India vs Zimbabwe 2022 Live Match Kaise Dekhe | Ind vs Zim 2022 Live Kaise Dekhe | इंडिया vs जिम्बाब्वे का वनडे मैच कैसे देखें
क्या आप जानना चाहते हैं कि India vs Zimbabwe Ka Live Match Kaise Dekhe फ्री में, Ind vs Zim का मैच किस चैनल पर आएगा? अगर हां तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें, क्योंकि आप इस पोस्ट में पूरी विस्तार से जान पाएंगे कि बिल्कुल फ्री में India vs Zimbabwe का Match Live Kaise Dekhe?
वेस्टइंडीज का किला फतह करने के बाद एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम की युवा फौज जिम्बाब्वे के दौरे पर तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। 18 अगस्त 2022 से शुरू हो रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए केएल राहुल की अगुवाई में एक बार फिर से जिम्बाब्वे दौरे पर जाने के लिए तैयार है।
बीसीसीआई ने सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम के खिलाफ एक बार फिर से युवा खिलाड़ियों को भेज रही है। हालांकि भारतीय टीम के युवाओं के फौज में भी केएल राहुल, शिखर धवन, शुभमन गिल, संजू सैमसन, दीपक हूड्डा, मोहम्मद सिराज जैसे धुरंधर खिलाड़ी मौजूद है।
हालांकि केएल राहुल की अगुवाई में इंडियन क्रिकेटर्स जिम्बाब्वे को हल्के में लेने की भूल नहीं करना चाहेगी। साथ ही सभी युवा खिलाड़ियों पर अच्छा प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी होगी। ताकि भविष्य में भारतीय टीम में स्थायी जगह बनाये रखें। पहले टीम इंडिया का कमान शिखर धवन के हाथों में सौंपी गई थी लेकिन केएल राहुल के चोट से उबरने के बाद इनको कप्तानी सौंप दी गई है।
कप्तानी में कुछ खास कमाल नहीं कर सके केएल राहुल के लिए ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण होगी। सभी खिलाड़ी इस सीरीज में मिले मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। जिम्बाब्वे की टीम भी इस समय काफी मुश्किल दौर से गुजर रही है। ऐसे में जिम्बाब्वे के खिलाड़ी भी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।
कुल मिलाकर जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम और युवा भारतीय टीम में कांटे का टक्कर देखने को मिल सकता है। आइये इससे पहले जान लेते हैं कि फ्री में अगर आप India vs Zimbabwe Live One Day Match Kaise Dekhe?
India vs Zimbabwe Live Kaise Dekhe 2022 | इंडिया vs जिम्बाब्वे का मैच कैसे देखें
इंडिया जिम्बाब्वे का वनडे मैच मोबाइल पर लाइव देखने के लिए आपको कुछ apps की आवश्यकता होगी। अगर इन apps को अपने फोन में इनस्टॉल कर लेंगे और इन app पर मैच देखने के तरीके जान लेंगे तो आप बिलकुल फ्री में India vs Zimbabwe का मैच देख सकते हैं।
GB Sports tv
क्या आपने इस app का नाम पहले से जानते हैं। अगर नहीं जानते हैं तो आपके जानकारी के लिए बता दें कि GB Sports tv काफी तेजी से लोकप्रिय होता हुआ एक Free app है। जिस पर कोई भी sports event बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं।
इसलिए अगर आप फ्री में India vs Zimbabwe Live Streaming देखना चाहते हैं तो इस app को जरूर डाउनलोड करें। हालांकि आपको बता दें कि यह app आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा। इसलिए आप इसे गूगल पर सर्च करके या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:● एशिया कप लाइव कैसे देखें फ्री में
Jio TV
क्या आप जिओ का सिम कार्ड यूज़ करते हैं तो आपके लिए इंडिया बनाम जिम्बाब्वे का मैच फ्री में देखना बिल्कुल आसान है। लेकिन अभी आप कहीं जाइये नहीं क्योंकि अगर आप सोच रहे हैं कि Jio TV होने से ही फ्री में India vs Zimbabwe का मैच देख लेंगे तो ऐसा नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस सीरीज के Live Streaming का अधिकार सिर्फ Sony Sports Network को है।
इसलिए Jio Tv पर Ind vs Zim का One Day Match Live Streaming Online देखने के लिए आपको सर्च करके DD Sports चैनल पर चले जाना है। सुप्रीम कोर्ट के कानून के अनुसार इंडिया का सभी अंतराष्ट्रीय मैच DD Sports बिल्कुल फ्री में दिखाना अनिवार्य है।
इसलिए अगर आप जिओ सिम कार्ड यूज़ करते हैं तो आप Jio Tv download करके India vs Zimbabwe का मैच डीडी स्पोर्ट्स पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। इसलिए अगर आपने अभी तक इस app को अपने फोन में install नहीं किया है तो इसे प्ले स्टोर से अभी download करें।
SonyLiv
जैसा कि आपको पता होगा कि India vs Zimbabwe सीरीज के लिए Live Streming का अधिकार Sony Sports Network के पास है। इसलिए इस एकदिवसीय सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के ऑफिसियल ऐप SonyLiv पर किया जाएगा।
SonyLiv App पर इस सीरीज का Live Streaming कई भाषाओं में किया जाएगा। आप अपने इच्छानुसार किसी भी भाषा में Ind vs Zim के लाइव क्रिकेट मैच का आनंद उठा सकते हैं।
हालांकि आपको इसके लिए SonyLiv का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ सकता है। इसलिए अगर आप इसका सब्सक्रिप्शन लेने में सक्षम है तो Sony Liv इंडिया बनाम जिम्बाब्वे सीरीज देखने के लिए सबसे बेस्ट ऐप है। इस app की सबसे अच्छी खासियत है कि आप किसी भी कंपनी का सिम कार्ड यूज़ करते हैं या वाईफाई का इस्तेमाल करते हैं उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
अगर आपके सिर्फ इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है तो भी इस app के मदद से मैच का आनंद ले सकते हैं। ऐसे में अगर आपने अभी तक इस app को डाउनलोड नहीं किया है तो अभी प्ले स्टोर पर जाकर इस app को डाउनलोड करें।
ये भी पढ़ें:● The hundred league 2022 लाइव कैसे देखें?
● ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके
● स्टेट बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?
AirTel XStream
अगर आप पास एयरटेल का सिम कार्ड यूज़ करते हैं तो भी आप बिलकुल फ्री में India vs Zimbabwe का मैच देख सकते हैं। इसके लिए बस आपको प्ले स्टोर से Airtel XStream ऐप को अपने फ़ोन में install करना है।
इस app को install करने के बाद आप जब इसे open करेंगे तो आपको ऊपर ही Ind vs Zim के लाइव मैच देखने का ऑप्शन दिखाई देगा। आप उस पर क्लिक करके आसानी से मैच का आनंद उठा सकते हैं।
अथवा अगर आपको वहाँ पर सामने दिखाई नहीं दे रहा है तो आपको इस app में सर्च करके Sony Ten 3, Sony Max, Sony Ten 1, DD Sports इत्यादि इनमें से किसी भी चैनल पर चले जाना है। वहाँ पर आपको आसानी से India vs Zimbabwe का मैच देखने को मिल जाएगा।
Ind vs Zim Kis Channel Par Aayega 2022 | इंडिया जिम्बाब्वे का मैच किस चैनल पर आएगा
दोस्तों, अगर आप मोबाइल के बजाय अपने टीवी परक्रिकेट मैच देखना पसंद करते हैं तो क्या आपको पता है कि आप बिलकुल फ्री में इंडिया का कोई भी मैच देख सकते हैं। जी हाँ पहले ऐसा नहीं होता था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार इंडिया का सभी अंतराष्ट्रीय मैच टीवी पर फ्री में दिखाना अनिवार्य है।
इसके लिए बस अगर आपके घर पर फ्री डिश है तो आपको अपने टीवी चैनल के DD Sports चैनल पर चले जाना है। यहाँ आपको बिल्कुल फ्री में इंडिया जिम्बाब्वे का मैच देखने को मिल जाएगा।
वहीं अगर आपके घर पर कोई रिचार्ज वाला सेटअप बॉक्स है तो आप अपने टीवी चैनल के Sony Ten 1, Sony Ten 2, Sony Ten 3 HD, Sony Max इत्यादि किसी भी चैनल पर जाकर अपने भाषा के अनुसार मैच देख सकते हैं।
इंडिया जिम्बाब्वे वनडे सीरीज का Schedule
India vs Zimbabwe के बीच होने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज का पूरा Schedule कब है, कहाँ होगा, कितने बजे खेला जाएगा? इसकी पूरी जानकारी जान लेते हैं।
तारीख | मैच | स्थान | समय |
18 अगस्त | पहला वनडे | हरारे | 12:45 pm |
20 अगस्त | दूसरा वनडे | हरारे | 12:45 pm |
22 अगस्त | तीसरा वनडे | हरारे | 12:45 pm |
India Zimbabwe Squad For One Day Series 2022
तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए जब बीसीसीआई ने भारतीय टीम का अनाउंसमेंट किया तो सभी लोग हैरान रह गए थे। कई लोग इस सीरीज के लिए कम से कम विराट कोहली को टीम में शामिल करने के पक्ष में थे। लेकिन आखिरकार उनको इस सीरीज के लिए विश्राम दिया गया है।
ऐसे में बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे जैसी टीम के खिलाफ युवा टीम को भेजने का फैसला किया है। आइये जानते हैं कि इस सीरीज के लिए कौन-कौन से खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है?
टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।
जिम्बाब्वे की टीम: रयान बर्ल, चकबवा, तनाका, चिवंगा, ब्रैडली इवांस, जोंगवे, कैआ, कैटानो, क्लाइव मडांडे, मधेवेरे, मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, नगारवा, न्याउची, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा, डोनाल्ड ट्रिपानो।
हम पूरी उम्मीद करते हैं कि आपको इस पोस्ट के माध्यम से India vs Zimbabwe Live Kaise Dekhe और किस चैनल पर आएगा से सम्बंधित हर जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। फिर भी अगर आपको कोई और जानकारी प्राप्त करना है तो कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं। साथ ही अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें धन्यवाद।
Disclaimer:- This article is only for educational purposes. We are not promoting any such kind of apps and we do not encourage to use piracy apps. I recommend everyone to watch ‘India vs Zimbabwe’ only legal ways like SonyLiv App.