India vs West Indies 2022 Live Match Kaise Dekhe बिल्कुल फ्री में

India vs West Indies Live Cricket Match Kaise Dekhe | Ind vs Wi Live Kaise Dekhe | भारत वेस्टइंडीज का मैच कैसे देखें 2022

 

क्या आप जानना चाहते हैं कि India vs West Indies Ka Live Match Kaise Dekhe फ्री, Ind vs WI का मैच किस चैनल पर आएगा? अगर हां तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें, क्योंकि आप इस पोस्ट में पूरी विस्तार से जान पाएंगे कि बिल्कुल फ्री में India vs West Indies का Match Live Kaise Dekhe?

भारतीय टीम जब 22 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी तो सभी की निगाहें नए युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिकी होगी। आगामी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए BCCI हर तरह से इंडियन टीम को तैयार कर लेना चाहती है।

तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम ने कैरेबियाई टीम को 3-0 से हराकर वेस्टइंडीज को धरती पर पहली बार क्लीन स्वीप किया था। शिखर धवन की अगुवाई में युवा भारतीय खिलाड़ियों ने हर क्षेत्र में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को मात दिया था।

लेकिन टी20 सीरीज के लिए फिर से रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा जडेजा, भुवनेश्वर कुमार सहित कई बड़े खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज के लिए 5 टी20 मैचों की ये सीरीज भी काफी मुश्किल भरा होगा। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के लिए राहत की बात ये है कि जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली को इस सीरीज से आराम दिया गया है। फिर भी रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम काफी मजबूत लग रही है।

अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं इसका मतलब हुआ कि आप भी जानना चाहते हैं कि india vs west indies live kaise dekhe. अगर आप ये जानना चाहते हैं तो आप जरा भी चिंता न कीजिये क्योंकि हम आपको पूरी जानकारी देंगे कि फ्री में भारत और वेस्टइंडीज वनडे मैच लाइव कैसे देखें? तो आइए बिना देर किए जानते हैं कि Mobile Par Ind vs Wi Live Match Kaise Dekhe?

 

India vs West Indies 2022 Live Match Kaise Dekhe | इंडिया vs वेस्टइंडीज लाइव मैच कैसे देखें

 

वनडे सीरीज में करारी शिकस्त देने के बाद रोहित शर्मा के अगुवाई में जब टीम इंडियन क्रिकेट टीम 29 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरेगी तो एक बार फिर से भारतीय टीम वेस्टइंडीज को शिकस्त देकर 5-0 से टी20 सीरीज जितना चाहेगी। बहुत सारे क्रिकेट प्रेमी आगामी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इस सिरीज को जरूर देखना चाहेंगे। लेकिन इसे लाइव देखने के लिए आपको सबसे पहले पता होना चाहिए कि Ind vs Wi Live Kaise Dekhe.

Ind vs Wi Live Streaming देखने के लिए हम आपको कुछ ऐसे apps के बारे में बताएंगे जहाँ से आप बिल्कुल फ्री में भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पूरी सीरीज को देख पाएंगे। तो आइए इन app के बारे में एक-एक करके जानते हैं।

Pikashow App

अगर आप Jio और Airtel का सिम use नहीं करते हैं या फिर आपके पास वाई फाई का कनेक्शन है तो आप सोच रहे होंगे कि ind vs wi live streaming कैसे देखें? अगर आपके पास Jio या airtel का सिम नहीं है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। Pikashow app के माध्यम के से आप बिलकुल फ्री में India vs West Indies Series Live Streaming देख सकते हैं।

इस app की सबसे बड़ी खासियत है कि इस पर आप कोई भी sports event, TV Shows, Movies इत्यादि सबकुछ बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। हालांकि यह app आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा। इसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Pikashow App Download Link

ये भी पढ़ें: The Hundred League लाइव कैसे देखें फ्री में

HDStreamz

अगर आपको ऊपर बताये गए Pikashow App पर इंडिया-वेस्टइंडीज का मैच देखने में कोई परेशानी हो रही है या फिर किसी कारणवश से आपके फोन में नहीं चल रहा है तो कोई बात नहीं। हम आपको एक और बहुत ही बेहतरीन App के बारे में बताने वाले हैं जिसका नाम है HDStreamz.

पूरी तरह से फ्री यह app आपको काफी पसंद आएगा। आप इस पर अपनी मर्जी से कोई भी क्वालिटी में इंडिया वेस्टइंडीज के मैच का आनन्द ले सकते हैं। इस app की सबसे बड़ी खासियत है कि आप न सिर्फ क्रिकेट मैच बल्कि कोई भी लाइव टीवी शो,मूवी, वेब सीरीज इत्यादि सब कुछ फ्री में देख सकते हैं।

यह app न सिर्फ Pikashow app के जैसा ही बिल्कुल फ्री है बल्कि आप इस पर इंडिया का कोई भी मैच बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। हालांकि यह app भी आपको Google play store पर नहीं मिलेगा। इसलिए आप इसे अपने फोन में गूगल पर से या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

HDStreamz

Jio TV

 

अगर आप Jio का सिम use करते हैं तो आपको Ind vs Wi Live Cricket Match Online देखने के लिए आपके पास सबसे बेस्ट ऑप्शन Jio TV है। Jio TV एक ऐसा Apps है, जहाँ पर भारत और वेस्टइंडीज के लाइव मैचों का बिल्कुल फ्री में प्रसारण किया जाएगा।

 

ऐसे में अगर आप जिओ का सिम use करते हैं तो Jio TV से बेस्ट ऑप्शन कुछ भी नहीं हो सकता है। इसलिए अगर आपने अभी तक Jio TV app को download नहीं किया है तो अभी प्ले स्टोर से डाउनलोड कर india vs west indies live cricket match online देखने का लुत्फ उठाये।

आपको सबसे पहले Jio TV को प्ले स्टोर या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है। इसके बाद जब आप अपना जिओ नम्बर डालकर लॉगिन करेंगे तो आपको ऊपर ही India vs West Indies के लाइव स्ट्रीमिंग का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा। आप उस पर क्लिक करके बिल्कुल फ्री में इंडिया बनाम वेस्टइंडीज के लाइव मैच का आनन्द ले सकते हैं।

अगर आपको ऊपर India vs West Indies Live Streaming का ऑप्शन दिखाई नहीं दे रहा है तो आपको जिओ टीवी पर DD Sports चैनल सर्च कर लेना है। डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इंडिया बनाम वेस्टइंडीज के सभी मैचों का प्रसारण बिल्कुल मुफ्त में किया जाएगा।

Jio TV

FanCode पर India vs West Indies का मैच कैसे देखें फ्री में

 अगर आपको नहीं पता है तो हम आपको बता दें कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने FanCode के साथ अगले 4 साल के लिए सभी मैचों के लाइव कवरेज का करार किया है। इसका मतलब है कि वेस्टइंडीज के सभी मैचों का प्रसारण FanCode पर ही किया जाएगा।

ऐसे में अगर आप बिना किसी रुकावट के India vs West Indies का Live Cricket Match देखना चाहते हैं तो अभी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके FanCode App को download करें।

Fancode App

भारत में इसका सीधा प्रसारण JIO TV App पर किया जाएगा। इसके लिए आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से इस app को download कर सकते हैं। हालांकि अगर आप जिओ का सिम कार्ड use नहीं करते हैं तो कोई बात नहीं और भी कई तरीके हैं जिससे india vs west indies के लाइव मैचों का प्रसारण देखा जा सकता है। आइये उसके बारे में पूरी विस्तार से जानते हैं।

AirTel XStream App

अगर आप जिओ का सिम कार्ड use नहीं करते हैं और AirTel का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए इंडिया vs वेस्टइंडीज का मैच देखने के लिए AirTel Xstream सबसे बेस्ट ऑप्शन है। AirTel यूज़ करने वाले लोगों के लिए यह app इंडिया का सभी क्रिकेट मैच देखने के लिए एक बढ़िया तरीका है।

अगर आपके फ़ोन में अभी तक Airtel Xstream मौजूद नहीं है तो अभी प्ले स्टोर या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस app को डाउनलोड करें।

इस app को डाउनलोड करने के बाद आपको सीधे DD Sports चैनल पर चले जाना है। यह चैनल पर आपको फ्री में Airtel Xstream app पर मिल जाता है। इस तरह आप बिलकुल आसानी से india vs west indies के लाइव मैच का आनंद ले सकते हैं।

India vs West Indies Live Match किस चैनल पर आएगा | Ind vs WI Kis Channel Par Aayega

 

अगर आप अपने दोस्तों के साथ या परिवार के साथ भारत और वेस्टइंडीज के लाइव मैच टीवी पर देखना चाहते हैं तो बहुत सारे लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि India vs West Indies Live Match kis channel par aayega? आइये हम आपको उस चैनल के नाम बताते हैं, जहाँ पर भारत और वेस्टइंडीज का लाइव मैच आसानी से देख सकते हैं।

आज से पहले आपने शायद ही सुना होगा कि इंडिया का मैच किसी प्राइवेट चैनल पर नहीं आएगा। इसका मतलब है कि आपको भारत बनाम वेस्टइंडीज का कोई भी मैच star sports network या sony sports network पर नहीं आएगा।

लेकिन भारतीय कानून के चलते इंडिया का कोई भी अंतरष्ट्रीय मैच DD Sports चैनल पर दिखाना अनिवार्य है। जिसके चलते अगर आप टीवी पर अपने पूरे परिवार के साथ इंडिया बनाम वेस्टइंडीज का मैच देखना चाहते हैं तो चाहे आपके पास फ्री डिश हो या रिचार्ज वाला आपको सभी पर DD Sports चैनल मिल जाएगा। आपको बस इस चैनल पर चले जाना है जहाँ इसका सीधा प्रसारण इस चैनल पर किया जाएगा।

 

India vs West Indies 2022 ODI & T20 Squad Player List

 

भारतीय ODI टीम:– शिखर धवन (कप्तान), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हूड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

भारतीय टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव , भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।

 

वेस्टइंडीज टीम:- निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), जेसन होल्डर, शमर ब्रूक्स, कीसी कार्टी, रोवमैन पॉवेल, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडकेश मोती, कीमो पॉल और जेडन सील्स।

 

India vs West Indies 2022 Schedule

समयमैचटीमस्थान
22 जुलाई, 7pmपहला एकदिवसीयभारत बनाम वेस्टइंडीजत्रिनिदाद
24 जुलाई, 7pmदूसरा एकदिवसीयभारत बनाम वेस्टइंडीजत्रिनिदाद
27 जुलाई, 7pmतीसरा एकदिवसीयभारत बनाम वेस्टइंडीजत्रिनिदाद
29 जुलाई, 8pmपहला टी20भारत बनाम वेस्टइंडीजत्रिनिदाद
1 अगस्त, 8pmदूसरा टी20भारत बनाम वेस्टइंडीजसेंट किट्स
2 अगस्त, 8pmतीसरा टी20भारत बनाम वेस्टइंडीजसेंट किट्स
6 अगस्त, 8pmचौथा टी20भारत बनाम वेस्टइंडीजफ्लोरिडा
7 अगस्त, 8pmपांचवा टी20भारत बनाम वेस्टइंडीजफ्लोरिडा

हमें पूरी उम्मीद है कि आपको india vs west indies live kaise dekhe से सम्बंधित पूरी जानकारी मिल गयी होगी। साथ ही आपको india vs west indies 2022 schedule, player list की भी पूरी जानकारी मिल गयी होगी। आपको यह पोस्ट कैसा लगा कॉमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

ये भी पढ़ें:- ● उल्लू वेब सीरीज कैसे देखें फ्री में

स्टेट बैंक से 20 लाख का पर्सनल लोन कैसे लें?

ऑनलाइन एजुकेशन लोन कैसे लें?

Winter Olympics 2022 Live कैसे देखें फ्री में

 

FAQ

इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में टीम इंडिया का कप्तान कौन है?

वनडे सीरीज में आराम करने के बाद रोहित शर्मा टी20 सीरीज के लिए तैयार है। ऐसे में कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा के कंधों पर ही होगी।

इंडिया vs वेस्टइंडीज का टी20 मैच कब है?

29 जुलाई को पहला और 7 अगस्त को 5वां और अंतिम टी20 मैच खेला जाएगा।

इंडिया बनाम वेस्टइंडीज का मैच किस ऐप पर देख सकते हैं?

FanCode, Jio TV, Airtel Xstream

इंडिया वेस्टइंडीज का मैच कितने बजे से है?

इंडिया वेस्टइंडीज का मैच शाम 7 बजे से भारत में देखा जा सकता है।

Disclaimer:- This article is only for educational purposes. We are not promoting any such kind of apps and we do not encourage to use piracy apps. I recommend everyone to watch ‘India vs West Indies’ only legal ways like FanCode App.

Share this article on

6 thoughts on “India vs West Indies 2022 Live Match Kaise Dekhe बिल्कुल फ्री में”

Leave a Comment

%d bloggers like this: