Instagram Se Online Paise Kaise Kamaye – इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके – कम फॉलोवर में इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
![]() |
Instagram se paise kamaye |
आज हम जानते हैं कि Instagram पर 2022 में ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें। क्या instagram से पैसे कमाना संभव है तो इसका एक जवाब हाँ है । आप इंस्टग्राम से पैसा कमा सकते हैं।
अगर आप भी instagram से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं और जानना चाहते हैं कि Instagram से 2022 में ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। क्योंकि आज हम आपको पूरी जानकारी देंगे कि Instagram से पैसे कैसे कमायें जा सकते हैं।
आज के समय में लाखों लोग इंस्टाग्राम की मदद से लाखों रुपये कमा रहे हैं और अगर आप इंस्टाग्राम को सिर्फ फॉलोवर बढ़ाने और फोटो शेयर करने, इसको लाइक-कमेंट करने के लिए use कर रहे हैं तो आप सोच नहीं सकते कि आप कितनी बड़ी गलती कर रहे हैं।
आप भी अपने instagram को ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया बना सकते हैं और उसको अपना कैरियर भी बना सकते हैं। आपकी तरह जिनको पता नहीं है वो बस इतना जानते हैं कि instagram पर सिर्फ फोटोज शेयर करना है और लाइक-कमेंट करना है।
साथियों आप तो जानते ही है कि पैसा हमारे life के लिए कितना जरूरी है। इसलिए पैसा हर कोई कमाना चाहता है और लोग पैसा कमाने के लिए अपने घरों से बहुत दूर तक चले जाते हैं। वो लोग पैसे कमाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत कर फिर कुछ income जमा करते हैं।
पर क्या आप जानते हैं कि आज कुछ लोग ऐसे भी जो कम मेहनत करके भी अच्छा पैसा कमा लेते हैं। कुछ लोग पढ़ाई करके भी चाहते हैं कि कोई side income हो तो कुछ लोग कोई जॉब करते भी है तो side income कमाना चाहते हैं।
Instagram के अलावा internet पर ऐसी बहुत सारी प्लेटफॉर्म मिल जाएंगे जिससे आप पैसे कमा सकते हैं।जैसे:-Telegram, YouTube, Facebook, Freelancing, Blogging etc.
आज के समय में Instagram एक बहुत ही बड़ा platform बन चुका है। आपको बता दें कि instagram सबसे तेजी से Growth कर रहा है।
इसमें कोई शक नही की आने वाले समय में instagram दुनिया का सबसे बड़ा social media platform बन जायेगा। और आप तो जानते ही है कि जितना ज्यादा Growth होगा उतना ज्यादा पैसे कमाने के chances बढ़ेंगे।
ये जरूर पढ़ें:-● घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 सबसे आसान तरीका।
● टेलीग्राम से Online पैसे कैसे कमाएं
आपको Instagram पर 2022 में पैसे कैसे कमायें जा सकते हैं, इन बातों का जवाब देने से पहले इन जरूरी बातों को बताना चाहूंगा तभी आप instagram se paise आसानी से कमा सकते हैं।
Instagram से पैसे कमाने के लिए क्या करें? How To Earn Money From Instagram In India in Hindi 2022
अगर आप सोच रहे हैं कि instagram से पैसे कमाने के लिए क्या करें तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। आपको सबसे पहले आप एक instagram account create कर लीजिए। आप उसी बारे में account create कीजिये जिसमें आपका hobby हो, जिसमें आप लोगों को अच्छी जानकारी दे सकते हैं। जैसे:- Fashion, Lifestyle, Health, Technology, Yoga etc.
एक बात का हमेशा ध्यान रखियेगा की कभी भी फर्जी जानकारी किसी को नही दें। इससे आपके प्रति लोगों का विश्वास खत्म होगा और आपसे लोग दूर होते जायेंगे।
Instagram account बनाते समय आप अपनी एक अच्छी bio लिखिए,जिससे लोग समझ सकें कि आप किस बारे में जानकारी देंगे। आप अपनी niche के अनुसार हमेशा फ़ोटो भी upload करते रहिए ताकि लोग आपसे जुड़े रहे।
How To Increase Your Followers On Instagram in 2022 Hindi – इंस्टाग्राम पर फॉलोवर कैसे बढ़ाएं
आप सभी जानते होंगे कि जितने ज्यादा followers होंगे उतने ज्यादा आपको फायदा होगा। हमेशा followers increase करते रहिए क्योंकि इंस्टाग्राम पर followers ही आपकी online कमाने का मुख्य जरिया है।
जितने ज्यादा followers उतने ज्यादा income होगी। आप हमेशा कोई न कोई photos, story, video आदि share करते रहिए ताकि आपसे लोग जुड़े रहे।
Instagram से ज्यादा पैसे कैसे कमायें? How To Earn More Money On Instagram in 2022 Hindi
Must Be Engagement With Followers:
आपके मन में एक सवाल जरूर उठता होगा कि instagram से ज्यादा पैसे कैसे कमायें तो इसके लिए आपको followers तो होना बहुत जरूरी है। पर followers के साथ साथ उनका engagement भी सबसे ज्यादा जरूरी है। क्योंकि मान लीजिए आपके लाखों followers है लेकिन अगर आपको 10 लोगों के साथ engagement है तो आपको 10 लोगों से ही लाभ होगा।
इसलिये साथियों अपने followers के साथ engagement बनाये रखिये। आप engagement बनाये रखने के लिए निम्नलिखित बातों पर जरूर ध्यान दें-
● Followers के साथ engagement बनाये रखने के लिये सबसे बढ़िया तरीका जो है दोस्तों वो की उनके comments का जवाब हमेशा देते रहिये।
● हमेशा कुछ दिन पर कभी न कभी Live sessions रखिये ताकि लोगों को आपसे भावनाएं जुड़ा रहे।
● नियमित रूप से अपने niche से related photos, story, video आदि पोस्ट करते रहें।
ये जरूर पढ़ें:- Freelancing Kya Hai | Freelancing Se Paise Kamane Ke Top 100 Tips
ये तो हो गया कि Instagram se paise kamane से पहले किन किन बातों को ध्यान रखेंगे तो आप जल्दी से ही earning करना शुरू कर देंगे। तो चलिये साथियों अब हमको 5 ऐसे secret tips देंगे कि Instagram par 2022 में online paise kaise kamaye जा सकते हैं:-
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 5 तरीके जरूर जानें
1. दूसरे का Instagram Channel Prmote करके –
अगर आप instagram पर बहुत famous है आपके पास ज्यादा followers है, तो आप दूसरे का Instagram Channel Prmote करके पैसे कमा सकते हैं।
आजकल हर कोई Instagram पर एक दूसरे से जल्दी जुड़ना चाहता है,Famous होना चाहता है, तो दोस्तों कुछ लोगों के पास पैसा ज्यादा होता है वैसे लोग आपको पैसे देकर अपना Channel promote करवाते हैं अपना followers बढ़ाने के लिए आप इसके बदले उनसे अपने हिसाब से इसका चार्ज ले सकते हैं।
2. Instagram पर फोटो से पैसे कैसे कमायें?
![]() |
Nature Birds |
अगर आप एक अच्छे photos खीचना जानते हैं। आपके पास कोई camera है या एक अच्छी कैमरा वाला फोन है, आप कोई भी अच्छी फ़ोटो खीचना जानते हैं, तो फिर आप इससे भी पैसे कमा सकते हैं।
आप किसी भी चीज़ का photos खिंच कर बेच सकते हैं।जैसे:- वो फ़ोटो Nature, Animal, Birds, Rainfall, Sky, Forest,Wildlife etc. का हो सकता है। साथियों अब मैं आपको बताता हूं कि आप इन Photos को Instagram पर कैसे sell करेंगे। आप सबसे पहले अपने photos को Instagram पर uploads कर दीजिए।
उसपर अपना एक watermark जरूर डाल दीजिए ताकि कोई भी उसको download करके use नहीं कर पाए। उस पर लिख दीजिये की जिनको भी ये photos चाहिए वो इतने amount देकर आप इस फोटो को खरीद सकते हैं।
एक बात और ध्यान दीजियेगा की जब भी आप ऐसी photos डाले उन पर उस photos से related tag जरूर डालें क्योंकि tag से photos रैंक में आती हैं और Globally सबको मालूम पड़ता है। वैसे photos जल्दी वायरल भी होते हैं, जिससे लोग जल्दी उसको खरीदते हैं।
आप उस photos पर अपना contact no. या फिर email adress दे दीजिए ताकि जिनको भी वो photos लेनी आपसे contact कर सकें। अब जिनको भी ये photos खरीदना हो वो आपसे contact कर उस photo को purchase करेंगें और आप उनको वो photos बिना watermark वाला दे दीजिए।
3. AFFILIATE MARKETING के द्वारा Instagram से पैसे कैसे कमायें?
![]() |
AFFILIATE MARKETING |
ऑनलाइन पैसा कमाने के हजारों तरीके हैं। आपको बस थोड़ी सी मेहनत करनी होगी। आप भी घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। तो चलिये अब आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का और एक बेहतरीन तरीका बताने जा रहे हैं।
अब जानते हैं कि affiliate marketing काम कैसे करता है। मान लीजिए आप किसी कंपनी का product कोई customer आपके जरिये उस product को खरीदता है, तो वो कंपनी आपको उसके बदले कुछ commission देती है।
साथियों AFFILIATE MARKETING से पैसे कमाने से पहले आपको AFFILIATE MARKETING का agent बनना होगा। वहाँ से आपको खुद का Affiliate id मिलेगा।
उसके बाद जीतने भी e-commerce कंपनी है, जैसे Amazon, Flipcart, Snapdeal, ebay आदि और भी बहुत कम्पनी है उनका जो भी product आपको पसंद आये और आपको लगे कि ये product ज्यादा selling हो सकता है, आप उस product का images अपने instagram पर share कर के promote कीजिये।
ये जरूर पढ़ें: Top 5 Tips To Make Money Online | How To Earn Money Online
आपको उस product का link मिलेगा जो आपके affiliate account से generate होगा। आपको link के साथ एक coupon code generate करना होगा,ताकि लोग उस product की तरफ ज्यादा आकर्षित हो ।
जब कोई उस Coupon Code का उपयोग करके कोई व्यक्ति उस Product को खरीदेगा तब उस व्यक्ति को कुछ Discount मिलेगा, और जब आपका Coupon Code Use होगा तब उस Website को पता चल जाएगा कि ये Product आपके जरिए ख़रीदा गया हैं और आपको अच्छा खासा Commission मिलेगा और आप इस तरह से पैसे कमा सकते हैं।
4. INSTAGRAM ACCOUNT SELL करके
साथियों instagram se paise kamane का एक बेहतरीन तरीके में से एक instagram account selling करना। जी हाँ दोस्तों ये तरीका अपना कर भी earning कर सकते हैं।
अब आपको बताता हूँ कि किस तरह से आप INSTAGRAM ACCOUNT SELL करें। मान लीजिये दोस्तों आपके पास 4-5 instagram account है, और आपके पास बहुत ज्यादा followers है,तो बहुत लोगों को ऐसा instagram page चाहते हैं कि वो page ज्यादा popular हो,ज्यादा followers हो।
ऐसे लोग आपसे contact करके वो instagram page खरीद लेते हैं। उसके बदले आप उनसे अपने हिसाब से चार्ज लगा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। बाद उसका नाम, bio बदल कर use करते हैं।
5. किसी BRAND का SPONSORSHIP करके पैसे कैसे कमायें?
सभी कंपनी यहीं चाहते हैं कि उनका Brands या Products बहुत जल्द popular हो इसकी Information लोगों के पास जल्दी से जल्दी पहुँच जाए ताकि उसका selling बहुत तेजी से हो।
आप तो जानते ही है कि आज के समय में लोग Internet पर अपना ज्यादा से ज्यादा समय बिताने लगे हैं। इसलिए हर Brands अपने Products को Promote करने के लिए Online Marketing का सहारा लेते हैं। क्योंकि आज के समय में Online Marketing का स्कोप बहुत ज्यादा है। आज सबसे ज्यादा लोग घर बैठे ही हर समान खरीदने लगे हैं।
आज Instagram internet पर सबसे ज्यादा use किये जाने वाला mobile application में से एक है। Instagram पर अपने Products का प्रचार करवाने के लिए Company किसी ऐसे व्यक्ति को चुनती हैं, जिसके ज्यादा Follower होते हैं।
मान लीजिए की यदि आपके Instagram Account पर 2 या 3 लाख फोल्लोवर्स है तो आप किसी Company के Brands की Sponsor कर सकते हैं। इन्टरनेट पर कंपनी अपने Brand को promote करने के लिए ऐसे ही Social Platforms ढूंढती है। आप उसके बदले में उनसे अच्छे पैसे चार्ज कर सकते है।
हम आपको इन्टरनेट पर कुछ एसी Websites के नाम बताते हैं जो आपको ऐसी बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ मिलाती है| ऐसी कुछ Websites यहाँ हम आपको बता रहे हैं जो आपको Sponsorship के लिए कुछ कंपनियों से Contact करवाती है:-aspireiq.com, gosnap.co
, app.izea.com
आप इन websites के जरिये उन कंपनियों से contact करके किसी भी product का sponcor लेकर अपने instagram account पर advertise करके अच्छा पैसे कमा सकते हैं।
आपको ये जानकारी कैसी लगी हमे comment करके जरूर बताएं। अगर आपको instagram se paise kaise kamaye से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमसे कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं।
धन्यवाद।