वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी का जीवन परिचय | VR Chaudhari Biography, Wikipedia, Salary, Cast, Wife, Son, Career In Hindi
आज हम जिस शख्स के बारे में जानने वाले हैं उनके कंधे पर न सिर्फ अपना महत्वपूर्ण पद संभालने की जिम्मेदारी होगी, बल्कि देश की सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने की भी बड़ी जिम्मेदारी होगी।
जी हम बात कर रहे हैं भारत के नए वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी के बारे में। आखिर वीआर चौधरी कौन है जिनको देश के इतने बड़े पद पर तैनात किया गया है? अगर आप भी वीआर चौधरी की जीवनी के बारे में एक-एक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस article को अंत तक जरूर पढ़ियेगा।
इस पोस्ट में आपको भारत के नए वायुसेना प्रमुख V.R. Chaudhari के जीवन से जुड़े हर एक तथ्य को बताया जाएगा। तो आइए V.R. Chaudhari Biography In Hindi के बारे में पूरी विस्तार से जानते हैं।
एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी कौन है (Who Is VR Chaudhari In Hindi)
वीआर चौधरी को इसी वर्ष जून 2021 में पूर्व एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा के बाद इंडियन एयरफोर्स का वाईस चीफ नियुक्त किया गया था। चौधरी जी वायुसेना प्रमुख बनने से पहले उन्होंने भारतीय वायुसेना के Western Air Command (WAC के कमांडर-इन-चीफ के रूप में कार्य किया था।
आपको बता दें कि यह क्षेत्र सुरक्षा के दृष्टि से लद्दाख के साथ-साथ उत्तर भारत के कई हिस्सों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
अति संवेदनशील क्षेत्र में भी इनके विशिष्ट कार्य को देखते हुए भारत सरकार ने वीआर चौधरी को देश के 27वें वायुसेना प्रमुख (Air Force Chief) के रूप में नियुक्त कर दिया है।
आपको बता दें कि 30 सितंबर 2021 को वायुसेना प्रमुख आर के एस भदौरिया के सेवानिवृत्ति के बाद वीआर चौधरी देश के 27वें एयर चीफ का कमान संभालें। इनकी गिनती देश के तेज तर्रार वायुसेना अफसरों में होती है।
इन्होंने इतने ऊंचे पद पर पहुँचने से पहले भारतीय वायुसेना में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवा दे चुके हैं। एयर चीफ चौधरी जी ने इससे पहले एक फ्रंटलाइन फाइटर स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर और फ्रंटलाइन फाइटर बेस का कमान भी सफलतापूर्वक संभाल चुके हैं।
V.R. Chaudhari Educational Qualification (वीआर चौधरी की शिक्षा)
इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई BHEL Higher Secondary School, Ramachandrapuram, Hyderabad से पूरी की है। इसके बाद चौधरी ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) से शिक्षा हासिल की है। इन्होंने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज से भी स्नातक भी किया है।
Vivek Ram (VR) Chaudhari Family | वीआर चौधरी का परिवार
भारतीय वायुसेना के नए प्रमुख वीआर चौधरी के पत्नी का नाम नीता चौधरी है। इनके दो बेटे भी है।
ये भी पढ़ें:-● सीबीआई चीफ सुबोध कुमार जायसवाल का जीवन परिचय।
● पटना वाले खान सर का जीवन परिचय।
● युवा नेता राघव चड्ढा का जीवन परिचय।
● प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय।
वीआर चौधरी की जीवनी | VR Chaudhari Air Chief Bio, Wiki, Personal Details, Age, Net Worth
![]() |
VR Chaudhari Biography in Hindi |
पूरा नाम: विवेक राम चौधरी
निकनेम: वीआर. चौधरी
जन्म/ Date Of Birth: 1964-65
जन्मस्थान: N/A
होमटाउन: N/A
उम्र/ Age: 57 वर्ष
प्रोफेशन: भारतीय वायुसेना
पद/ Rank: 27वें वायुसेना प्रमुख
सेवा का वर्ष: 29 दिसंबर 1982
यूनिट: 28 स्क्वाड्रन
सर्विस नम्बर: 16978
नेट वर्थ: N/A
राष्ट्रियता: भारतीय
वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी का करियर | Air Chief VR Chaudhari Success Story In Hindi
वायुसेना प्रमुख चौधरी को 29 दिसंबर 1982 को भारतीय वायुसेना की फाइटर स्क्वाड्रन में शामिल किया गया था। अपने 38 वर्षों के विशिष्ट करियर में चौधरी ने भारतीय वायुसेना के अलग-अलग तरह के लड़ाकू विमानों को उड़ाए हैं।
जिनमें मिग-21, मिग-23 एमएफ, मिग 29 और सुखोई-30 एमकेआई जैसे लड़ाकू विमानों को चलाने का अनुभव प्राप्त है। इस दौरान इन्होंने 3800 से भी अधिक घंटे फाइटर प्लेन के उड़ान में बिताए हैं।
इन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान वायु सेना के कुछ बेहद अहम मिशन का हिस्सा रहे हैं। इनमें मुख्य रूप से ऑपरेशन मेघदूत और ऑपरेशन सफेद सागर शामिल हैं।
एयर चीफ चौधरी 1984 में पाकिस्तान के खिलाफ चले मेघदूत ऑपेरशन का हिस्सा थे। इसके अलावा 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान ऑपरेशन सफेद सागर में वायुसेना ने अहम भूमिका निभाई थी। वायुसेना के इस ऑपरेशन में वीआर चौधरी की बहुत बड़ी भूमिका रही थी।
विवेक राम चौधरी को इसके अलावा कई अलावा कई पदों पर भी काम करने का अनुभव प्राप्त है। ये मिग-29 स्क्वाड्रन की कमान, फॉरवर्ड बेस की कमान और इसके बाद वायु सेना स्टेशन पुणे की कमान सहित कई चुनौती भरी फील्ड पोजिशन में काम कर चुके हैं।
इन सबके अलावा DSCC वेलिंगटन के साथ-साथ लुसाका, जाम्बिया में DSCSC प्रशिक्षक के रूप में भी इनको काम करने का अनुभव प्राप्त है। चौधरी एयर फोर्स स्टेशन श्रीनगर में Cheif Operation Officer का पद संभाल चुके हैं।
एयर चीफ विवेक राम चौधरी इसके अलावा असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ (Personal Officer), वायु सेना मुख्यालय, वायु सेना भवन, नई दिल्ली में उप वायु सेनाध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवा दे चुके हैं।
इसके बाद वीआर चौधरी ने अक्टूबर 2019 से जुलाई 2020 तक पूर्वी वायु कमान के सीनियर एयर स्टाफ ऑफिसर के रूप में भी काम कर चुके हैं। राफेल डील में भी इनकी बड़ी भूमिका रही है।
इतने प्रमुख पदों पर काम करने बाद 30 सितंबर 2021 को एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया के रिटायर हो जाने के बाद विवेक राम चौधरी देश के 27वें वायुसेना प्रमुख का पद संभाला।
V.R. Chaudhari Honours & Awards
एयर चीफ वीआर चौधरी को वायुसेना में असीमित योगदान देने के लिए के 2004 में वायु सेना मेडल, 2015 में अति विशिष्ट सेवा पदक और 2021 में परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है।
हमें उम्मीद है कि आपको भारत के नए वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी की जीवनी काफी पसंद आयी होगी। अगर आपको VR Chaudhari Biography In Hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें धन्यवाद।।
ये भी पढ़े:-
● न्यूज़ रिपोर्टर मनीष कश्यप का जीवन परिचय।