Radhe Shyam Teaser Review In Hindi | राध्येश्याम का बजट 350 करोड़ क्यों

Radhe Shyam Film Teaser Review In Hindi | प्रभास की सबसे धाकड़ फ़िल्म की असली सच्चाई

 

भारतीय सिनेमा की पहचान काफी समय से केवल हिंदी फिल्मों और बॉलीवुड के नाम से होती है। हिंदी फिल्मों और बॉलीवुड को किसी ने कड़ी टक्कर दिया है तो साउथ फिल्में हैं।

 

वो भी केवल एक शख्स के बदौलत जिसे कुछ दिनों पहले तक कोई जानता भी नहीं था, उसने अकेले अपने दम पर बॉलीवुड के बड़े-बड़े एक्टर को पछाड़कर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले एक्टर बन चुके हैं।

 

हम बात कर रहे हैं भारत के बाहुबली के नाम से मशहूर हीरो प्रभास के बारे में। एक तरफ इनकी फ़िल्म बाहुबली ने भारतीय सिनेमा के सारे रिकॉर्ड के तोड़ते हुए साउथ की फिल्मों को एक ऊंचा आयाम दिया तो वहीं पर दूसरी तरफ इनकी एक और धमाकेदार फ़िल्म जल्द ही हम सभी के बीच आने को तैयार है। फ़िल्म का नाम है “Radhe Shyam”।

 

फ़िल्म का Teaser 23 अक्टूबर 2021 को रिलीज होने वाला है और इसके प्रति दर्शकों का पागलपन अभी से शुरू हो चुका है।

 

ये फ़िल्म हर बार की तरह प्रभास की एक्शन और मारधार वाली फिल्म नहीं होगी, बल्कि ये फ़िल्म पूरी तरह प्यार और इश्क़-मोहब्बत से भरी हुई होगी।

 

इस फ़िल्म को लेकर दर्शकों का इतना पागलपन क्यों है आइये फ़िल्म के बारे में एक-एक महत्वपूर्ण जानकारी Radhe Shyam Film Teaser Review In Hindi के माध्यम से पूरी विस्तार से जानते हैं।

 

Radhe Shyam के बारे में सबसे महत्वपूर्ण जानकारी

 

Cast (कास्ट): प्रभास (विक्रमादित्य), पूजा हेगड़े (प्रेरणा), कृष्णम राजू, भाग्यश्री, प्रियदर्शी, सचिन खेड़ेकर, कुणाल रॉय कपूर
Producer (निर्माता): भूषण कुमार,प्रमोद,वामसी, प्रसिद्ध
Director (निदेशक): राधा कृष्ण कुमार
Writter (लेखक): राधा कृष्ण कुमार
Budget (बजट): 350 करोड़ रुपये
Teaser Release Date: 23 अक्टूबर 2021
Film Release Date: 24 जनवरी 2022

 

Radhe Shyam का बजट 350 करोड़ क्यों है?

 

ये फ़िल्म 350 करोड़ की बड़ी बजट वाली फिल्म होगी। फ़िल्म का बजट सुनकर घबराइए नहीं ये बिल्कुल सत्य है। फ़िल्म के बजट को जानकर आप अंदाजा लगा चुके होंगे कि प्रभास की ये फ़िल्म किस तरह की होगी।

 

फ़िल्म के बजट को देखकर ये जरूर कहा जा सकता है कि प्रभास की ये फ़िल्म 10-15 छोटे फिल्मों के बराबर अकेले होगी। आप सोच रहे होंगे कि एक लव स्टोरी फ़िल्म के लिए इतने सारे पैसों का क्या काम है? चलिए आइये इसके बारे में जानते हैं।

 

आपको बता दें Radhe Shyam फ़िल्म एक बेहद ही ऊंचे किस्म की फ़िल्म होने वाली है। मतलब ये कि एक ही फ़िल्म में आपको प्रभास की अलग-अलग रोल देखने को मिलेंगे। ऐसा समझ लीजिए कि लोग अलग होंगे, कहानी अलग होगी लेकिन चेहरे एक ही होंगे।

 

फ़िल्म का मुख्य बिंदु होगा एस्ट्रोलॉजी बनाम साइंस। एक का जुड़ाव हिस्ट्री से होगा तो दूसरे का भविष्य से। इन दोनों को एक सूत्र में बांधने का काम करने वाले हैं प्रभास। जो फ़िल्म में एक ज्योतिष का रोल अदा करने वाले हैं।

 

फ़िल्म में प्रभास का प्यार मतलब पूजा हेगड़े एक राजकुमारी का रोल करने वाली है। आपको बता दें कि पूजा हेगड़े पहली बार प्रभास के साथ कोई फ़िल्म कर रही है।

 

फ़िल्म में आपको पूरी दुनिया का चक्कर लगाने का मौका मिलेगा। फ़िल्म की कुछ शूटिंग इंडिया में हुई है तो कुछ सीन यूरोप के शहरों में हुई है। इसके अलावा फ़िल्म में आपको साइंस के दुनिया के स्पेशल इफेक्ट्स भी देखने को मिलेंगे। ये सिन हॉलीवुड फिल्मों में दिखाए जाने वाले दृश्य के जैसा होगा।

 

अब आप समझ चुके होंगे कि फ़िल्म का बजट 350 करोड़ से भी अधिक क्यों है?

 

Radhe Shyam Teaser Real Story In Hindi

 

फ़िल्म में पूरी तरह प्रभास अकेले ही छाए हुए हैं। फ़िल्म में इनका रोल काफी हॉट होगा। प्रभास की पिछली फिल्म बाहुबली और साहो में आपको कुछ सुपरहीरो जैसा सीन देखने को मिला होगा लेकिन इस फ़िल्म प्रभास एक लवर बॉय के रूप में नजर आने वाले हैं।

 

मूवी में प्रभास के विक्रमादित्य का जो रोल है उसको पुरानी कारों से काफी लगाव है। इसके ठीक उल्टा फ़िल्म की हिरोइन पूजा हेगड़े सिंपल तो रहती है लेकिन Radhe Shyam Teaser में जान डालने का काम करती है, जो “प्रेरणा” का रोल अदा कर प्रभास के दिल का रिमोट कंट्रोल अपने हाथ में ले लेती है।

 

इस फ़िल्म का वही स्टोरी है जिसमें विक्रमादित्य (प्रभास) प्रेरणा (पूजा हेगड़े) के सीधे-सादे का शिकार होकर इनके प्यार में पड़ जाते हैं। लेकिन फ़िल्म में एक ऐसे प्यार की स्टोरी होती है जो इतिहास बन जाती है।

 

फ़िल्म में लव स्टोरी के अलावा जो सबसे महत्वपूर्ण भूमिका फ़िल्म की म्यूजिक होती है। इसके लिए फ़िल्म में अलग-अलग म्यूजिक कंपोजर को रखा गया है। मतलब हिंदी के लिए अलग म्यूजिक कंपोजर तो तेलुगु के लिए अलग।

 

इस फ़िल्म का सबसे मजेदार बात ये है कि प्रभास के इस फ़िल्म का डायरेक्ट कनेक्शन साउथ की एक और धमाकेदार फ़िल्म KGF से है।

 

KGF के जो डायरेक्टर है वो प्रभास के साथ एक एक्शन फ़िल्म बना रहे हैं। जिसका पोस्ट पहले ही रिलीज किया जा चुका है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की फ़िल्म सालार को KGF से जोड़ने का काम किया जाएगा।

 

वैसे सालार तो राधेश्याम के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होगी लेकिन दर्शकों को अभी से ही बाहुबली स्टार प्रभास और KGF स्टार यश के बीच जोरदार टक्कर नजर आने लगी है।

 

क्या अपको लगता है कि राध्येश्याम का Teaser KGF Chapter 2 के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब रहेगी या फिर यश ये भी बाजी मार जाएंगे।

 

बाहुबली सुपरस्टार प्रभास की Radhe Shyam तेलुगु भाषा के अलावा, तमिल, हिंदी, मलयालम इत्यादि कई सारी भाषाओं में एक साथ रिलीज होने वाली है। मतलब साफ है कि Radheshyam के निर्माता फ़िल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।

 

दोस्तों आपको Radhe Shyam Film Teaser Review In Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइयेगा। साथ ही अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें धन्यवाद।।

ये भी पढ़ें:

Squid Game Review In Hindi

T20 World World Cup All Team Schedule

SBI Se Personal Loan Kaise Le. 

Share this article on

Leave a Comment