प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है ,इसके लाभ क्या है और इससे अपने परिवार को कैसे सुरक्षित करें? Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana In Hindi
![]() |
Pradhanmantri jeevan jyoti bima yojana |
दोस्तों आज हम बात करेंगे कि pradhanmantri jeevan jyoti bima yojana क्या है, और ये कैसे काम करती है। अगर आपको इन सारी बातों की जानकारी प्राप्त करनी है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।
इस article में हम आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में पूरी जानकारी देंगे। तो चलिए बिना किसी देरी के इस योजना के बारे में पूरी विस्तार से जानते हैं।
Pradhanmantri jeevan jyoti bima yojana kya hai in hindi | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है?
अगर हम बात करें कि pradhanmantri jeevan jyoti bima yojana के बारे में तो ये एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है। Pradhanmantri jeevan jyoti bima yojana एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत आप लोगों को सालाना मात्र ₹330 का प्रीमियम भर के आप लोग ₹200000 तक का इंश्योरेंस कवर पा सकते हैं। यह इंश्योरेंस कवर आप लोगों को आप की मृत्यु के बाद अचानक मृत्यु के बाद आप के नॉमिनी के अकाउंट में ट्रांसफर कर जाता है।
साथियों जरा आप सोचे मात्र ₹330 सालाना ही आपको जमा कर देना यानि कि महीने के लगभग साढे 27 ₹ आपको जमा करने हैं और आप के बाद आपके परिवार को ₹200000 तक का इंश्योरेंस कवर मिल सकता है।
साथियों pradhanmantri jeevan jyoti bima yojana भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई थी जिसका एकमात्र उद्देश्य भारत के सभी लोगों का जीवन बीमा करना था क्योंकि भारत में बहुत कम लोग ही जीवन बीमा कराते हैं।
अधिकतर जो जॉब करते हैं या फिर कोई जॉब करते हैं या फिर मतलब कि बड़े स्तर पर है,वही लोग अपना जीवन बीमा कर आते हैं।
लेकिन साथियों अक्सर छोटे लोग जैसे कि जो किसान हुए, मजदूर हुए हैं, साथ ही अन्य जो गरीब तबके के लोग हैं, वह न तो जीवन बीमा करा पाते और नहीं, किसी प्रकार का इंश्योरेंस करा पाते।
दोस्तों pradhanmantri jeevan jyoti bima yojana का एकमात्र उद्देश्य भारत के सभी लोगों का जीवन बीमा कराएं। ताकि उनके कभी भी अकस्मात उनकी मृत्यु हो जाती है तो उनके बाल-बच्चे, माता-पिता या उनके परिवार को कुछ समय के लिए कहीं भी भटकना न पड़े।
दोस्तों प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जुड़ने के लिए आपके पास कम से कम एक बैंक अकाउंट होना चाहिए। अगर आपके पास मल्टीपल बैंक अकाउंट है,या विस्तार से जाने की अगर एक ज्यादा बैंक अकाउंट है तो भी आप लोगों को किसी एक बैंक अकाउंट से इस योजना को जोड़ना है।
दोस्तों अब जान लेते हैं कौन-कौन से एजेंसी इस योजना के अंतर्गत भाग ले रही हैं तो एलआईसी इसका सबसे बड़ा हिस्सेदार है। एलआईसी के साथ एचडीएफसी लाइफ, आईसीआईसीआई लोंबार्ड तथा एसबीआई लाइफ भी इस योजना के साथ जुड़े हुए हैं।
अर्थात देश के जितने भी बड़े मतलब कि इंश्योरेंस कंपनियां है सभी इस योजना से जुड़ी हुई हैं।
साथियों pradhanmantri jeevan jyoti bima yojana (PMJJBY) में निवेश करने के बाद अगर उस व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को सहायता के रूप में दो लाख रुपये दीये जाते हैं। दोस्तों देश के हर एक आदमी को जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ पहुंचे इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार ने 9 मई 2015 को इस योजना को शुरू किया था।
ये जरूर पढ़ें:- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है?
चलिये दोस्तों अब इस टर्म प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं,की इसका मतलब क्या होता है। किसी बीमा कंपनी के टर्म प्लान का मतलब जोखिम से सुरक्षा होता है।टर्म प्लान के policy धारक के मौत होने पर बीमा कंपनी इंश्योरेंस का भुगतान कर देती है।
साथियों आपको और एक बात जान लेना आवश्यक है कि अगर policy लेने वाला व्यक्ति premium समय पूरा होने के बाद तक ठीक रहता है, तो ऐसे स्थिति में उसको कोई लाभ नहीं दिया जाता है। सच कहें तो दोस्तों वास्तव में term insurance बहुत मामूली प्रीमियम पर जोखिमों से सुरक्षा मुहैया कराने का बहुत ही बेहतरीन जरिया होता है।
Pradhanmantri jeevan jyoti bima yojana(PMJJBY) की खासियत
![]() |
PMJJBY |
● प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में बीमा खरीदने के लिए किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं होती है।
● प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा टर्म प्लान के तहत जो न्यूनतम उम्र होती है, वो 18 साल है और अधिकतम आयु 50 साल है। इस policy की maturity की उम्र 55 साल है।
● प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत टर्म प्लान को हर साल रिव्यु कराना होता है। इसमें बीमा की रकम 2 लाख रुपये तक है।
● प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए सालाना 330 रुपये जमा कराने होते हैं। यह रकम आपके बैंक खाते से ईसीएस(Electronic clearing service) के जरिये भी दिया जा सकता है। योजना का रकम में बैंक प्रशासनिक शुल्क भी लगाते हैं। इसके अलावा इस रकम पर GST (Goods & Service Tax) लागू होता है।
● बीमा कवर के दौरान अगर सदस्य की मौत हो जाती है तो 2 लाख रुपये उसके घरवालों को या फिर नॉमिनी को दिया जाता है।
● साथियों अगर आप 1 जून यानी कि जून के महीने में इस योजना से नहीं जुड़ते हैं। अगर आप अगस्त, सितंबर या अक्टूबर मतलब की जून के बाद कभी भी अगर आप इस योजना से जुड़ते हैं तो भी आप लोगों को प्रीमियम के रूप में ₹330 का ही भुगतान करना पड़ेगा ।
● दोस्तों अगर policy लेने वाला व्यक्ति कई बैंक में प्रीमियम चुकाया है, तब भी इस योजना की कुल मृत्यु लाभ 2 लाख से अधिक नहीं हो सकता है।
● कोई भी व्यक्ति इस बीमा को एक साल या उससे ज्यादा समय के लिए चुन सकता है। अगर किसी व्यक्ति ने लम्बी अवधि के लिए बीमा का ऑप्शन चुना है, तो उसका बैंक हर साल प्रीमियम की रकम बैंक के बचत खाते से खुद काट लेता है।
● साथियों आपके बैंक खाते से प्रीमियम की रकम काटे जाने के दिन से ही आपको pradhanmantri jeevan jyoti bima yojana की सूविधा मिलने लग जाती है।
● दोस्तों policy किसी भी तारिक को खरीदी गई हो पहले साल के लिए उसका कवरेज अगले साल तक 31 मई तक ही लागू होता है।
● pradhanmantri jeevan jyoti bima yojana की कवर को हर साल 1 जून को बैंक खाते की प्रीमियम की रकम चुका कर रिव्यु की जा सकती है। यह जून से ही करना शुरु होता है। मन करता है तो जून के फर्स्ट वीक में या फिर साल में एक बार आपके अकाउंट से वह ऑटो डेबिट हो जाएगा।
ये भी पढें:- भारत का सबसे अच्छा टर्म इंश्योरेंस प्लान
इस योजना का कवरेज पीरियड क्या होता है तो दोस्तों 1 जून से लेकर 31 मई तक इस योजना का कवरेज पीरियड होता है। इसे इस दौरान यानी कि 1 साल तक इस दौरान आप कभी भी इस योजना से जुड़ सकते हैं।
साथियों इसके साथ ही एक चीज और आप लोग ख्याल रखेंगे, जिस दिन से आप लोग इस योजना से जुड़ेंगे उस दिन से करीब 45 दिन तक इनरोलमेंट पीरियड होता है तो इस इनरोलमेंट पीरियड के अंतर्गत आपको कोई भी कवरेज नहीं प्राप्त होगा। यानी कि 45 दिनों के बाद ही आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए योग्य हो पाएंगे।
साथियों मतलब 45 दिनों के बाद कभी भी अगर आपकी अकस्मात मृत्यु होती है तो आपके परिवार को यानी कि आपके नॉमिनी को ₹200000 तक का इंश्योरेंस कवर अकाउंट में ट्रांसफर किया जाते हैं।
pradhanmantri jeevan jyoti bima yojana के लिए जो फॉर्म है,वो अलग-अलग भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराए गए हैं। जैसे कि इंग्लिश, हिंदी, बांग्ला, कन्नड़, उड़िया, मराठी,तमिल,तेलुगु इत्यादि भाषाओं में।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ कैसे लें | Pradhanmantri jeevan jyoti bima yojana Benefits In Hindi
![]() |
PM jeevan jyoti bima yojana |
साथियों अब बात करते हैं कि pradhanmantri jeevan jyoti bima yojana ke labh आप कैसे ले सकते हैं?
दोस्तों अगर आप इस योजना को चालू करवाना चाहते हैं तो आपको कुछ नहीं करना है। बैंक जाकर वहां पर आप लोगों को pradhanmantri jeevan jyoti bima yojana का एक फॉर्म मिलेगा। वह सभी बैंकों में उपलब्ध है तो वह फॉर्म भरना है।उस फॉर्म में ज्यादा कुछ नहीं भरना होता है।
उसमें मात्र आप लोग को अपना नाम,स्वयं का अकाउंट नंबर जिस अकाउंट से आप लोग ऑटो डेबिट अपने पैसे करवाना चाहते हैं उसका अकाउंट नंबर तथा अपना आधार नम्बर भरना होता है।
Pradhanmantri jeevan jyoti bima yojana से जुड़ने के लिए आप लोग को बता देते हैं कि कैसे इस योजना का क्लेम आप लोग को पाना है। दोस्तों क्लेम करने के लिए जब भी मान लीजिए अकाउंट होल्डर की यानी कि जो भी इस योजना से जुड़ा है, उसकी मृत्यु अचानक होती है तो जो उसका नॉमिनी है, वह बैंक जाएगा।
दोस्तों वहां पर उसको 2 फॉर्म मिलेंगे। एक क्लेम फॉर्म मिलेगा ही, साथ ही एक डिसचार्ज फ्रॉम मिलेगा तो इन दोनों फॉर्म को फिल अप करके आप लोग को बैंक में जमा कर देना है।
साथियों इसके बाद जो जो आईडी प्रूफ लगेगा आपको उसके साथ लगाना है। Death Certificate(मृत्यु प्रमाणपत्र) यानी कि जो भी व्यक्ति इस योजना से जुड़ा था उसका डेथ सर्टिफिकेट लगेगा। इसके अलावा उस व्यक्ति का आधार कार्ड का पूरा डिटेल और आधार कार्ड की फोटो कॉपी आप लगाएंगे।
साथ ही बैंक डिटेल यानी की पासबुक के फर्स्ट पेज और उसके लास्ट पेज के फोटो कॉपी आप लगाएंगे। तथा दोस्तों नॉमिनी का बैंक डिटेल का फोटो कॉपी लगाएंगे तो इतना सब कुछ आप डिटेल देंगे तो क्लेम का पैसा लगभग 30 दिनों के अंदर ही आपके एकाउंट में यानी कि नॉमिनी के अकाउंट में भेज दिया जाता है। साथियों बहुत ही सिंपल तरीका है क्लेम को पाने का।
साथियों उम्मीद करते हैं कि आप सभी लोगों को pradhanmantri jeevan jyoti bima yojana के बारे में पूरी तरीके से समझ में आ गया होगा या pradhanmantri jeevan jyoti bima yojana से सम्बंधित और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट http://jansuraksha.gov.in/ पर भी जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
Simple and Good Explanation in hindi keep up the good work☺️👍