Kisi Ko Impress Kaise Kare? लड़की को Impress कैसे करे? 10 Ways To Impress a Girl In Hindi
दोस्तों, क्या आपको भी कभी ये इच्छा होती है कि किसी को इम्प्रेस कैसे करें? जाहिर सी बात है आपका जवाब हां होगा। किसी को भी Impress करने का तरीका न सिर्फ आप जानना चाहते हैं बल्कि दुनिया का शायद ही कोई ऐसा होगा जो ये करना नहीं चाहता होगा।
पर ये सच है कि आप चाह कर भी ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन क्यों? क्या आपने कभी सोचा है कि जहाँ एक तरफ कोई आदमी पल भर में किसी को Impress कर लेता है लेकिन आप नहीं कर पाते हैं?
कुछ तो बात होगी सामने वाले में। जिससे वो कर लेता है लेकिन आप नहीं।
आपको किसी लड़के से मिलना हो या किसी लड़की से या फिर अपने कम्पनी के किसी कर्मचारी से। आपको अपने जीवन में कभी-न-कभी किसी न किसी से तो जरूर मिलना होगा। उस मिलन के दौरान आपको ऐसा क्या करना चाहिए जिससे कि सामने वाला आपका मुरीद हो जाये। जहाँ जाए सिर्फ आपके बारे में सोचे। पर ऐसा होगा कैसे?
तो आइए जानते हैं कि पल भर में किसी को Impress कैसे करे? अगर आप इस पोस्ट में बताये हर बात को ध्यान से फॉलो करेंगे तो ये गारंटी है कि आज के बाद आप पल भर में किसी को अपना दीवाना बना लेंगे।
लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कैसे करें – How To Impress Girls In Hindi
● अधिक आत्मविश्वास और कम आत्मविश्वास (Over Confidence & Low Confidence)
जब आप किसी से पहली बार मिलते हैं तो आपका over कॉन्फिडेंस आपके लिए सबसे बड़ा खतरा है, क्योंकि सामने वाले को में समझने में देर नहीं लगता है कि आप जरूरत से ज्यादा फेंक रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ जब आपका कॉन्फिडेंस low होता है तो सामने वाले को ऐसा प्रतीत होता है कि ये आदमी मेरे बराबरी का नहीं है।
आप पहली बार जब किसी से मिलते हैं तो आप पूरा ध्यान इस बात पर देते हैं कि किसी को इम्प्रेस कैसे करे? ऐसा करने से आप किसी को impress करेंगे कि नहीं लेकिन अपना नेचुरल गुण खो देते हैं। आप बिना किसी कारण किसी को Impress कैसे करें से सम्बंधित बेकार के बातें की सोचकर ज्यादा तनाव में आ जाते हैं।
आप एक बार खुद सोचकर देखिए कि किसी आदमी में के सबसे अच्छा लगता है? आपका पहला ध्यान जाएगा आदमी के स्माइल पर। आदमी का चेहरा चाहे कितना भी बुरा क्यों न हो उसका मुस्कान उसकी सुंदरता बढ़ा देती है। फिर आप इस हथियार का इस्तेमाल क्यों नहीं करते हैं?
आप एक बात खुद सोचकर देखिए न कि हंसता हुआ चेहरा किसको पसंद नहीं होता है। अगर चेहरा सुंदर ना भी हो पर चेहरे पर स्माइल हो तो आपकी खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है।
आप एक बात हमेशा याद रखिये किसी को इम्प्रेस करने के लिए सुंदर चेहरा नहीं बल्कि एक अच्छी मुस्कान ही काफी होता है। आप ये बिल्कुल मत सोचिए कि आप कितना सुंदर दिखते हो? बस एक बात हमेशा ध्यान रखिये कि साइकोलॉजी के अनुसार मुस्कुराते हुए आदमी की सुंदरता और किसी को Impress करने की क्षमता 60% बढ़ जाती है।
इसलिए अगली बार से जब भी किसी से मिले चेहरे पर हल्की मुस्कान के साथ मिलिये। लोग आपके तरफ जल्दी आकर्षित होंगे।
● प्रो कबड्डी लीग फ्री में लाइव कैसे देखें?
● बातचीत कौशल को सुधारें (Improve Communication Skills)
एक सर्वे के अनुसार जब दो आदमी आपस में बात करते हैं तो उनके बीच बात हुए शब्दों पर केवल 7% ही प्रभाव पड़ता है बाकी 93% प्रभाव आपके बोलने के तरीके और आपके चेहरे के हावभाव का पड़ता है।
अब आप समझ गए होंगे कि किसी से बात करना कितना जरूरी होता है। आज के समय के अनुसार आप कितना भी पढ़ने-लिखने में तेज क्यों न हो, अगर आपके पास बात करने का तरीका नहीं है तो आपकी सफलता केवल आधी रह जायेगी।
इसलिए किसी से बात करना जरूर सीखें। भले ही आप शुरुआत में सहज महसूस नहीं करेंगे लेकिन धीरे-धीरे आपके बोलने के तरीके, चेहरे का हावभाव बदलता जाएगा और आप किसी को भी अपने बात से Impress कर सकते हैं।
बस बात करते समय एक बात जरूर ध्यान रखें कि आप जो भी बोल रहे हैं वो किसी और के सुनने के लिए बोल रहे हैं, अपने सुनने के लिए नहीं बोल रहे हैं।
आइये जानते हैं किसी से बात करने का सबसे अच्छा तरीका:-
● किसी से बात करना मुश्किल नहीं होता है, पर सबसे मुश्किल होता है बात को शुरू करना।
● जब एक बार किसी से बात करना शुरू हो जाता है तो उसके बाद बात को बढ़ाना आसान हो जाता है। इसलिए किसी को इम्प्रेस करने के लिए सबसे पहले बात करने की तो शुरुआत करें।
● जब भी किसी से बात करें धीरे आवाज में बोले। लेकिन इतना भी धीरे न बोले कि सामने वाले को सुनाई ही न दें। अगर आपके बात में दम होगा तो हर कोई आपको ध्यान से सुनेगा।
● जब भी किसी से बात करें तो गले से आवाज निकालें न कि नाक से।
● बात करते समय हर शब्द को ध्यान में रखकर बोले कि आप क्या बोल रहे हैं? कहीं ऐसा तो नहीं जो आप बोल रहे हैं वो सामने वाले को अच्छा नहीं लग रहा है, क्योंकि एक बात हमेशा याद रखें आप जब भी बोलते हैं तो सामने वाले के लिए बोलते हैं न कि अपने लिए।
● बात करने का सबसे अच्छा तरीका ये भी है कि किसी के साथ कोई अच्छा उदाहरण देकर बात करें। इससे सामने वाले आपकी बातों को काफी ध्यान से सुनेंगे।
● किसी से बात करते समय कहीं ऐसा तो नहीं कि केवल आप ही बोल रहे हैं। सामने वाले को भी बराबर बोलने का मौका दें।
ये भी पढ़ें:-● 100 अमेजिंग फैक्ट्स इन हिंदी
● रोमांटिक बनें (Sense Of Humor)
मान लिया कि दो लड़के अपने-अपने गर्लफ्रैंड से मिलने जाते हैं उस दिन बहुत तेज धूप निकली है और गर्मी भी बहुत है। एक लड़का लड़की से बोलता है “यार आज बहुत गर्मी है आज हमें नहीं मिलना चाहिए था, गर्मी को भी आज ही बढ़ना था।”
वहीं दूसरी तरफ दूसरा लड़का अपने गर्लफ्रैंड से बोलता है कि “आज पता है सूरज इतना तेज जल क्यों रहा है, क्योंकि आज हमदोनों एकसाथ मिल रहे हैं और सूरज को हमसे जलन हो रही है।”
आप खुद देख लो कि लड़की कौन-से लड़के से अधिक Impress होगी? इसलिए किसी को Impress करने के लिए थोड़ा रोमांटिक मूड में बात करेंगे तो लोग आप पर ज्यादा आकर्षित होंगे।
● सबका सम्मान करें (Respect Each Other)
दुनिया में सबको अपनी इज्जत प्यारी है। इसलिए किसी से बात करने से पहले उसका इज्जत करना सीखें। अगर आप किसी को अच्छे से इज्जत करते हैं तो सामने वाला इंसान आपकी छोटी-मोटी गलतियों को ऐसे ही नजरअंदाज कर देता है।
आप हमेशा एक बात ध्यान में रखिये कि अगर कोई आपसे ऊंचे पद पर है तो जरूर उसने कुछ अच्छा किया होगा और अगर कोई आपसे नीचे हैं तो जरूर उसकी कोई मजबूरी होगी।
आप एक बात जरूर जानते होंगे कि जब तक आप किसी को इज्जत नहीं दोगे आपको इज्जत मिलना नामुमकिन है। इसलिए सामने वाला आदमी चाहे जैसा भी हो उसकी इज्जत करना सीखें। भले ही आप उससे ऊंचे पद पर है आप डांटकर उसको कोई काम करवा सकते हैं लेकिन उसके दिल में आप अपना जगह नहीं बना सकते हैं।
● अपनी अहमियत को बढ़ाये (Increase Your Value)
आप अच्छी तरह जानते हैं कि दुनिया में जो चीज जितना कम होता है लोग उसे अधिक पाना चाहते हैं। जैसे कि आप अच्छी तरह जानते होंगे कि इस दुनिया में डायमंड का कितना मांग है? जबकि उससे भी अच्छे-अच्छे पत्थर इस दुनिया में आसानी से मिल जाएंगे लेकिन डायमंड इतनी आसानी से नहीं मिल पाता है।
इसलिए डायमंड की पूछ बहुत ज्यादा होती है। ठीक इसी तरह आप कहीं भी हर जगह आसानी से उपलब्ध होंगे तो आपकी पूछ धीरे-धीरे कम हो जाएगा। इसलिए कुछ जगहों पर कभी-कभी लेट से पहुचना भी अच्छा माना जाता है।
इसलिए आप अपनी वैल्यू को समझिए और समझिए कि मैं इस दुनिया का सबसे मूल्यवान हूँ। फिर आप देखिएगा लोगों को आपकी कितनी जरूरत होगी और जब भी किसी को आपकी जरूरत पड़ेगी लोग ऑटोमेटिक आपके तरफ आकर्षित होते चले जायेंगे।
● सही दिखावा करें (How To Show Off)
अभी आप बोलेंगे कि ये क्या बोल दिया? लेकिन जरा आप गौर से सोचें कि आपके पास ऐसा कुछ है जो औरों से हटकर है, उसको अगर सही ढंग से किसी के सामने पेश किया जाए तो सामने वाले पर कितना गहरा असर पड़ेगा आप सोच भी नहीं सकते हैं।
मान लीजिये कि आपके पास बहुत पैसे हैं और उन पैसों को गलत जगह पर खर्च करने के बजाय या दिखावा करने के बजाय आप किसी जरूरतमंद की सहायता करते हैं या फिर आप गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ने या पढ़ाने में सहायता करते हैं। लेकिन आप किसी से इसके बारे में किसी से कुछ नहीं कहते हैं।
लेकिन जब किसी दिन सामने वाले आदमी को आपके बारे में पता चलेगा तो आप सोच नहीं सकते हैं कि वो आदमी आपका कितना बड़ा फैन हो जाएगा।
वो आदमी सोचेगा कि ये आदमी कितना महान है कि सबकी सहायता करता और किसी से अपनी बड़ाई करता भी नहीं है। फिर जब वो आदमी आपसे Impress होगा वो कभी आपसे बिछड़ नहीं सकता है।
ये भी पढ़ें:-● बच्चों से इंग्लिश में कैसे बात करें?
● रोज बोले जाने वाले 500 इंग्लिश वाक्य
● केवल बोलें नहीं सुने भी (Don’t Say Just Talk)
आप सोच रहे होंगे कि अब ये क्या बोल दिया? लेकिन ये बिल्कुल सच है। बोलने में और बात करने में बहुत अंतर होता है। बोलना अलग होता है और बात करना अलग होता है।
ऐसा नहीं है कि जब आप किसी से बोलना शुरू करते हैं तो सिर्फ बोलते ही रहते हैं भले ही सामने वाला आपकी बातों पर ध्यान दे रहा है या अथवा नहीं दे रहा है।
बात करने का मतलब हुआ कि आप कुछ बोले और सामने वाला सुनें फिर सामने वाला कुछ बोले और आप सुनें। आप जब ऐसा करते हैं तो क्या गजब का Impression पड़ता है सामने वाले पर।
सामने वाले आदमी को लगता है कि ये आदमी मेरा भी इज्जत करता है, मेरी बातों को कम-से-कम ध्यान से सुनता तो है। जब भी आप किसी से बात करें हमेशा सामने वाले को बराबर बोलने का मौका दें।
● Impress के बजाय Inspire पर ध्यान दें (Don’t Live To Impress Live To Inspire)
आपका पूरा जीवन ये सोचने में चला जायेगा कि Kisi Ko Impress Kaise Kare? लेकिन आप कभी इसमें सफल नहीं हो सकते हैं। लेकिन जब आपके अंदर ये स्किल आ जाता है कि किसी को Inspire कैसे करें तो आदमी खुद-ब-खुद आपसे इम्प्रेस होने लगता है।
आप एक बात गांठ बांध कर रख लो जब आप किसी को Inspire करना सीख गए तो Impress करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, बल्कि लोग उल्टा आपको ही Impress करना शुरू कर देंगे।
एक बार किसी को Inspire कर दिए तो लोग आपसे खुद ही Impress होकर जुड़ते चले जायेंगे। आपको और कुछ करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। इसलिए आप अपने लाइफ में कुछ ऐसा करें कि लोग आपसे Inspire हो। इसलिए सबसे पहले खुद को सफल बनाने की कोशिश करें। इस तरीका जिस दिन आपके अंदर आ जायेगी लोग आपके पास झक मारकर पीछे आएंगे।
● साफ कपड़े पहनें (Wear Clean Clothes)
आप नया कपड़ा पहने हुए हैं या पुराने कपड़े। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। फर्क इस बात पर पड़ता है कि आपका कपड़ा साफ है अथवा नहीं।
आप लाख रुपये के कपड़े पहन लो लेकिन अगर साफ-सुथरे नहीं है तो लोग आप पर हसेंगे ही। वहीं दूसरी तरफ आप कितना भी सस्ता कपड़ा पहने हुए हैं लेकिन साफ सुथरा है तो लोग एक बात जरूर कहेंगे कि ‘आदमी चाहे जैसा है लेकिन कम-से-कम साफ सुथरा कपड़ा तो पहनता है।’
इसलिए अगली बार जब भी किसी से मिलने जाएं कपड़े साफ-सुथरे जरूर होने चाहिए।
● परस्पर लेन-देन करना (Reciprocate)
अगर आपके साथ कोई अच्छा करता है तो आपका भी ये फर्ज बनता है कि आप भी उसके साथ कुछ अच्छा करें। मतलब ये कि मान लीजिये किसी उत्सव पर कोई आपको गिफ्ट देता है और उस समय आपके पास उसे देने के लिए कोई गिफ्ट नहीं है। ऐसे आप उस समय क्या महसूस करेंगे।
आप या तो किसी दूसरे का गिफ्ट किसी और को देंगे या फिर उसे अगले दिन मिलकर कहेंगे कि “यार कल हमलोग बातचीत में इतना खो गए कि आपको गिफ्ट देना ही भूल गए।” आप सोच नहीं सकते हैं कि इस तरह का वाक्य किसी आदमी पर कितना असर डालता है।
दोस्तों, जिस दिन आपके अंदर ये 10 गुण आ गए समझ लीजिए कि आपको कभी किसी के पीछे अथवा लड़की या लड़के के पीछे भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आप बस एक बार इस पोस्ट में बताए गए नियम को फॉलो करके देखिए फिर आप देखना आपसे लोग कैसे Impress होते हैं? अगर आप इसमें से बताये गए आधे नियम को भी फॉलो करते हैं तो समझ लीजिए कि आप सबको अपना दीवाना बना लेंगे।
फिर भी अगर आपको kisi ko impress kaise kare से और कोई समस्या हो तो कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं। साथ ही अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में लिखना न भूलियेगा।
ये भी पढ़ें:-