Quikon App Kya Hai | Quikon App Download कैसे करें | Quikon App Feartues in Hindi
दोस्तों, अगर आप जमीनी हकीकत से जुड़ी फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आपने एक्टर महेश बाबू का नाम जरूर सुना होगा। फिल्मों में जिस तरह से इनके किरदार को सराहा जाता है ठीक वैसे ही इनके रियल लाइफ में भी किये गए हर काम को लेकर लोगों का काफी प्यार मिलता है।
आप सभी लोग जानते हैं कि महेश बाबू किसी भी प्रोडक्ट का प्रचार तभी करते हैं जब उससे लोगों का फायदा हो या फिर उनसे लोगों का कोई नुकसान न हो। बहुत सारे ब्रांड्स इनसे अपना प्रोडक्ट प्रोमोट करवाने के लिए बेचैन रहते हैं लेकिन ये बहुत ही चुनिंदा ब्रांड्स को प्रोमोट करते हैं। जैसे- Thums Up, Byjus, Whitehat Junior, Sai Surya Developers इत्यादि। हाल ही में इनके द्वारा एक बहुत ही बेहतरीन app का launch किया गया है। जिसका नाम है – Quikon App.
जब इसे इस app को इनके द्वारा लांच किया गया है लोग ये जानने के लिए बेचैन है कि आखिर Quikon App Kya Hai, यह कैसे काम करता है, इसे कहाँ से download करें? अगर आपको Quikon app के बारे में पूरी सच्चाई जानना है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
Quikon App क्या है | What is Quikon App in Hindi
Quikon App एक तरह का डिजिटल वॉलेट है। जिसमें एक ही app के माध्यम से सभी तरह के online activities किया जा सकता है। इसे आसानी से अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और बैंक खाते से जोड़ा जा सकता है। इस app पर कोई भी लेन देन अन्य सभी digital wallet के तुलना में safe होता है। जाहिर सी बात है आने वाले समय मे इस app की डिमांड काफी तेजी से बढ़ने वाली है।
Quikon app के माध्यम से बिना किसी physical wallet के digital तरीके से लेन-देन किया जा सकता है। इसके अलावा यह app नकद ले जाने या डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने से अधिक सुरक्षित है।
QuikOn app को आप UPI, Bank Account, Debit card, Credit Card इत्यादि से आसानी से लिंक कर सकते हैं। इन सबके अलावा इस app के द्वारा Loan के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस app में आप Stocks, Mutual Funds में भी invest कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप mutual funds में invest करना चाहते हैं लेकिन आप कई तरह के कागजी कार्रवाई से परेशान है तो Quikon app आपके लिए एकदम परफेक्ट है। इस app पर बिना किसी कागजी कार्रवाई के mutual funds में invest किया जा सकता है। लेकिन अगर आपको Mutual Funds के बारे में नहीं पता है तो इस ऐप में म्युचुअल फंड के बारे में आपके लिए आवश्यक सभी जानकारी भी उपलब्ध है।
इस app के माध्यम से आसानी से Virtual Payment Adress (UPI ID) का उपयोग करके किसी भी समय दूसरे स्मार्टफोन से जुड़े बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। Quikon की सबसे बड़ी खासियत होती है कि आप इस पर peer-to-peer (P2P) ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। साथ ही आप बैलेंस भी चेक कर सकते हैं और हिस्ट्री भी इसी app के माध्यम से निकाल सकते हैं।
Quikon के माध्यम से आप आसानी से किसी भी कम्पनी का रिचार्ज कर सकते हैं। इसके लिए बस आप UPI, Net Banking, Credit Card, Debit Card में से किसी का भी उपयोग कर सकते हैं। इस app का processing इतना तेज है कि कोई भी transactions काफी फ़ास्ट होता है।
आपको एक बात याद दिला दें कि UPI का उपयोग करने से पहले आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक एकाउंट से लिंक होना चाहिए। अगर आपके पास UPI ID नहीं है तो भी आप आसानी से इस App के माध्यम से UPI ID बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें:● स्टेट बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?
● आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखें?
Quikon App Features in Hindi | Quikon App की विशेषताएं क्या हैं?
● इस app के माध्यम से कोई भी transactions करना काफी आसान होता है।
● आप कितना भी amount तुरंत किसी दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।
● अगर आपके पास पहले से UPI पिन नहीं है तो भी आपको कहीं और जाने की जरूरत है। आप आसानी से UPI ID बना सकते हैं।
● केवल एक app से आप आसानी से mobile, television, electricity, water, and gas bills इत्यादि भर सकते हैं।
● Quikon app को सबसे अलग बनाता है उसके द्वारा दिया गया तमाम सुविधाएं। आप केवल एक app से आप आसानी से लोन ले सकते हैं, म्यूच्यूअल फंड और स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
● यह app आपको EMI का भी ऑप्शन देता है। क्या आपने किसी दूसरे Digital प्लेटफॉर्म के बारे में इससे पहले कभी सुना था कि वह ऐप EMI card option की सुविधा देता है। इसके लिए ही लोग सबसे ज्यादा इसका पसंद करते हैं।
Android Users Quikon App Download कैसे करें?
● Quikon app को download करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना है या फिर Google Play Store में चले जाना है।
● इसके बाद आपको search बॉक्स में Quikon लिखकर search मारना है।
● जिसके बाद सबसे ऊपर आपको quikon का ऑप्शन दिखाई देगा। बस आपको उस पर क्लिक करके आसानी से quikon app को download कर लेना है।
● इसके बाद इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें और इसके सफलतापूर्वक इंस्टॉल होने का इंतजार करें।
Quikon App को निचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी download कर सकते हैं।
iPhone Users Quikon App को download कैसे करें?
अगर आप iphone का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए सबसे उपाय है कि आपको apple store में चले जाना है।
● इसके बाद search box में जाकर quikon app लिखकर सर्च कर लेना है।
● इसके बाद आपके सामने quikon ऑप्शन आ जायेगा। आपको download बटन पर क्लिक कर देना है।
● फिर install के बटन पर क्लिक करके अपने डिवाइस में install कर लेना है।
दोस्तों हमें पूरी उम्मीद है कि आपको महेश बाबू द्वारा लांच Quikon app क्या है, इस app की क्या विशेषतायें हैं, इसे कैसे download करें से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। फिर अगर आपको Quikon app के बारे में किसी बात को लेकर आपके मन मे कोई सवाल है तो कमेंट करके जरूर पूछें।