PUBG: NEW STATE Download कैसे करें | PUBG Details in Hindi

PUBG: NEW STATE Game Review, Release Date In India, Pre-Register, Download Link, Features Full Details In Hindi (PUBG: NEW STATE डाउनलोड कैसे करें)

 

दोस्तों बहुत ही जल्द दुनिया के सामने एक बहुत ही मजेदार Game आने वाला है। जिसका नाम PUBG NEW STATE है। ये Game बिल्कुल ही PUBG के जैसा होने वाला है।

 

इस Game को लेकर अभी से ही ये कयास लगाए जाने लगे है कि Battleground Mobile India (BGMI) के बाद इस साल का आने वाला सबसे बेस्ट Game हो सकता है। इस Game को लेकर पूरी दुनिया बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

PUBG NEW STATE Game की खासियत क्या है और इसे कैसे डाउनलोड करें, इसका launch डेट कब होगा, क्या मेरे स्मार्टफोन में PUBG न्यू स्टेट को चल पाएगा?  इन सभी बातों की पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

PUBG: NEW STATE इंडिया में कब लांच होगा (PUBG: NEW STATE Launch Date In India)

 

आपके जानकारी के लिए बता दें कि इस Game के Developer ने हाल ही में PUBG: NEW STATE Game के Launch Date को लेकर खुलासा किया था। जिसके बाद से दुनिया भर के Game खेलने वाले लोगों के लिए खुशी का ठिकाना नहीं रहा था। उनको ऐसा लगा था कि शायद फिर से PUBG खेलने का मौका मिलेगा।

 

PUBG NEW STATE के डेवलपर ने पहले ही बता दिया है कि ये Game एक ही साथ Android और IOS यूज़र्स के लिए launch होगा। साथ ही इस game को दुनिया भर के लगभग 200 देशों में एक ही साथ रिलीज किया जाएगा।

 

इस बहुप्रतीक्षित Game को 11 नवम्बर 2021 को लांच किया जाएगा। तो अभी से ही सभी Game प्रेमी तैयार हो जाइए क्योंकि आपके लिए सबसे बेस्ट Game आ रहा है।

 

PUBG: NEW STATE Game की खासियत

PUBG NEW STATE Complete details in hindi, PUBG NEW STATE
PUBG: NEW STATE

● पहले वाले PUBG की तरह ही इस PUBG NEW STATE गेम में भी खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे, लेकिन इस बार गेम को 2051 में TROI नामक मानचित्र पर सेट किया जाएगा।

● ये गेम पुराने PUBG और बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया से बिल्कुल अलग होगा।

● PUBG: NEW STATE गेम को Android और IOS यूज़र्स के लिए एक ही साथ लांच किया जाएगा।

● मोबाइल डिवाइस में इसे और बेहतर गेमिंग एक्स्पीरिएंस के लिए नई रेंडरिंग टेक्नोलॉजी और गन प्ले सिस्टम को ऐड किया गया है।

● यह Game एक साथ 17 भाषाओं में लांच किया जाएगा, जो कि इस गेम को सबसे बेहतर बनाती है।

 

ये भी पढ़ें:-● प्रो कबड्डी प्लेयर फ्री में लाइव कैसे देखें?

वर्ल्ड कप से जुड़े महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

एजुकेशन लोन लेने का सबसे बेस्ट तरीका

 

PUBG: NEW STATE Requirements For Android & iOS In Hindi

 

● अगर आप Android फ़ोन Use करते हैं तो इस गेम को खेलने के लिए Android 6.0 या उससे ऊपर के वर्जन होना चाहिए।

● इस गेम को खेलने के लिए फोन का RAM कम से कम 2 GB का होना चाहिए और कम-से-कम 64 बिट प्रोसेसर होना चाहिए।

● अगर आप IOS यूज़र्स है तो आपके फोन का वर्जन IOS 13.0 अथवा उससे ऊपर होना चाहिए। साथ ही आपके इसका मॉडल iPhone 6S से ऊपर होना चाहिए।

 

PUBG: NEW STATE Game Pre-Register और Download कैसे करें?

 

दोस्तों, आप पहले ही जानते होंगे कि PUBG Game का Craze पूरी दुनिया के लोगों पर किस तरह से छाया हुआ था। जाहिर सी बात है इस Game के लिए भी लोगों में इसे सबसे पहले Download करने के लिए हर कोई अभी से ही बेकरार है।

 

आप इस गेम के प्रति लोगों का दीवानापन इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि अभी तक इस गेम को 50 मिलियन से भी ज्यादा pre-registration किया जा चुका है।

 

आइये हम आपको बताते हैं कि PUBG: NEW STATE Game का Pre-Registration कैसे करें? जिसके मदद से आपको सबसे पहले Download करने का मौका मिलेगा। तो आइए जानते हैं कि PUBG: NEW STATE Game को Download कैसे करें?

 

1. इस game को Download करने के लिए आपको सबसे पहले यहाँ नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
PUBG: NEW STATE Official Website Download Link

2. इसके बाद आपके सामने इस तरह का Interface आएगा।

AVvXsEiXCQDyv5M63jpQPVkCr2eS15ZpHFzMr8otxRfnB8FQsWvL6Ky2Gw BTO5hykMUI uTGEfQBlc4KqmL4AdqYuj N8MSLsa3Hi5cht Dx3Tvc ciolr3x9A6HeLQUXynD4KFTH3SRpkmYjcvUM AYIVOgeUv8Nk6mFkUY 530T7aQTXkUagodRjf0NFBKw=w640 h388
PUBG: NEW STATE

3. नीचे आपको दो Option दिखाई देगा। आप Android यूज़र्स है या iOS यूज़र्स अपने हिसाब से उस पर क्लिक करें। अगर आप iOS यूज़र्स है तो Pre-Order on The App Store पर क्लिक करें और यदि आप Android यूजर है तो Pre Register On Google Play पर क्लिक करना है।


4. इतना करने के बाद अपने गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल स्टोर में Pre-register का ऑप्शन आएगा। जिस पर आपको क्लिक कर देना है। जिसके बाद आपको इस तरह का Interface दिखाई देगा।

AVvXsEivfEB1OGFlJUOjgFZxqf7LKT MZnaOxA 4rmUKWWcBa4xVrcYVZzWwCWRKU4bsEldrSZxOkE1TpAt44CQm QAb6PwFV2dcdoHp0SiuQJY9TARMXr8Msuj72nKHpa3 i08rIM um 8vvmHzToQrP5N0Hiz05l1p RuME8xBHCMd HYQYHkMNScBKC2HIw=w574 h640

5. इसके बाद आप अपने अनुसार Install When Available या फिर Ok पर क्लिक कर देना है। फिर जैसे ही ये Game लांच होगा अगर आप Install When Available पर क्लिक किये होंगे तो ये Game ऑटोमेटिक Download हो जाएगा। अगर आप OK पर क्लिक किये होंगे तो आपको तुरंत गेम लांच होने की सूचना मिल जाएगी।

 

इस तरह आप आसानी से PUBG: NEW STATE को आसानी से Download कर सकते हैं।

 

क्या PUBG: NEW STATE बिल्कुल फ्री है?

 

हाँ, इस app को बिल्कुल free में download किया जा सकता है। लेकिन इसमें इन-गेम आइटम हैं जिन्हें आपको अगले लेवल में आगे बढ़ने के लिए खरीदने की आवश्यकता हो सकती है। अगले मैचों में प्रवेश करने के लिए आपको पुराने PUBG Mobile की तर्ज रॉयल पास भी खरीदना पड़ सकता है। हालांकि अभी आप इस समय ये Game बिल्कुल फ्री में खेल सकते हैं।

 

FAQ About PUBG: NEW STATE

 

1. PUBG: NEW STATE कितने GB/MB का है?
Ans: 1.2 GB
2. PUBG: NEW STATE भारत मे कब launch किया जाएगा?
Ans: 11 नवम्बर 2021
4. PUBG: NEW STATE Official Website क्या है?
Ans: https://newstate.pubg.com/en

दोस्तों आपको PUBG: NEW STATE Game review in hindi कैसा लगा? साथ ही अगर आपको PUBG: NEW STATE Launch date, Download, Features Full Details In Hindi से सम्बंधित और भी कोई जानकारी प्राप्त करनी हो तो कमेंट बॉक्स में लिखना न भूलियेगा।

ये भी पढ़ें:-

Voice & Non Voice जॉब क्या है?

Meesho App से पैसे कैसे कमाए?

ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 सबसे आसान तरीके।

95 साइकोलॉजी फैक्ट्स जो दिमाग हिला देंगे।

Share this article on

Leave a Comment