Umran Malik Biography | उमरान मलिक कौन है जो बल्लेबाजों का सिरदर्द बन गया है

उमरान मलिक का जीवन परिचय, नेट वर्थ, परिवार, करियर | Umran Malik Biography Wikipedia, Bowling Speed In Hindi

 

आईपीएल 2021 का दूसरा संस्करण शुरू हुआ तो सभी इस बात के लिए चिंतित थे कि कहीं इस बार भी कोरोना का खतरा न बढ़ जाये। आईपीएल शुरू तो हुआ लेकिन हैदराबाद के स्टार तेज गेंदबाज टी नटराजन शुरुआत में ही कोरोना संक्रमित हो गए।

 

जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद को एक ऐसे गेंदबाज की तलाश थी जो नटराजन जैसे बेहतरीन गेंदबाज का स्थान ले सके। टीम ने उनके स्थान पर अपने नेट गेंदबाज और जम्मू कश्मीर के स्टार प्लेयर उमरान मलिक को टीम में शामिल किया।

 

लेकिन जब इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी करना शुरू किया तो सभी क्रिकेट एक्सपर्ट ने दांतो तले अंगुली दबा लिए। उमरान ने ऐसी तूफानी गति से गेंदबाजी करना शुरू किया कि सबकी नजर तो बस इस खिलाड़ी पर ही टिक गई।

 

153 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से सनसनाती गेंद डालकर सबको अपना दीवाना बना लिया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये खूंखार तेज गेंदबाज उमरान मलिक कौन है? जिसके आईपीएल में पर्दापण करने के साथ ही विरोधी बल्लेबाजों में दहशत का माहौल है।

 

तो आइए उमरान मलिक की जीवनी के बारे में पूरी विस्तार से जानते हैं।

 

उमरान मलिक कौन है (Who Is Umran Malik In Hindi)

Umran malik biography in hindi, who is umran malik
Umran Malik Biography

उमरान मलिक जम्मू कश्मीर में जन्में एक तेज गेंदबाज है, जिन्होंने आईपीएल में बतौर भारतीय गेंदबाज 153 किमी/घंटा के रफ्तार से सबसे तेज गेंद डालकर इतिहास रच दिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड मोहम्मद सिराज के नाम था।

 

सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार गेंदबाज टी नटराजन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इनको नेट गेंदबाज से टीम में शामिल कर लिया गया था। लेकिन इनको आईपीएल में पहला मैच 3 अक्टूबर को हुए कोलकता नाईटराइडर्स के खिलाफ खेलने का मौका मिला।

 

भले ही हैदराबाद ये मैच हार गया हो लेकिन जिस खिलाड़ी ने सभी का दिल जीत लिया वो थे उमरान मलिक। जिसने भी इनकी गेंदबाजी देखी सब इनके दीवाने बन गए। मलिक ने इस मैच में कुल 4 ओवर डाले और 27 रन दिए पर कोई विकेट नहीं मिला। लेकिन अपने दनदनाती गेंद से सभी को रोमांचित कर दिया और अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों में खौफ पैदा कर दिया।

 

ये भी पढ़ें:- मार्गरेट फुल्टन कौन थी जिनको google ने Doodle बनाकर सम्मानित किया है?

 

इस गेंदबाज के प्रतिभा को सबसे पहले इरफान पठान ने पहचाना था और तभी उनको लगने लगा था कि भारतीय टीम को एक जबरदस्त गेंदबाज मिलने वाला है। इरफान पठान ने इस खिलाड़ी के गेंदबाजी कई गुर सिखाए और इनके एक्शन से लेकर जम्प तक कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

 

उमरान मलिक ने इसी साल लिस्ट ए मैच में बंगाल के खिलाफ पर्दापण किया था और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टी20 फॉरमेट में रेलवे के खिलाफ पर्दापण किया था, जिसमें इन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।

 

केकेआर के खिलाफ आईपीएल में खेलने के साथ ही उमरान जम्मू कश्मीर के 5वें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में हिस्सा लिया हो।

 

केकेआर के खिलाफ इनको संदीप शर्मा के जगह पर खेलने का मौका मिला और अपने पहले ही मैच में ऐसा छाप छोड़ा कि सब इनके गेंदबाजी के प्रशंसक बन गए। इनके तूफानी गेंदबाजी ने सभी क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान खींचा।

 

इनके गेंदबाजी को देखते हुए कई सारे क्रिकेट एक्सपर्ट अभी से कहने लगे हैं कि अगले आईपीएल नीलामी में इस खिलाड़ी की नीलामी करोड़ों में होने वाली है।

 

Umran Malik Bio, Wiki, Age, Height, Girlfriend, Religion, IPL Price

 

पूरा नाम: उमरान मलिक

निकनेम: मलिक

जन्म/ Date Of Birth: 22 नवंबर 1999

जन्मस्थान: श्रीनगर, जम्मू कश्मीर

उम्र/ Age: 21 वर्ष

हाइट/ Height: N/A

प्रोफेशन: क्रिकेटर

बैटिंग: दांये हाथ के बल्लेबाज

गेंदबाजी: दांये हाथ के तेज गेंदबाज

घरेलू टीम: जम्मू-कश्मीर

आईपीएल टीम: सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल प्राइस: N/A

जाति/ Caste: मुस्लिम

धर्म/ Religion: इस्लाम

गर्लफ्रैंड: N/A

नेट वर्थ: N/A

Bowling Speed: 153 Km/h

राष्ट्रियता: भारतीय

 

हम सभी को उम्मीद है कि उमरान मलिक आने वाले समय में ऐसे ही धारदार गेंदबाजी से अपनी छाप छोड़ते रहेंगे और जल्द ही भारतीय टीम का हिस्सा बनकर देश का नेतृत्व करेंगे।

 

दोस्तों, आपको उमरान मलिक की जीवनी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइए और साथ ही आपको अगला Biography किस शख्स का चाहिए कमेंट बॉक्स में लिखना न भूलियेगा।

ये भी पढ़ें:-

तूफानी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर का जीवन परिचय।

हार्दिक पांड्या का जीवन परिचय।

अर्जुन तेंदुलकर का जीवन परिचय।

Share this article on

Leave a Comment