रहा है?

टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया पाकिस्तान का मैच star sports network के सभी चैनल पर प्रसारित किया जायेगा।

भारत पाकिस्तान में सबसे ज्यादा मैच किसने जीते हैं?

टी20 में भारत पाकिस्तान में अब तक सबसे ज्यादा मैच भारत ने जीते है। भारत ने अब तक एक दूसरे से हुए 11 मैचों में 8 बार हराया है। जबकि सिर्फ 3 बार इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। कूल मिलाकर वर्ल्ड कप में हमेशा से ही भारत का पलड़ा भारी रहा है।

 

निष्कर्ष – India Pakistan का मैच किस Channel पर आएगा

 

इस पोस्ट में हमने पूरी विस्तार से India vs Pakistan Live Kis Channel Par Aayega, Ind vs Pak T20 Match Kis Channel Par Aayega, आज का इंडिया पाकिस्तान का मैच किस टीवी चैनल पर देखें इत्यादि के बारे में जाना।

 

फिर भी अगर आपके पास India vs Pakistan T20 World Cup Live Streaming के बारे में कोई दिक्कत हो अथवा किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो कमेंट करके जरूर पूछें। साथ ही अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर जरूर करें धन्यवाद।

Share this article on

Leave a Comment