Sandes App क्या है, इसकी 5 विशेषतायें, इसको कैसे use करें यहाँ जानें पूरी जानकारी
भारत में रहने वाले लोगों का data सुरक्षित रखने के लिए भारत सरकार ने एक खास स्वदेशी messaging app लांच किया है। इस एप्लीकेशन में वो सारी विशेषताएं हैं जो कि एक messaging app में होना चाहिए। जिसका नाम Sandes app है।
Whatsapp की नई प्राइवेसी पालिसी आने के बाद इसकी मुश्किलें और बढ़ती ही जा रही है। शुरुआत में लोग signal app और telegram की तरफ तेजी से रुख किये और अब नरेंद्र मोदी की सरकार ने खुद के बनाये हुए Sandes app को लांच कर दिया है।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हाल ही में whatsapp ने data privacy नियमों में कुछ अहम बदलाव किए थे। जिसमें whatsapp users के data को facebook के साथ शेयर करने की बात कही गयी थी।
काफी विरोध के बाद कम्पनी ने इस upbate को कुछ समय के लिए टाल दिया। इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए भारत सरकार ने लोगों के data को सुरक्षित रखने के लिए अपना खुद का एक स्वदेशी messaging app लांच किया है।
भारत के लिए नई data policy किसी भी तरह सही नहीं था। ऐसे में भारत data को सुरक्षित रखने के लिए एक नया विकल्प लेकर आया है। मिली जानकारी के अनुसार इस app को अभी सरकारी कर्मचारियों के लिए टेस्टिंग हो रहा है। साथ ही लोगों से कहा जा रहा है कि कोई भी आधिकारिक जानकारी whatsapp पर शेयर न करके इस app पर किया जाए।
तो आइये आज हम जानेंगे कि Sandes app क्या है, इसके क्या features है, इसको कहाँ से और कैसे डाऊनलोड करें तथा इसको कैसे चलाएं?
Sandes App क्या है | Sandes App Full Details In Hindi
अब बहुत से लोगों के मन में ये सवाल आएगा कि Sandes app क्या है तो हम आपके जानकारी के लिए बता दें कि Sandes app एक Government instant messaging system है। ये application एंड्रॉयड और IOS यूजर्स के लिए दोनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद है।
Government Instant Messaging App(GIMS) का app सरकार और अधिकारियों के लिए एक messaging app का काम करता है।
Sandes App को कहाँ से और कैसे डाऊनलोड करें
आपके जानकारी के लिए हम बता दें कि अभी Sandes app न तो आपको प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और ना ही ऐप्पल स्टोर पर। तो Sandes app को कहाँ से और कैसे डाऊनलोड करें? इसकी पूरी जानकारी आपको मिलेगी। बस इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ियेगा।
ये भी पढ़ें:- Signal App से पैसे कैसे कमायें इसके बारे में पूरी जानकारी।
Sandes app को डाऊनलोड करने के लिए, उसके features के बारे में जानने के लिए आपको gims.gov.in के वेबसाइट पर जाना है। जैसे ही आप ये सर्च करेंगे तो आपके सामने SANDES एप्प का वेबसाइट खुल जायेगा।
आपके सामने डाऊनलोड करने के दो ऑप्शन आएंगे। पहला android यूजर्स के लिए और दूसरा option IOS यूजर्स के लिए। आप कौन सा फोन use करते हैं उसके हिसाब से उस पर क्लिक करके Sandes app को डाऊनलोड कर सकते हैं।
Sandes App Government Of India Download Link
आप चाहें तो इस लिंक पर क्लिक करके इस sandes app को download कर सकते हैं।
For android users – Download link
For IOS users – Download link
Sandes App पर प्रोफाइल कैसे create करें ? Sandes App Full Settings In Hindi
अब जानते हैं कि sandes app पर अपना profile कैसे बनाये तो आइए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं।
1. इसको डाऊनलोड करने के बाद इनस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करना है और इसके बाद open के option पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपको एक pop-up आएगा जहाँ पर आपसे कुछ इस app का उपयोग करने के लिए कुछ permission को allow करना है। उस pop-up के ok पर क्लिक कर देना है।
2. जहाँ पर आपसे 5 permission मांगे जाएंगे उसको allow कर देना है। इतना करने के बाद आपको whatsapp की तरह रजिस्ट्रेशन करना है। आप चाहे तो मोबाइल नंबर या फिर ईमेल के जरिये रेजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
3. मान लीजिए कि आप मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और get otp के ऑप्शन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपके फोन पर एक otp आएगा उसको डाल दीजिए। जिसके बाद next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
ये भी पढ़ें:- Telegram से पैसे कमाने का सबसे तरीका यहाँ जानें।
4. इतना करने के बाद आपको अपना नाम भर देना है फिर next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको अपना gender सेलेक्ट कर लेना है और next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
5. फिर आपको profile picture को अपलोड करने के लिए clik here पर क्लिक करके अपना प्रोफाइल पिक्चर सेट कर लेना है। इतना करने के बाद आपसे location को शेयर करने के लिए कहा जायेगा आप अपने अनुसार सेट कर सकते हैं।
6. फिर आपसे contact को sync करने के लिए कहा जायेगा जिसे आपको sync कर देना है। इस तरह आपका sandes app का पूरा settings कंप्लीट हो गया है। इस तरह आप आप whatsapp की तरह ही इसको use कर सकते हैं।
Sandes App को कैसे use करें How To Use Sandes App In Hindi
अब आपको पूरी विस्तार से बताते हैं कि snades app को कैसे use करें? इसकी पूरी जानकारी के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो कीजिये।
इस app को काफी आसान बनाया गया है,जिसे कोई भी आसानी से चला सकता है। आपको नीचे के तरफ Chats, Groups, Contacts, Settings का option मिलेगा। किसी फ्रेंड्स के चैट करने के आपको नीले कलर के मार्क पर एक + का चिन्ह दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।
फिर आपको new group, new broadcast, new contact का ऑप्शन दिखाई देगा। आप जिससे मर्जी उस पर क्लिक करके चैटिंग कर सकते हैं।
आपके जानकारी के लिए बता दें कि Sandes app end-to-end encrypted है, जिससे आपका चैटिंग बिल्कुल सुरक्षित रहेगा और कोई भी third party आपके चैटिंग को नहीं देख सकता है, जो कि काफी अच्छी बात है।
ये भी पढ़ें:- Instagram से पैसे कमाने 5 सबसे आसान तरीके।
Sandes एप्प में आपको voice और video call करने का भी features मिलता है, जिसमें आप किसी से कॉल करके बात भी कर सकते हैं। इस app में आपको कोई भी audio, video या फोटोज शेयर करने के भी ऑप्शन मिलता है, जिसको आप whatsapp की तरह use कर सकते हैं।
Sandes app की विशेषतायें | Sandes App Features In Hindi
1. Message भेजते वक्त आप इसके letter को बोल्ड या इटैलिक कर सकते हैं। साथ में message का कलर भी अपने पसन्द का चुन सकते हैं। जो आदमी किसी को message भेज रहा है वो tags का भी इस्तेमाल कर सकता है।
2. इस app पर किया गया चैट end-to-end encrypted है। इस app का डिज़ाइन फोन के message app की तरह लगता है मगर इसके features बहुत ही लाजवाब है। इस app पर चैट और ग्रुप चैट के साथ-साथ ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का भी सिस्टम उपलब्ध है।
3. Auto delete टैग्स का इस्तेमाल करने पर message पढें जाने के ऑटोमैटिक डिलीट हो जाता है।
4. इसके साथ ही confidential और priority वाले टैग का इस्तेमाल करके आप उस मैसेज के अहमियत को भी बता सकते हैं।
5. Sandes app पर digilocker की भी सुविधा उपलब्ध है, जिसमें आप अपने किसी document को सीधे भेज सकते हैं।
Sandes app की क्यों जरूरत पड़ी?
पिछले महीने भारत सरकार ने whatsapp की नई policy पर चिंता जताई थी और कम्पनी को इन बदलाव को वापस लेने के लिए कहा था। सरकार ने whatsapp के ग्लोबल CEO से इस बात की details मांगी थी कि whatsapp भारतीय लोगों के किस तरह की जानकारी लेता है?
सरकार ने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि whatsapp की पॉलिसी अलग देशों के लिए अलग है जबकि भारत के लिए अलग है।
Sandes app का काम सरकारी कर्मचारियों के आधिकारिक बातों को सोशल मीडिया नेटवर्क और दूसरी रिस्क वाली जगहों से बचाकर रखना है। इस app का देखरेख NIC( National Informatics Center) कर रहा है। ये संस्था ministry of electronics and IT के अंदर काम करता है।
हम उम्मीद करते हैं कि हम आपकी सारी समस्याओं का हल कर पाये। फिर अगर आपको sandes app क्या है, इसको कैसे download और use करें, इसकी विशेषतायें इत्यादि से सम्बंधित और कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।।
ये भी पढ़ें:-● घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके।