60+ Sad Quotes in Hindi | Heart Touching Sad Quotes in Hindi

Best Sad Quotes in Hindi | Alone Sad Quotes in Hindi | Sad Love Quotes in Hindi | Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

 

 

Sad quotes in hindi
Sad Quotes in Hindi

बात ये है कि लोग बदल गए हैं, लेकिन जुल्म ये है कि लोग मानते भी नहीं।

मान लिया तेरी कोई मजबूरी होगी, लेकिन जिंदगी तो मेरी बर्बाद हुई न।

बेसुमार जख्मों की मिशाल हूँ मैं, फिर भी हंस लेता हूँ कमाल हूँ मैं।

चलो मर जाते हैं हम तुमपे लेकिन पहले गए बताओ कि दफन बाहों में करोगे या सीने में।

जिंदगी उस दौर से गुजरती है, जहाँ दिल दुखता है और चेहरा हंसता है।

Sad quotes in hindi
Sad Quotes in Hindi

Sad Life Quotes in Hindi | Sad Status in Hindi

Sad life quotes in hindi
Sad Life Quotes in Hindi

जरूरत से ज्यादा इज्जत और वक्त देने से लोग बदल जाते हैं।

अगर नियत अच्छी हो तो नसीब कभी बुरा नहीं हो सकता है।

अपनी गलती भी मानना सिखों क्योंकि हमेशा सामने वाला ही गलत नहीं होता।

त्याग के बिना कुछ भी पाना संभव नहीं है क्योंकि सांस लेने के लिए भी सांस छोड़ना पड़ता है।

कुछ चीजें रोने से नहीं सब्र करने से मिलती है।

ताश के जोकर और अपनों का ठोकर अक्सर जिंदगी की बाजी पलट देती है।

जिंदगी में खुश रहना है तो पहले उन्हें भूलना होगा जिन्होंने आपको भूल गए।

Inspirational sad quotes in hindi
Inspirational Sad Quotes in Hindi

घर बदल जाये, समय बदल जाये, कोई गम नहीं होता है लेकिन दुःख तो तब होता है जब कोई अपना बदल जाये।

आत्मसम्मान खोकर जो भी चीजें मिलती है आपको शोहरत तो दे सकती है, लेकिन सुकून की जिंदगी नहीं।

इतने भी वफादार मत बनिये कि लोग आपको गुलाम समझने लगे।

हमेशा अपने मन की किताब उन्हीं लोगों के सामने खोलिए जिसे पढ़ने के बाद लोग समझ सके।

ये भी पढ़ें: मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी

Sad Love Quotes in Hindi

Sad love quotes in hindi
Sad Love Quotes in Hindi

कुछ लोग खुद टूट जाते हैं, दूसरों की खुशी के लिए।

उनसे अब बात नहीं होती है, जिनसे हर बात कहने की आदत थी।

जो हाथ की लकीरों में था ही नहीं, जिंदगी उसी से टकड़ा गयी।

दिल दुखता है, तुझे किसी और का सोच कर।

मुस्कुराते हुए चेहरे हमेशा गहरे राज छिपा कर रखते हैं।

Sad quotes in hindi for girl
Sad Quotes in Hindi For Girl

मोहब्बत जरूरी है लेकिन इज्जत से ज्यादा नहीं।

मेरे चेहरे की हंसी तो बस मुझे खुश दिखाने के लिए है।

मेरी खामोशी तुम समझोगे नहीं और बयां मुझसे होगा नहीं।

हर बात खामोशी से मान लेना भी एक अंदाज है नाराजगी का।

वो तो अपनी एक आदत भी नहीं बदल सके और हमने उनके लिए पूरी जिंदगी बदल डाली।

Alone Sad Quotes in Hindi

Alone sad quotes in hindi
Alone Sad Quotes in Hindi

जब सोच में मोंच आती है, तब हर रिश्ते में खरोच आती है।

जख्म वो है जिसे छुपा लिया जाए वरना जो बता दिया जाए वो तमाशा बन जाता है।

अजीब लोग है दुनिया में खुशियां छीनकर खुश रहने को कहते हैं।

दर्द भी उन्हीं को मिलता है, जो रिश्ते दिल से मनाते हैं।

सिर्फ दिखावे के लिए अच्छा बनना बुरा बनने से भी ज्यादा बुरा है।

न जाने किश्मत में क्या लिखा है, जिसे भी चाहा वे दूर हो जाते हैं।

देना है तो किसी को जहर दे दो मगर किसी को जूठी उम्मीद मत देना।

मुझे फर्क उन लोगों से नहीं पड़ता है, जो मुझसे प्यार नहीं करते हैं, बल्कि फर्क उन लोगों से पड़ता है जो प्यार करने का दिखावा करते हैं।

ये भी पढ़ें: हिंदी लव शायरी इन इंग्लिश

Love Sad Quotes in Hindi

Love sad quotes in hindi
Love Sad Quotes in Hindi

तेरे साथ बिताए हर पल की कसम, तेरे साथ बिताए हर पल से नफरत है मुझे।

मुझे अब तेरा जिक्र नहीं है लेकिन फिक्र आज भी करता हूँ।

पंसद न आये मेरा साथ तो बता देना, महसूस भी नहीं कर सकोगे इतना दूर चला जाऊंगा।

खुद पर बीते तो सच लगता है लेकिन दूसरों पर बीते तो ड्रामा लगता है।

कितना भी कर लो किसी के लिए लेकिन अंत में यहीं सुनना पड़ेगा कि “किया क्या है तुमने मेरे लिए”।

अक्सर वहीं दिए हाथ जला देते हैं जिनको हम हवा से बचाकर रखना चाहते हैं।

अगर उदास रहे तो कोई खबर भी नहीं पूछता, लेकिन जरा सा मुस्कुरा क्या दिए लोग वजह पूछने लगते हैं।

भले मेरे पास दौलत का ढेर नहीं है लेकिन प्यार से सारी दुनिया खरीदने का औकात रखता हूँ।

कौन कहता है कि हम झूठ नहीं बोलते हैं, एक बार हमारी खैरियत पूछकर तो देखिए।

Attitude Sad Quotes in Hindi

Attitude sad quotes in hindi
Attitude Sad Quotes in Hindi

ज्यादा अच्छा होना भी अच्छा नहीं होता है।

ज्यादा झुको मत वरना लोग गिरा हुआ समझते हैं।

सब बदल गए हैं अब अपना भी हक़ बनता है।

टूट कर चाहा था तुम्हें और तुमने मुझे तोड़कर रख दिया।

अब नाराज नहीं होना है मुझे बस नजरअंदाज करके जीना है।

अनुभव कहता है कि किसी एक इंसान पर भरोसा करके देखिए वही इंसान आपको किसी पर भरोसा नहीं करने का सबक सिखाएगा।

धोखे ऐसे नहीं मिलते हैं जनाब लोगों का भला करना पड़ता है।

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

Heart touching sad quotes in hindi
Heart Touching Sad quotes hindi

ऐसे प्यार आखिर हम क्यों करे जो साबित करना पड़े।
आखिर तुम भी तो समझने का हुनर रखते हो।

आग लगा दी आज उस किताब को जिसमें मैंने लिखा था कि मोहब्बत अगर सच्ची हो तो मिलती जरूर है।

वक्त-वक्त पर बदलने वाले लोगों को अपने से हमेशा दूर रखो।

दिल से बात करने वाले इंसान को कभी दिमाग से जवाब मत देना।

जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब धीरे-धीरे सबसे नफरत होने लगी।

कैसे कहोगे सच क्या है, जब झूठ का चेहरा लेकर जी रहे हो।

किसी ऐसे व्यक्ति को भूलना मुश्किल है जिसने आपको याद करने के लिए बहुत कुछ दिया हो।

मेरे जीवन की सबसे बड़ी भूल यही है कि लोग मेरा परवाह उतना ही करते हैं जितना कि मैं उनके लिए करता हूँ।

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसने आपको चोट पहुंचाई या आपको तोड़ दिया, मायने यह रखता है कि किसने आपको फिर से मुस्कुराने हेल्प किया।

दोस्तों, आपको इस पोस्ट में लिखी गयी sad quotes in hindi के बारे में पढ़कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइयेगा। साथ ही अगर आपको sad story in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें धन्यवाद।।

Share this article on

Leave a Comment