Mukesh Chaudhary Cricketer Biography, Wikipedia in Hindi | मुकेश चौधरी की जीवनी

मुकेश चौधरी की जीवनी, विकिपीडिया, उम्र,नेट वर्थ, गर्लफ्रैंड, बोलिंग स्पीड (Mukesh Chaudhry Cricketer Biography, Wiki, Age, Net Worth, Family, Bowling Speed)

 

अगर आप आईपीएल देखना पसंद करते हैं तो आप Mukesh Chaudhary का नाम जरूर सुने होंगे। लेकिन मुकेश चौधरी की जीवनी के बारे में पूरी विस्तार से नहीं जानते हैं। पिछले कुछ दिनों में यह नाम काफी तेजी से वायरल हो रहा है। होगा भी क्यों नहीं अचानक से पहले ही आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स जैसी सफल टीम के खिलाफ खेलने का मौका मिल जाये तो लोग चर्चा तो करेंगे ही।

 

IPL 2022 के 7वें मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ टॉस हारने के बाद जब चेन्नई सुपरकिंग्स का प्लेइंग इलेवन सबके सामने आया हर कोई चौंक गया। चेन्नई ने अपने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए। मोईन अली, ड्वेन प्रेटोरियस और मुकेश चौधरी। मोईन अली और ड्वेन प्रेटोरियस के बारे में तो सभी लोग जानते हैं लेकिन एक नाम जो सबसे हैरानी वाला था मुकेश चौधरी का।

 

हर कोई मुकेश का नाम सुनकर हैरान रह गया है कि आखिर कौन है मुकेश चौधरी। फैंस इनके बारे में जानने के लिए बेचैन हो गए कि आखिर कौन है ये खिलाड़ी जिसपर चेन्नई ने इतना भरोसा जताया है?

 

लेकिन बहुत कम लोग ही Mukesh Chaudhary के रियल जीवन के बारे में जानते होंगे। ऐसे में अगर आप Mukesh Choudhary Biography in Hindi के बारे में पूरी विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

 

Who is Mukesh Chaudhary in Hindi – मुकेश चौधरी (क्रिकेटर) कौन है?

 

मुकेश चौधरी राजस्थान के भीलवाड़ा में जन्में एक मध्यम गति के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है। घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के तरफ से खेलने वाले मुकेश को भी नहीं पता था कि उनका सेलेक्शन इतना जल्दी आईपीएल टीम में हो जाएगा।

 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पिछले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के विजेता बनने में मुकेश काफी बड़ी भूमिका निभाई थी। आप ये जानकर हैरान रह गए। लेकिन ये सच है। ये बात खुद सीएसके के टीम मैनेजमेंट ने बताई है। मुकेश चौधरी पिछले आईपीएल सीजन में चेन्नई के नेट गेंदबाज थे। नेट पर गेंदबाजी के दौरान मुकेश के रफ्तार ने महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी को काफी प्रभावित किया था।

 

इन्होंने अपने शानदार लाइन लेंथ और रफ्तार से नेट गेंदबाजी के दौरान सीएसके के सभी खिलाड़ियों को काफी परेशान किया था। इसी के चलते इस बार चेन्नई ने IPL 2022 के Mega Auction में अपने टीम में शामिल किया।

ये भी पढ़ें:-● फ्री में आईपीएल मैच कैसे देखें?

आईपीएल से पैसे कैसे कमाए?

आज का मैच कौन जीतेगा?

फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप

 

Mukesh Chaudhary Bio, Wiki, Age, Date Of Birth, Religion, Cast, Family

 

Mukesh chaudhary biography in hindi
Mukesh Chaudhary Biography
पूरा नाममुकेश चौधरी
निकनेममुकेश
जन्म16 अगस्त 1996
जन्मस्थानभीलवाड़ा, राजस्थान
उम्र (Age)25 वर्ष
धर्म (Religion)हिंदू
प्रोफेशनक्रिकेटर
भूमिकाबाएं हाथ के तेज गेंदबाज
घरेलू टीममहाराष्ट्र
आईपीएल टीमचेन्नई सुपरकिंग्स
हाइट (Height)5 फिट 7 इंच
वजन (Weight)67 किलोग्राम
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
गर्लफ्रैंडN/A
पिता का नामN/A
राष्ट्रीयताभारतीय

 

मुकेश चौधरी का करियर – Mukesh Chaudhry Complete Career Details in Hindi

 

मुकेश के करियर में डेब्यू रणजी ट्रॉफी के सीजन 2017-18 में हुई थी। तब इनको महाराष्ट्र टीम में शामिल किया गया था। इसके बाद 2019-20 के सीजन में विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र टीम के तरफ से ही अपने लिस्ट ए करियर की शुरुआत किया।

 

फिर 8 नवंबर 2019 को मुकेश सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से टी20 करियर की शुरुआत की। मुकेश चौधरी की ताकत स्विंग गेंदबाजी के अलावा अच्छी रफ्तार भी है। 25 वर्षीय मुकेश ने महाराष्ट्र के तरफ से 13 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। जिनमें 13 मैचों में 33.44 के बेहतरीन औसत से 38 विकेट हासिल किए हैं। वहीं लिस्ट ए करियर की बात किया जाए तो इन्होंने अभी तक कुल 12 मैच खेले हैं, जिनमें 37.88 के औसत से 17 विकेट हासिल किए हैं। वहीं टी20 मैचों में 12 मुकाबले खेले हैं जिनमें 16 विकेट हासिल किए हैं।

 

आपको बता दें कि मुकेश को लोग मुकेश चौधरी ट्राफी में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद जानने लगे थे। जिनमें ये टी20 मैचों में 6.66 के इकोनॉमी रेट से 5 विकेट हासिल किए थे। चेन्नई सुपरकिंग्स जैसे टीम में इतना जल्दी मौका मिलने का सबसे बड़ा कारण है इनका बांये हाथ का गेंदबाज होना।

 

अभी तक सीएसके टीम में बाएं हाथ के कोई गेंदबाज नहीं है। बाएं हाथ के गेंदबाज होने के साथ साथ इनकी गेंदबाजी स्पीड भी गजब की है। शायद इसीलिए इनको इतना जल्दी मौका दिया गया। घरेलु क्रिकेट में महाराष्ट्र की टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन का परिणाम चेन्नई सुपरकिंग्स जैसी टीम में इतना जल्दी स्थान मिल पाया है। अब आगे अपने करियर को मुकेश कहाँ तक ले जा पाते हैं ये देखने वाली बात होगी।

 

Mukesh Chaudhary IPL 2022 Mega Auction Price

 

आईपीएल 2022के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुकेश चौधरी को इनके बेस प्राइस पर ही खरीद लिया था।चेन्नई ने इनके बेस प्राइस 20 लाख में अपने टीम में शामिल कर लिया था।

 

Mukesh Chaudhary Net Worth

 

मुकेश चौधरी के नेट वर्थ के बारे में अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं है। लेकिन आईपीएल नीलामी को देखते हुए 20 लाख है। इसके अलावा इनकी पूरी नेट वर्थ 2 मिलियन डॉलर के आसपास है।

 

Mukesh Choudhary IPL Debut

 

मुकेश ने आईपीएल में डेब्यू लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ 31 मार्च 2022 को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में किया था। अब देखने वाली बात होगी कि मुकेश आईपीएल में किस तरह से प्रदर्शन कर पाते हैं और क्रिकेट फैंस पर किस तरह से अपनी छाप छोड़ पाते हैं।

 

आपको क्या लगता है कि मुकेश चौधरी का करियर कहाँ तक जाएगा और क्या आने वाले दिनों में भारतीय टीम के स्टार प्लेयर बन पाएंगे, कमेंट करके जरूर बताये। साथ ही अगर आपको मुकेश चौधरी क्रिकेटर की जीवनी (Mukesh Chaudhary Cricketer Biography in Hindi) पसंद आया हो तो शेयर जरूर करें धन्यवाद।

Share this article on

Leave a Comment