Meesho App क्या है और Meesho App से पैसे कैसे कमायें 2021

Meesho App क्या होता है और Meesho App से पैसे कैसे कमायें 2021

How to earn money from meesho app,what is meesho app
Meesho App से पैसे कैसे कमायें


आज हम बात करेंगे कि Meesho app क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें? अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके खोज रहे हैं और अपने जॉब के साथ कोई पार्टटाइम या फिर फुलटाइम जॉब ढूंढ रहे हैं तो आज की ये जानकारी आपके लिए हैं।


जी हाँ दोस्तों अगर आप भी चाह रहे हैं कि दिन में कभी भी दो-तीन घन्टे काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको meesho app एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। हम आपको पूरी details में बताएंगे कि Meesho App से पैसे कैसे कमाते हैं?


किस तरह ये app काम करता है, कैसे इस पर काम करना है, meesho app पर join/register कैसे करें,कैसे आप यहाँ पर ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, आपको क्या काम करना है,आपको किन-किन बातों पर ध्यान देना है इन सबकी जानकारी आपको यहाँ मिलेगी।


Meesho App कैसे काम करता है?

Meesho App रिव्यु और पुरी डिटेल्स

Meesho App पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Meesho App पर प्रोडक्ट कैसे बेचें?

● Meesho App से रेफरल कोड के द्वारा पैसे कैसे कमायें?


How to work on meesho app in hindi | Meesho app कैसे काम करता है?


Meesho app से पैसे कमाने के दो तरीके से पैसे कमा सकते हैं।

● पहला तरीका है किसी प्रोडक्ट को रेसलिंग करके पैसे कमाना। इसका मतलब है कि meesho आपको अपना प्रोडक्ट देगा, उसमें से आपको जो प्रोडक्ट लगे कि इसको लोग खरीद सकते हैं उस प्रोडक्ट को लोगों के पास शेयर करना है।


जितने लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे उससे आप पैसे कमा सकते हैं। आपको यहाँ हर तरह के प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। आपको meesho app पर प्रोडक्ट कैसे बेचना है इसकी पूरी जानकारी आपको नीचे मिलेगी।


● जो दूसरा तरीका है वो कि रेफर करके पैसे कमाना। इसका मतलब होता है कि जैसे आपको लगे कि मेरे अलावा और कोई है जो इससे अच्छा सेल्लिंग कर सकता है उसको रेफर करना है और वो जो प्रोडक्ट बेचेगा उसके बदले भी आपको पैसे मिलेगा।


ये भी पढ़ें:- Online पैसे कमाने के 5 सबसे बेहतरीन टिप्स


कुछ लोग यहाँ असफल क्यों होते हैं। मान लीजिए कोई 200 का प्रोडक्ट है उसको आप 2000 मे बेचेंगे तो कोई लेगा नहीं लेगा। इसलिए आप कभी भी प्रोडक्ट के ओरिजनल प्राइज से थोड़ा ज्यादा मार्जिन करें। जैसे 200 के समान को 250 में बेचिए क्योंकि आपका समान जितना सस्ता होगा उतना लोग खरीदेंगे। ज्यादा रखेंगे तो कोई नहीं खरीदेगा।


तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि meesho app से 2021 में पैसे कैसे कमायें तो चलिए पूरी विस्तार से इसकी जानकारी लेते हैं।


Meesho app review & details in hindi | Meesho app के बारे में पूरी जानकारी


अगर आप भी जानना चाहते हैं कि meesho app से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें, ये कैसे काम करता है, meesho app के benefits क्या है तो साथियों इसकी पूरी जानकारी मिलेगी। आपको और कहीं जाने की जरूरत नहीं है। तो चलिए meesho aap के बारे में पूरी जानकारी लेते हैं।


Meesho app पर रजिस्टर कैसे करें ?


Step 1.Meesho app पर रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले play store से meesho app free डाऊनलोड करेंगे।


Step 2. Meesho app को open करें और फिर cotinue पर क्लिक करें।


Step 3. आपको Sign up बटन पर क्लिक करें आगे आपके फोन में जो नम्बर होगा वो ऑटोमेटिक शो करेगा या फिर आपको दूसरे मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना है तो none of the above पर क्लिक करके दूसरा नम्बर डालें।


Step 4. मोबाइल नंबर डायल करने के बाद Send Otp पर क्लिक करें।


Step 5. Otp डालने के बाद आपका फोन नम्बर ऑटोमेटिक verified हो जाएगा।


Step 6. इतना करने के बाद आपको meesho की तरफ से अलग-अलग भाषाओं में इससे सम्बंधित कुछ वीडियो दिखाए जाएंगे,अगर आपको देखना है तो देख सकते हैं वरना आप No, I already know how meethi work पर क्लिक करें।


Step 7. इसके बाद आपको अपने बारे में कुछ जानकारी भरनी होगी। जैसे- सबसे पहले age भरें उसके बाद male या female भरें और उसके नीचे आप क्या करते हैं उस पर क्लिक करें। अगर आप दिए कैटेगरी में से कुछ नहीं करते हैं तो other पर क्लिक करें। आप चाहे तो भर सकते हैं नहीं तो skip कर बाद में भर सकते हैं


Step 8. इतना करने के बाद आप अपने account में log in हो जायेंगें। लॉगिन होने के बाद account पर क्लिक कर edit profile पर क्लिक करें।


Step 9. यहाँ आपको Contact में अपना पूरा address भरना होगा।


Step 10. Address भरने के बाद personal पर क्लिक करके अपना date of birth,अपना gender चूज़ करें फिर अपना भाषा चुने फिर अपना वैवाहिक स्थिति चुनें आपके कितने बच्चे हैं ये सब भरकर save बटन पर क्लिक करें।


Step 11. इसके बाद ऊपर में work and education पर क्लिक करके आप कितना पढें है उसको भरें फिर अपना monthly income भरें। इतना करने के बाद आपको save कर देना है।


Step 12. इतना करने के बाद back आकर आपको bank details का option दिखेगा उस पर क्लिक करें।


Step 13. आपको अपना account नम्बर, ifsc code, अपना नाम भर कर save करें। आपको bank details भरने के बाद meesho आपके खाते पर 1₹ भेजेगा वेरिफिकेशन के लिए। इसका मतलब आपका बैंक details सही है। 


बैंक datails इसलिये भरना होगा क्योंकि आपको meesho से जो भी पैसा मिलेगा उसी account पर पैसा मिलेगा। आप चाहे तो बाद में कोई भी दूसरा एकाउंट नम्बर बदल सकते हैं।


Step 14. इतना करने के बाद आप my payment पर क्लिक करें। यहाँ से आप जितना पैसा कमाएंगे उसकी पूरी details मिलेगी।


Step 14. इसके बाद आप settings पर क्लिक करें। अगर आप चाहते हैं कि अपने प्रोडक्ट के साथ कुछ लिख कर और अपना logo लगाकर शेयर करें तो दोनों option को enable कर दें।


ताकि कोई पढ़े तो उसको खरीदने का मन करें। अगर आपको अपना logo बनाना तो आप business logo पर क्लिक करके अपने पसन्द का logo बना सकते हैं।


Step 15. इसके बाद आप reffer & earn पर क्लिक करके अपना refferal code जेनेरेट करें क्योंकि जब भी कोई आपका reffer code यूज़ करेगा तो meesho आपको कमीशन देगी।


ये भी पढ़ें:- फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने 100 बेहतरीन तरीके


इस तरह आपका meesho account पूरी तरह तैयार हो चुका है। अब आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है।


How to use Meesho App for online shopping & earning in hindi| Meesho app पर प्रोडक्ट कैसे बेचें ?


अब आपको पूरी विस्तार से बताते हैं कि आप meesho app से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें और किसी प्रोडक्ट को sell कैसे करें।


● मान लीजिए आपको कोई टीशर्ट बेचना है तो आप सर्च बॉक्स में टीशर्ट टाइप कर उसको सर्च करें। आपको अनेकों प्रकार के टीशर्ट सामने आएंगे।


● जो टीशर्ट पसन्द आये उस पर क्लिक करें और जितना प्रोडक्ट का मूल्य दिया गया है उसको अपने हिसाब से कुछ ज्यादा दाम में लोगों के पास शेयर करें। मतलब अगर कोई समान 200 का है तो उसको 250 रुपए में 50 रुपये का फायदा लेकर बेचें।


● फिर आपको whatsapp पर क्लिक करके सबके पास शेयर करें। एक बात का आपको ध्यान रखना है आप जितना अधिक शेयर करेंगे उतना ज्यादा आप meesho app से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं


● जितने लोगों को आपका टीशर्ट पसन्द आएगा वो आपसे contact करेंगे। आपको प्रोडक्ट का रियल प्राइज न बताकर उनको वहीं प्राइज बताना है जितने रुपये आप अपना फायदा चाहते हैं।


● फिर आप कस्टमर से उनका वहीं address मांगना है जहाँ वो मंगवाना चाहते हैं।


● इतना करने के बाद आपको उस प्रोडक्ट पर जाना है और और कस्टमर का पिन कोड डाल कर चेक करना है कि meesho वहाँ प्रोडक्ट शिपिंग कर सकता है कि नहीं।


● आपको शिपिंग डिटेल्स जानने के बाद प्रोडक्ट का size और क्वांटिटी सेलेक्ट करने के बाद add to cart पर क्लिक करे उसके बाद continue पर क्लिक करें। उसके बाद checkout पर क्लिक करें।


● अब कस्टमर ऑनलाइन पेमेंट करना चाहता है तो डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, paytm आदि से के पेमेंट कर सकता है। अगर कस्टमर चाहता है कि समान डिलेवरी के बाद पेमेंट करें तो cash on delevery पर क्लिक करके proceed पर क्लिक करें।


● इसके बाद आप जितना कस्टमर को अपना फायदा शट प्राइज बताया है उतना प्राइज cash to collect from customer पर डालकर proceed पर क्लिक करें।


● फिर आपको कस्टमर का पूरा address डालना है। address डालने के बाद add new address पर क्लिक करें।


● इसके बाद proceed पर क्लिक करें। अब आपका प्रोडक्ट पूरी तरह रेडी हो गया है।


अगर कोई कस्टमर प्रोडक्ट को कैंसिल करवाना चाहता है तो आप 7 दिन के अंदर कैंसिल बटन पर क्लिक करके उसको रिजेक्ट कर सकते हैं।


इसी तरह आप meesho प्रोडक्ट को फेसबुक पर भी शेयर कर ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप ऑनलाइन शॉपिंग से सम्बंधित कुछ बड़े बड़े ग्रुप जॉइन कर लें, क्योंकि जितने कस्टमर के पास आपका प्रोडक्ट पहुँचेगा उतना आपको फायदा होगा।


Meesho app से रेफर कोड के द्वारा 2021 में ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें? Meesho app reffer and earn


अब आपको बताते हैं Meesho app से रेफर कोड के द्वारा पैसे कैसे कमायें जा सकते हैं ?


● रेफर कोड से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले account पर क्लिक करना है।
● फिर reffer earn पर क्लिक करें।
● उसके बाद reffer a friend पर क्लिक करें।
● आपको एक reffer code मिलेगा, उसको हर जगह चाहे फेसबुक, टेलीग्राम, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि सारे सोशल मीडिया पर शेयर करें।
● जो आदमी आपके रेफर कोड के द्वारा प्रोडक्ट खरीदेगा उसका कुछ कमीशन आपको भी मिलेगा।

तो इस तरह आप रेफरल के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं।


हम उम्मीद करते हैं कि meesho app क्या है और Meesho App से 2021 में पैसे कैसे कमायें के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। फिर भी meesho aap के बारे में कोई और जानकारी चाहिए तो कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं।


साथियों उम्मीद करता हूँ कि meesho app के बारे में पूरी जानकारी आपको काफी पसंद आई होगी। आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे जरूर शेयर कीजिये।


ये भी पढ़ें:- सफलता पाने के लिए 5 सबसे बेहतरीन टिप्स

Share this article on

Leave a Comment