Kotak Securities Trading Review in Hindi, Brokerage Charges, Customer Care Number (कोटक स्टॉक ट्रेडिंग ऐप क्या है, ब्रोकरेज चार्जेस की पूरी जानकारी)
दोस्तों! क्या आप Stock Market में Trading करते हैं? अगर करते हैं तो आपके पास एक Demat Account जरूर होगा। अगर नहीं करते हैं और Start करना चाहते हैं तो ठहरिए क्योंकि हम आपको बहुत बड़े Loss से बचाने वाले हैं। इसके बारे में आपको पूरे इंटरनेट पर कोई नहीं बताएगा क्योंकि लोगों को इसके बारे में बताने से उनकी कमाई बंद हो जाएगी।
अगर पहले से Trading करते हैं तो ये बात बिल्कुल सत्य है कि आप अपना पैसा अनजाने में बर्बाद कर रहे हैं। मतलब कि आपका मेहनत से कमाया हुआ पैसा Trading App आपसे बिना बताए ले जा रहा है।
फिर आप कहेंगे कि भला ऐसा कैसे हो सकता है तो रुकिए मैं आपको सच्चाई बता रहा हूँ। आज आपको कई सारी ऐसी कम्पनियां या App मिल जाएगा जो आपसे कहती तो है कि Intraday Trading के लिए 15 या 20 रुपये Buy या Sell के लिए लगेगा। लेकिन क्या आपने कभी चेक किया है कि क्या सच में आपसे उतना ही वसूला जाता है।
आप अपना एक बार Demat Account को open करके उसका details चेक करेंगे तो आपका होश उड़ जाएगा। आपसे केवल 20 रुपये brokerage charges के नाम पर आपका Trading App आपसे कितना hidden cherges वसूलता होगा। आप ये सोच भी नहीं सकते हैं।
अगर आप सिर्फ 30 हजार से Daily Trading करते हैं तो आप अनजाने में हर महीने का कम से कम 10 हजार रुपये ब्रोकरेज के रूप में दे रहे हो। ये नीचे मेरा Zerodha का Demat Account है जिसमें सिर्फ मैं एक महीने trading किया हुआ हूँ।
लेकिन जब मैं अपना account का डिटेल्स चेक किया तो मेरे होश उड़ गए। मैं 10 हजार से ज्यादा तो सिर्फ Zerodha का charges pay किया हूँ।

लेकीन पूरे Youtube पर इसके जैसे किसी भी Trading app की सच्चाई इसलिए नहीं बताते हैं और आपको Zerodha, Angel one, Fyers, Upstox, Groww से trading करने को इसलिए बोलते हैं क्योंकि उनको आपके कटे हुए पैसे का 10% कमीशन मिलता है। इसलिए आपसे सच्चाई छुपाते हैं।
इसलिए मैं चाहता हूँ कि मैंने जो गलती किया है कृपया आप न करें। इसलिए मैं आपसे Request करूँगा कि अगर आप Intraday Trader है तो सबसे बेस्ट Trading App Kotak Securities है।
30 वर्ष से कम उम्र के trader के लिए एक बेस्ट offer लेकर आया हूँ कि अगर आप नीचे दिए गए लिंक से क्लिक करके Kotak securities में account open करते हैं तो आपके Demat account से कभी भी एक रुपया नहीं कटेगा। चाहे आप दिनभर में कितना भी Trade क्यों न लें।
आइये हम आपको पूरी विस्तार से बताते हैं कि Kotak Securities App क्या है, इसका brokerage charge कैसे फ्री में मिलेगा, क्यों यह सबसे बेस्ट है?
Kotak Securities App क्या है?
Kotak Securities app एक SEBI रजिस्टर्ड trading platform है। जिसकी स्थापना 1994 में कोटक महिंद्रा बैंक की सहायक कंपनी के रूप में की गई थी। अपने शानदार features और free brokerage के चलते आज यह देश के सबसे लोकप्रिय Trading platform में से एक है।
वर्तमान समय में इसके 17 लाख से ऊपर कस्टमर है और 8 लाख से ज्यादा लोग रोज Kotak securities पर Trading करते हैं। आज के समय में पूरे भारत में 393 शहरों में इसका 1539 ब्रांच मौजूद है।
इस पर आप Stock market, Mutual Funds, Commodity इत्यादि में आसानी से निवेश कर सकते हैं। म्यूच्यूअल फण्ड, में भी निवेश कर सकते हैं। इसका सेबी रजिस्टर नंबर INZ000200137 है।
अब तो आप जान चुके होंगे कि Kotak Securities कोई छोटी-मोटी कम्पनी नहीं है और न ही Fake trading platform है। बस लोग इसके बारे में इसलिए नहीं बताते हैं क्योंकि उनको इससे फ्री में कमाई नहीं होता है। लेकिन आपके लिए Kotak Securities सबसे बेस्ट Trading App है।
इसलिए बिना सोचे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके फ्री में demat account open करें और Trading का मजा फ्री में लीजिये।
दोस्तों! अगर आप Option trading करते हैं लेकिन आपको loss हो रहा है तो नीचे दिए गए इस पोस्ट को जरूर पढ़ें। आपको option trading करने का Premium Strategies फ्री में मिलेगा। जिसके बाद आपको कभी loss नहीं होगा।
इसे जरूर पढ़ें:- ऑप्शन ट्रेडिंग की सबसे बेस्ट Strategies
Kotak Stock Trading App के मालिक कौन है
जैसा कि आपको पता होगा कि Kotak securities कोटक महिंद्रा बैंक का सहायक कम्पनी है। जिसके मालिक और फाउंडर उदय कोटक जी है। इसका हेड ऑफिस मुंबई महाराष्ट्र में हैं।
Kotak Securities App Review in Hindi – कोटक सिक्योरिटीज ऐप रिव्यू
जैसा कि आप जानते हैं कि Kotak Securities वर्तमान समय में भारत का सबसे Best Discount Brokers में से एक हैं। Kotak securities आपको फ़ास्ट ट्रेडिंग प्लेटफार्म के साथ-साथ फ्री ब्रोकरेज पर ट्रेडिंग की सुविधा भी देता है।
Intraday फ्री trading की ये सुविधा आपको पूरे भारत में कोई दूसरा Broker नहीं देगा। अगर आप एक नए Trader हैं या पहले से करते हैं तो Kotak securities निश्चित तौर पर आपकी पहली पसंद हो सकता हैं। आपको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत होती है तो आप तुरंत इसके customer care में call करके problem का समाधान करा सकते हैं।
अगर फ़ोन करते समय आपको सही उत्तर नहीं मिल पाता है अथवा किसी कारणवश आपका फोन नहीं उठा पाते हैं तो यह एकमात्र ऐसा stock broker है जो खुद से दुबारा Call करके समस्या का समाधान कराते हैं। जो कि आपको कहीं और नहीं मिलेगा।
Kotak Securities Account Opening charges
Kotak Securities में Demat account खोलना बिल्कुल फ्री है। इसके लिए आपको एक भी पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है।
जबकि Zerodha में account opening fees का आपसे 200 रुपये चार्ज लिया जाता है। इसके अलावा सभी Stock broker आपसे कई सारे Hidden charges लेते हैं। लेकिन kotak securities आपसे कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लेता है।
कोटक सिक्योरिटीज जीरो ब्रोकरेज प्लान
Brokerage Charges में तो इसका कोई जवाब ही नहीं है। शायद ही इससे बेहतर आपको कोई दूसरा stock broker app है। खासकर के उन लोगों के लिए जिनका उम्र 30 साल या उससे से कम है।
अगर आपका उम्र 30 से कम है तो आपको सपने में भी किसी दूसरे के तरफ ध्यान नहीं देना चाहिए। अगर आपको विश्वास नहीं है तो सिर्फ एक साल इस पर Trade करके देखिए। Kotak Securities पर account open करने के बाद बस एक बार 499+GST प्रति वर्ष की सदस्यता ले सकते हैं।
केवल 499+GST एक साल के लिए paid करना है उसके बाद सालभर के लिए Equity हो या Commodity अथवा Future में हो या Option में हो। कितना भी ट्रेड लेंगे एक भी पैसे न तो ब्रोकरेज चार्ज लगेगा और न ही कोई Hidden चार्ज लगेगा। वरना मैं आपको गारंटी देता हूँ, अगर आप दूसरे App पर ट्रेडिंग करते हैं तो साल में कम से 1 लाख से भी अधिक Brokerage Fees देना ही पड़ेगा।
इसलिए अगर आप Trading का सच मे मजा लेना चाहते हैं तो अभी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके फ्री में Kotak securities में account open करें।
Kotak Securities के बारे में लोग बात क्यों नहीं करते हैं
इसका सबसे बड़ा कारण है इसके पीछे छिपा हुआ निहित स्वार्थ। आपको Youtube पर कई सारे यूटूबर मिल जाएंगे जो आपको Zerodha, Upstox, Angel one, Grows इत्यादि में Trade करने के लिए इसलिए बोलते हैं ताकि आपका जितना ब्रोकरेज चार्ज लगता है उसका 10% उनको कमीशन के तौर पर मिलता है।
इसलिए आपको कोई भी Youtuber इसके बारे में नहीं बताता है क्योंकि आपको तो फ्री में Stock Market में trade करने को तो मिल जाएगा लेकिन उनको किसी प्रकार का कोई कमीशन नहीं मिलेगा।
इसलिए हम आपसे Request करेंगे कि अगर आप 30 साल से कम उम्र है तो किसी दूसरे Trading platform के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए।
Kotak Securities क्या-क्या ऑफर करता हैं
आप कई सारे ऐसे स्टॉक ब्रोकर के बारे में जानते होंगे या फिर आपको बता दें कि कुछ जगहों पर सिर्फ Equity का ट्रेडिंग होता है तो कोई सिर्फ Commodity market में ट्रेड करने की सुविधा देता है तो कोई सिर्फ Mutual funds का।
लेकिन Kotak Securities में account open करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि यह ऐसा Trading platform है जो आपको सभी जगहों पर फ्री चार्जेस के साथ treding करने का मौका देता है।
आइये जानते हैं कि ये ब्रोकर आपको किन-किन सेगमेंट में निवेश विकल्प ऑफर करता हैं:-
- Equities
- Commodities
- Currency
- Mutual Funds
- F & O
- IPO
- Bond & Debit Fund
- ETF
Kotak Securities मोबाइल ट्रेडिंग एप
Kotak securities स्मार्टफोन यूजर्स के लिए प्ले स्टोर और IOS यूजर्स के लिए स्टोर दोनों पर ही उपलब्ध है। इसको use करना बेहद ही आसान है। इसका यूजर इंटरफेस इतना आसान है कि इस पर बिल्कुल नया Trader भी आसानी से invest कर सकता है।
Kotak Securities की मोबाइल ट्रेडिंग App को आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं –
इसकी विशेषताएं (Features)
● इस पर सभी सेगमेंट जैसे: NSE Cash, BSE Cash, NSE (F&O), NSE Currency और BSE Currency इत्यादि का सबसे तेज अपडेट मिलता है।
● यह app आपको chart देखने के दौरान ही buy और sell करने की सुविधा देता है।
● आप इस पर सभी segment का अलग-अलग watchlist बना सकते हैं।
● इस पर buy और sell करना बेहद आसान है।
● यह app आपको एडवांस ऑर्डर का विकल्प भी मौजूद जिससे आप कवर ऑर्डर और ब्रैकेट ऑर्डर इत्यादि लगाने का मौका देता है।
● अपने डिमैट एकाउंट में जब मर्जी करे पैसे deposit और withdrawal कर सकते हैं। इसका एक भी पैसा कोई चार्ज नहीं लगता है।
● इसके अलावा इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि आपको किसमें invest करना चाहिए,कब buy करना चाहिए और कब sell करना चाहिए? इसका पूरा नोटिफिकेशन मिलता रहता है।
नोट: अगर आप desktop यूजर है तो भी ये पूरा काम आपको इसके वेबसाइट पर ही कर सकते हैं। इसका वेबसाइट भी काफी फास्ट और आसान है।
Kotak Securities Margin Details
● अगर आप इक्विटी में ट्रेड करते हैं तो इंट्राडे और CO ऑर्डर्स में Up to 5x तक मार्जिन मिलता है।
● इंट्राडे और CO आर्डर फ्यूचर, इंडेक्स और स्टॉक ऑप्शन, NSE करेंसी फ्यूचर और MCX फ्यूचर के लिए Up to 1.33x मार्जिन मिलता है।
● ऑप्शन Buying में कोई मार्जिन उपलब्ध नहीं हैं।
Kotak Securities Customer Care Number
अगर आप इससे सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई सहायता चाहते हैं तो आप service.securities@kotak.com पर email भी कर सकते हैं। आपके समस्या का समाधान 24 घंटे के अंदर कर दिया जाएगा। अथवा email करने पर कस्टमर केयर का खुद फोन आ जाता है।
लेकिन अगर आप फोन कर के किसी समस्या का समाधान चाहते हैं तो आप 18000 209 9191 पर कॉल करके बात कर सकते हैं।
Kotak Securities Account Opening Documents
पैन कार्ड
आधार कार्ड
बैंक अकाउंट डिटेल्स
इनकम प्रूफ (छः महीने का बैंक डिटेल्स अथवा ITR फाइल)
Kotak Securities में डीमैट अकाउंट कैसे खोले
Kotak Securities अपने ग्राहकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से डिमैट अकाउंट खोलने की सुविधा देता है। लेकिन आपके जानकारी के लिए बताते चलें कि अगर आप ऑनलाइन अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आपका आधार आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए। अगर आपके आधार से मोबाइल लिंक नहीं है तो offline भी documents भेजकर एकाउंट open करा सकते हैं।
● आइये जानते हैं कि Online demat account कैसे open करें?
● कोटक सिक्योरिटीज में एकाउंट open करने के लिए सबसे पहले इस लिंक पर जाएं – Open Account
● इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज करें।
● जिसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसको दर्ज करके वेरीफाई करें।
● अपनी पर्सनल जानकारी ऐड करें।
● इसके बाद अपना Signature अपलोड करें।
● फिर नेक्स्ट क्लिक करने पर आपको कैमरा का परमिशन पूछा जाएगा। जिसे आपको allow करना हैं।
● इसके बाद आपको अपना एक सेल्फी लेनी हैं। फिर Next पर क्लिक करना हैं।
● इसके बाद आपको अपने Bank details भरना होगा। जैसे: बैंक एकाउंट नम्बर, IFSC कोड इत्यादि।
● इसके बाद आपको अपने ईमेल पर एक OTP प्राप्त होगा। जिसे डालकर अपना फॉर्म वेरीफाई करना है।
● इसके बाद अगर आप 30 वर्ष से कम उम्र के है तो 499+GST भरना होगा, ताकि आप पूरे साल बिल्कुल फ्री में ट्रेडिंग करें। अगर 30 वर्ष से अधिक के है तो कोई भी पैसे देने की जरूरत नहीं है।
● इसके बाद आप किसमें ट्रेड करना चाहते हैं। उसका सेगमेंट Choose कर लें।
● अब आपको अपनी एप्लीकेशन को आधार कार्ड के माध्यम से E-sign करना हैं। जब आप अपना आधार नम्बर डालेंगे तो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। आपको OTP डालकर वेरीफाई के देना है।
इसके बाद आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं। एप्लीकेशन सबमिट होने के बाद 24 से 48 घण्टे के भीतर आपका अकाउंट एक्टिव हो जाएगा। आपका यूजर अकाउंट और पासवर्ड आपको ईमेल और मोबाइल पर प्राप्त हो जायेगा।
निष्कर्ष- Kotak Securities Review in Hindi
दोस्तों, मैं स्वयं पिछले 2 वर्ष से kotak securities में Trading कर रहा हूँ। मैंने अब तक जितने भी trading platform का उपयोग किया है उसमें अब तक सबसे बेस्ट trading प्लेटफार्म कोटक सिक्योरिटीज ही मिला है क्योंकि अब तक मुझे एक भी पैसे किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ा है।
मुझे लगता है कि इसका उपयोग करके मैने अब तक 2 लाख से अधिक brokerage charges बचाया हूँ। आप भी इस पर अपना डीमैट अकाउंट open करके बहुत सारे पैसे बचा सकते हैं। यह काफी अच्छा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जिसमें आपको कई सुविधाएं प्राप्त होती है। साथ में यह अपने ग्राहकों को अपनी सेवाओं को लेकर कोई शिकायत का मौका भी नहीं देता।
अगर आप Kotak Securities में डीमैट अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो नए निवेशकों के लिए यह सबसे बेहतरीन विकल्प हो सकता हैं। इसलिए नीचे दिए लिंक के माध्यम से अभी अपना एकाउंट open करें।
दोस्तों, अगर आपको kotak securities review in hindi, brokerage charges, customer service, account opening के बारे में लिखी गयी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने साथियों के साथ जरुर शेयर करें। इससे बहुत सारे लोग अपने ऐसे पैसे बचा सकते हैं जो उन्होंने अनजाने में कम्पनी को hidden charges के रूप में दे दिया है।
इसके अलावा अगर इससे सम्बंधित कोई सवाल हो तो आप निश्चित ही कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हैं। अथवा हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन कर सकते हैं।
FAQ
Kotak Securities क्या है?
यह एक फुल टाइम stock broker app है। जिसपर आप आसानी से Equity, Derivative, Commodity, F & O में इनवेस्टमेंटऔर ट्रेडिंग कर सकते हैं।
Who Founder Kotak Securities?
कोटक सिक्योरिटीज के मालिक और फाउंडर उदय कोटक है। इसकी स्थापना 1994 में हुआ था।
क्या Kotak Securities Trading करने के लिए Safe है?
Kotak securities एक फुल टाइम stock broker कम्पनी है। साथ में यह भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक में से एक कोटक महिंद्रा की सहायक कम्पनी है। इसलिए आप इस पर बिल्कुल safe तरीके से ट्रेडिंग कर सकते हैं।
क्या Kotak Securities एक बैंक है?
यह बैंक तो नहीं है लेकिन यह कोटक महिंद्रा बैंक की सहायक कंपनी है।
सबसे बेस्ट Demat Account कंपनी कौन है?
भारत में अगर सबसे बेस्ट demat account के बारे में बात किया जाए तो Kotak securities काफी बेस्ट है, क्योंकि इसमें आपको सभी तरह के फीचर्स मिल जाएगा। साथ ही यह 30 वर्ष से कम उम्र के ट्रेडर के लिए बिल्कुल फ्री भी है।