श्रमिक कार्ड कैसे बनाये मोबाइल से | ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022 – How To Apply e Shram Card Online in hindi
बहुत सारे लोगों को मोबाइल से श्रमिक कार्ड बनाने में परेशानी हो रही है। बहुत सारे लोग खुद से बनाते हैं लेकिन वे कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे उनका बन नहीं पाता है। कुछ लोगों को अच्छे से नहीं पता है कि Mobile Se Shramik Card Kaise Banaye? ऐसे अगर आप जानना चाहते हैं कि घर बैठे मोबाइल से श्रमिक कार्ड कैसे बनाये तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ियेगा।
हम आपको इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जानकारी देंगे कि श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं, Mobile से Shramik card कैसे बनाये, घर बैठे श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं, Mobile se e shram card kaise banaye, E shram card mobile se kaise banaye?
अगर आप इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ लिए तो आप आसानी से किसी का E-shram Card बना सकते हैं। इसलिए आइये हम आपको पूरी विस्तार से बताते हैं कि Mobile se e shram card kaise banaye?
Mobile Se E Shram Card Kaise Banaye | मोबाइल से ई श्रमिक कार्ड कैसे बनायें?
सबसे पहले आपको बता दें कि Mobile से भी e shram card बनाना उतना ही आसान है जितना कि लैपटॉप या पीसी से। अगर आप किसी साइबर के दुकान पर जाकर श्रमिक कार्ड बनवाते हैं तो पैसे देने होंगे साथ ही किसी वजह से एक बार में नहीं बन पाया तो आपको कई बार दुकान का चक्कर लगाना पड़ सकता है।
इसलिए अगर आप खुद से e shram card बनाते हैं तो आपके पैसे भी बचेंगे और दुकान के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे। लेकिन कई सारे लोगों को अच्छे से इसके बारे में जानकारी नहीं होता है कि Mobile Se e Shram Card Ka Registration Kaise Kare?
श्रमिक कार्ड (e-Shram Card) बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents)
ई-श्रम बनाने से पहले हमारे लिए ये जान लेना बेहद जरूरी है कि e shram card बनाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए? वरना कई बार लोगों को जरूरी दस्तावेज नहीं होने के वजह से इनका e shram कार्ड या तो बन नहीं पाता है या फिर कैंसिल हो जाता है। इसलिए e shram card के लिए जरूरी दस्तावेज आपके पास जरूर होना चाहिए।
● आधार कार्ड
● मोबाइल नंबर (जो आधार से जुड़ा हो)
● बैंक का पासबुक
Mobile से e shram card बनाने से पहले अपने पास इन तीन documents को जरूर रखें। तभी आप आसानी से किसी का Mobile से e shram card बना सकते हैं। आपको बताते चलें कि इन तीनों डाक्यूमेंट्स के अलावा आदमी का भारत का निवासी होना बेहद जरूरी है।
ई-श्रमिक कार्ड की फीस कितनी है?
कुछ दुकानदार बहुत सारे लोगों से श्रमिक कार्ड बनाने के लिए 200 से 300 रुपये चार्ज ले रहे हैं। वहीं पर कुछ दुकान अनजान लोगों से 100 रुपये से फीस ले रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि सरकार ने श्रमिक कार्ड बनाने के लिए एक भी रुपये फीस नहीं लेती है। यह योजना बिल्कुल फ्री है।
इसलिए अगर आप ये सोचकर e shram card नहीं बना रहे हैं कि पैसे खर्च करने होंगे तो कृप्या करके आप अपने mobile से बना लें। आपको एक भी पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। अब आप कहेंगे कि श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे बनाये तो हम आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी दे ही रहे हैं। बस इसमें बताये गए एक-एक स्टेप्स को फॉलो कीजिये आपका फ्री में e shram card बन जायेगा।
श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे बनाये (Mobile Se e Shram Card Kaise Banaye in Hindi)
Shramik Card Kaise Banaye Mobile Se |
मोबाइल से e shram card बनाना बहुत ही आसान प्रक्रिया है। इसे कोई भी बना सकता है। अगर आपके पास आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और बैंक एकाउंट नम्बर है तो आप एक मिनट में mobile से e shram card बना सकते हैं।
आइये घर बैठे श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से सम्बंधित हर एक स्टेप को एक-एक कर जानते हैं।
● सबसे पहले आपको e shram card के Official Website http://eshram.gov.in/home पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद आपके सामने इस तरह का इंटरफ़ेस खुलकर आएगा।
● यहाँ आपको REGISTER on e-Shram पर क्लिक कर देना है।
● जिसके बाद Self Registration लिखा हुआ दिखाई देगा। उसके ठीक नीचे फॉर्म में आपको अपना आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल का नम्बर डालना है।
● इसके ठीक नीचे Captcha दिखाई देगा उसको डालकर नीचे Send OTP पर क्लीक कर देना है।
● जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा। उस ओटीपी को डालकर वेरीफाई कर लेना है।
● इसके बाद आधार कार्ड का नम्बर डालकर Captcha भर देना है। फिर i agree पर क्लिक कर Submit पर क्लिक कर देना है।
● इतना करने के बाद दुबारा आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको डालकर Validate पर क्लिक कर देना है।
● इसके बाद आपके सामने आपकी आधार से जुड़ी पूरी डिटेल्स आ जायेगी। यहाँ आपको कुछ नहीं करना है बस सबसे नीचे आकर continue to other details पर क्लिक कर देना है।
इतना करते ही आपके सामने e Shram Card Registration Form खुल जाएगा। यहाँ आपसे कुछ इस तरह की डिटेल्स मांगी जाएगी। आइये इसके बारे में Step By Step जानते हैं।
श्रमिक कार्ड मोबाइल से ऑनलाइन कैसे करें?
1. Personal Information (व्यक्तिगत जानकारी)
Personal Information में आपको अपनी वैवाहिक स्थिति, पिता का नाम, अपना Category (SC, ST, OBC, General) डालना है। अगर आपको अपना ब्लड ग्रुप पता है तो उसको भी डाल सकते हैं वरना उसको ऐसे ही छोड़ दें।
इसके ठीक नीचे Nominee Details डालना है। आप जिसको भी Nominee रखना चाहते हैं उसका नाम, जन्मतिथि, लिंग (Gender), नॉमिनी का आपसे सम्बंध डालकर Save & Continue पर क्लिक कर देना है।
2. Address (पता)
यहाँ आपको अपना adress भरना होगा। Adress में आपको अपना राज्य, जिला सेलेक्ट कर लेना है। नीचे State specific id दिखाई देगा उसमें कुछ भी भरने की जरूरत नहीं है।
इसके ठीक नीचे Current adress में डालना है। अगर आप गांव में रहते हैं तो Rural सेलेक्ट कर लें और शहर में रहते हैं तो Urban पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपको अपना गृह संख्या, गांव का नाम, राज्य, जिला और पिन कोड नम्बर डालकर Staying at current location में आप जितने समय से उस जगह पर रह रहे हैं उतना डाल डालकर Save & Continue पर क्लिक कर देना है।
3. Education Qualification (शैक्षिक योग्यता)
यहाँ आप कितना पढ़े लिखे उसकी जानकारी देनी है। अगर आपके पास कोई डिग्री है तो उसको uplod file पर क्लिक करके अपलोड भी कर सकते हैं अन्यथा उसको ऐसे ही छोड़ दें। इसके ठीक नीचे आपकी महीने की कमाई कितनी है उस हिसाब से अगर 10 हजार से कम कमाते हैं तो >10000 पर क्लिक कर दें। इसके बाद Save & Continue पर क्लिक कर दें।
4. Occupation & Skills (आप जो करते हैं उसकी जानकारी)
यहीं पर अधिकांश लोग गलती करते हैं। इसलिए यहाँ जरूर ध्यान दीजियेगा। यहाँ आप जो भी काम करते हैं उसकी जानकारी देनी होगी। आप कितने दिन से उस काम को कर रहे हैं उसको भर दें। इसके बाद नीचे आपको How did you acquire skills का ऑप्शन दिखाई देगा। उसके सामने क्लिक करेंगे तो आपको इस तरह के दो ऑप्शन दिखाई देगा।
Choose anyone |
अगर आप कहीं से उस skill को सीखें हैं तो ऊपर वाले पर क्लिक कर दें और अगर खुद से उस काम को करना सीखें हैं तो नीचे वाले पर क्लिक कर दें। इसके बाद Sub skills में self learning पर क्लिक कर देना है। इसके नीचे वाले पर दूसरे वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है। इसके बाद Save & Continue पर क्लिक कर देना है।
5. Bank Details (बैंक जानकारी)
यहाँ आपको अपना खाता संख्या, IFSC Code, खाताधारक का नाम, बैंक का नाम इत्यादि डालकर Save & Continue पर क्लिक कर दें।
इसके बाद आपने जितनी भी जानकारी भरी है पूरा registration form आपके सामने आ जायेगा। आप एक बार अच्छे से जो जानकारी भरे हैं उसको देख लें। अगर कुछ गलत भरे हैं तो उसको सही करें। सभी जानकारी सही है तो i undertake पर क्लिक करके submit पर क्लिक कर दें। जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर एक एक ओटीपी आएगा उसे डालकर verify पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद नीचे submit के बटन पर क्लिक करना है। इतना करते ही आपका श्रमिक कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा। आपने देखा कि इस पोस्ट के माध्यम से कितनी से घर बैठे मोबाइल से e shram card बनाया जा सकता है।
E Shram card download करने के लिए आपको ऊपर ही Download UAN Card के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इस पर क्लिक करते ही आपका e shram card download हो जाएगा। अगर आप उसका प्रिंट निकलवाना चाहते हैं तो किसी भी दुकान पर जाकर निकलवा सकते हैं। वरना आप कभी भी बाद निकलवा सकते हैं।
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हमें पूरी उम्मीद है कि आपका मोबाइल से ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाये (Mobile se e shram card kaise banaye) से सम्बंधित सारी समस्याएं दूर हो गई होगी। फिर भी अगर आपको Mobile se shram card बनाने में कोई दिक्कत हो रही है तो कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं। आपकी सहायता तुरंत की जाएगी।
FAQ : Mobile Se Shramik Card Kaise Banaye
ई-श्रमिक कार्ड कौन नहीं बनवा सकता है?
वैसे लोग जो असंगठित मजदूर के श्रेणी में नहीं आते हैं वे लोग श्रमिक कार्ड नहीं बना सकते हैं। जैसे:- डॉक्टर, इंजीनियर, सरकारी नौकरी या फिर ESIC और EPFO के सदस्य ई श्रम कार्ड को नहीं बनवा सकते हैं।
ई-श्रमिक कार्ड कैसे बनाया जाता है?
ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाया जाता है इसकी पूरी जानकारी ऊपर दी गयी है। आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेंगे तो सिर्फ मोबाइल से e shram card बना सकते हैं।
ई श्रमिक कार्ड बनने के बाद क्या करे?
ई श्रमिक कार्ड बनने के बाद आपको कुछ नहीं करना है। इसके बनने के बाद सरकार के तरफ से जो भी योजना आएगी उसका लाभ मिलता रहेगा। जैसे ई श्रमिक कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री श्रम मानधन योेजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना इत्यादि की सुविधा मिलेगी।
● प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ कैसे लें?
● कम ब्याज पर प्रधानमंत्री एजुकेशन लोन कैसे लें?
● सबसे बढ़िया हेल्थ इंश्योरेंस कैसे लें?
● स्टेट बैंक से 20 लाख का लोन कैसे लें?
Mobile से ई श्रमिक कार्ड कैसे निकाले?
मोबाइल से e shram कार्ड निकालने के लिए आपको Download UAN Card पर क्लिक करना है। इसके बाद आप आसानी से ई श्रमिक कार्ड निकाल सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।
श्रमिक कार्ड की वेबसाइट कौन सी है?
अगर आप श्रमिक कार्ड बनाना चाहते हैं या फिर इससे सम्बंधित कुछ भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके ऑफिसियल वेबसाइट http://eshram.gov.in/home से प्राप्त कर सकते हैं।